भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आने वाली फिल्म ‘राजा जानी’ का एक गाना रिलीज हो चुका है. भोजपुरी गाना ‘अंखियां लड़ल जबसे’ यूट्यूब पर आने के बाद ही सनसनी मचाना शुरू कर दिया. सिर्फ 24 घंटे के भीतर 5 लाख से ज्यादा बार यह वीडियो देखा जा चुका है और अभी भी इसकी रफ्तार जारी है. भोजपुरी फिल्म ‘राजा जानी’ में खेसारी लाल यादव मुख्य भूमिका में हैं और उनके अपोजिट रोल में भोजपुरी एक्ट्रेस प्रीति बिस्वास दिखाई दे रही हैं. भोजपुरी की यह जोड़ी इंटरनेट पर काफी कमाल दिखा रही है और इस फिल्म का ट्रेलर भी काफी पसंद आया था.
फिल्म के इस गाने के अलावा ‘ऐ राजा जानी हमरा चढ़ल जवानी…’ और ‘वीडियो कैमरा वाला…’ भी जल्द ही रिलीज हो सकता है. वेव म्यूजिक पर रिलीज किए गये फिल्म का ट्रेलर लोगों का काफी पसंद आया. यूट्यूब पर रिलीज हुए ट्रेलर को अब तक 45 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव ने अपने फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है. वह कई जगहों पर तो अपनी बॉडी दिखाते हुए भी नजर आये.
4 मिनट से ज्यादा समय का ट्रेलर दमदार कहानी बयान करती है. इस फिल्म में खेसारी लाल और प्रीति के अलावा देबोस्मिता, आनंद मोहन, गोपाल रॉय, संजय महानंद, नीलम और देव सिंह भी अन्य स्टार कास्ट हैं. इस फिल्म के राइटर मनोज कुशवाहा हैं.
फिल्म ‘राजा जानी’ के लिरिक्स प्यारेलाल, आजाद सिंह, श्याम देहाती हैं. फिल्म को लाल बाबू पंडित डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि प्रोड्यूसर सुरेंद्र प्रसाद है. म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा और डांस मास्टर कनु मुखर्जी हैं. यह फिल्म 13 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…