Connect with us

featured

बिल्थरारोड-राज्यसभा सांसद ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से की मुलाक़ात, मधुबन ढाला पर ओवरब्रिज बनाने की मांग

Published

on

बिल्थरारोड डेस्क :  बलिया के विकास के लिए राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर भी आगे आए हैं। उन्होंने बिल्थरारोड में मधुबन रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव से मुलाकात की।

दिल्ली में हुई इस मुलाकात में सांसद ने अपनी मांग को बोर्ड के चेयरमैन के समक्ष एक पत्र ज़रिए रखा। पत्र में उन्होंने बताया कि मधुबन रेलवे ढाला पर चार पहिया वाहनों के आवागमन का काफी लोड है। यहां से डबल रेल लाईन भी जानी है। यहां से लंबी दूरी कोलकोता, मुंबई, नई दिल्ली, वाराणसी, गोरखपुर व लखनऊ की ट्रेनों भी गुज़रती हैं।

विज्ञापन

ऐसे में किसी तरह का हादसा न हो इसके लिए ओवरब्रिज का निर्माण बेहद ज़रूरी है।
सांसद के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने पत्र को स्वीकार कर उनकी मांग को पूरी करने का आश्वासन दिया है। अब इस दिशा में विधिक कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही मधुबन रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरु होगा।

इससे पहले बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भी बलियावासियों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) से मुलाकात कर अपनी कई मांगों को रखा था। उनकी प्रमुख मांग थी कि बलिया के लिए नई ट्रेन चलाया जाए, किसानों के लिए वाया बलिया दिल्ली से कोलकाता तक ट्रेन चलाई जाए और लॉकडाउन के कारण बंद की गई सारनाथ एक्सप्रेस को फिर से शुरु किया जाए।

इसके अलावा उन्होंने बलिया से सप्ताह में 3 दिन चलने वाली नई ट्रेन को 6 दिन चलाए जाने और उनके लोकसभा क्षेत्र के किसी भी स्टेशन को हाल्ट में न बदले जाने की मांग भी रखी थी। उनकी इन तमाम मांगों को बोर्ड ने स्वीकार भी किया है।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

बलिया के फेफना तिराहे के पास खुली डिजिटल लाइब्रेरी, मिलेंगी विशेष सुविधाएं

Published

on

बलिया के फेफना तिराहा से 500 मीटर रसड़ा रोड़ वोडाफोन टावर के सामने बाबा विश्वनाथ डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है। इस लाइब्रेरी में कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी, खासतौर पर लड़कियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

इस लाइब्रेरी में शांत वातावरण, हाई स्पीड वाई-फाई सेवा, पूर्णतया वातानुकूलित, शुद्ध पेयजल की सुविधा, पार्किंग सुविधा, सीसीटीवी कैमरे की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्रत्येक दिन अख़बार भी पढ़ने दिया जाएगा। सेपरेट स्वच्छ वॉशरूम और टायलेट की सुविधा मिलेगी। यहां अनुशासनात्मक परिसर मिलेगा, जिससे पढ़ने में आसानी होगी।

इस लाइब्रेरी में प्रवेश लेने के लिए प्रोफेसर चंदन चौरसिया (मोबाइल नंबर- 8798946155) और पवन चौरसिया (7800921043) से संपर्क किया जा सकता है।

 

Continue Reading

featured

बलिया डीएम ने किया होम्योपैथिक चिकित्सालयों का निरीक्षण किया, 29 डॉक्टर मिले गैरहाजिर, सभी का वेतन रोका गया

Published

on

बलिया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय के अलावा जनपद के 27 होम्योपैथिक चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण कराया, जिसमें 29 चिकित्सक अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी में सभी ग़ैरहाजिर चिकित्सकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुए जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि सबका स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी आख्या सहित सीडीओ को उपलब्ध कराएं।

सभी एसडीएम और खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से यह निरीक्षण अभियान चलाकर कराया गया। इस दौरान जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा सुरेश गोंड के अलावा राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. लिली मुनींद्र व डा मनु अनुपस्थित मिले। इसके अलावा जो चिकित्साधिकारी अनुपस्थित थे, उनमें राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय रेपुरा में चिकित्साधिकारी डॉ उपेंद्र सिंह, सीता कुंड में डॉ रामबचन, रसड़ा में डॉ लाल बहादुर, सिकंदरपुर में सुनील कुमार वर्मा, काजीपुर में डॉ नवनीता सिंह, बांसडीह में शिवकुमार सिंह, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय शेर पर डॉ आलोक त्रिपाठी, प्रधानपुर में डॉ बृजेश कुमार भारती गैरहाजिर मिले।

शाह मोहम्मदपुर में डॉ दयाशंकर, सूर्यपुरा में डा संजय कुमार, ससना बहादुरपुर में डॉ रुबी गुप्ता, पड़री में डॉ राजकुमार, सरयाडीह भगत में डॉ नरेंद्र कुमार, डुमरी में डॉ सुशील प्रकाश सागर, उजियार में डॉ पुनीता राय, टुटवरी में डॉ कनक, लालगंज में शैलेंद्र कुमार शर्मा, खरुआव में आशुतोष यादव, उधरन गजियापुर में डॉ लाल सिंह, जमीन सिसौंड में डॉ नीलम कुमार, बहुताचक में डॉ राजमणि, पचखोरा में डॉ चंद्रिका धर, दुगाईपट्टी में डॉ राधावती यादव, बड़ागांव में डॉ प्रदीप कुमार यादव, मानिकपुर में उदयराज व शंकरपुर अस्पताल पर दिव्या राजपूत शामिल थे। जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित चिकित्साधिकारियों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकते हुए सीडीओ के यहां स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही चेतावनी भी दी है कि समय से अपने अस्पताल पर उपस्थित रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करें।

Continue Reading

featured

बलिया पुलिस ने चोरी की वारदात का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Published

on

बलिया की फेफना पुलिस ने चोरी की वारदार का खुलासा करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की 1 अंगूठी, 1 अंगूठी सफेद धातु और 2180 रुपये नगद सहित 1 मोबाइल और 1 अवैध चाकू बरामद किया गया है।

पीड़ित ने बताया कि 18 अक्टूबर की शाम समय वो लगभग 8 बजे अपने आवास पर पहुंची तो देखा कि उनके कमरे का ताला खुला हुआ था, उन्होंने अंदर जाकर देखा तो बक्से का ताला भी खुला था। बक्से के अंदर रखी सोने और चांदी की अंगूठी के साथ 3 हजार नकद गायब था। पीड़ित ने बताया कि उनके आवास के पास में रहने वाला अश्निवी सिंह काफी दिनों से उनके आवास के पास संदिग्ध अवस्था में घूमता दिख रहा था। मुझे उस पर शक है।

इस शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी अंगूठी, 2180 नगद और 1 मोबाइल बरामद किया। इस कार्रवाई में फेफना पुलिस टीम के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, उपनिरीक्षक सुधीर चौहान, उपनिरीक्षक अजय कुमार, कांस्टेबल नन्दू पाल, कांस्टेबल हरिश्चन्द्र की विशेष भूमिका रही।

 

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!