बलिया स्पेशल
इस दशहरा जनता ने लगाई भा’जपा विधा’यक की लंका! दुर्गा पंडाल में नहीं घुसने देंगे
बेल्थरा डेस्क : यूँ तो सियासत में नेताओं के अपने वादे से मुकरना कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब जनता ही बगावत पर उतर जाए तो खबर तो बनती है. तो खबर ये है कि बेल्थारा रोड (Belthara Road) से भाजपा के विधायक (BJP MLA) धनंजय कन्नौजिया (Dhananjay Kannoujia) जो आए दिन मीडिया में छाए रहते हैं, पर वादे से मुकरने का आरोप लगा है. विधायक की वादाखिलाफी से नाराज़ गाँव वालों ने विधायक को त्यौहार के सीजन में दुर्गा पंडाल (Durga Pandal) में घुसने को मना किया है. नगरा के ताड़ीबड़ागांव (Tadibada Gaon) की दुर्गा पूजन समिति ने बेल्थारा विधायक (Belthara Road MLA) धंनजय कन्नौजिया (Dhananjay Kannoujia) को लेकर पोस्टर (Poster) छपवाया है, जिसमें कहा गया है कि विधायक अपने किये गए वादे से मुकर गए हैं.

जब विधायक के पंडाल में घुसने पर बैन के बारे में मीडिया (Media) ने पूछा तो समिति के लोगों ने बताया कि तीन साल पहले दशहरे पर विधायक जी गांव में आए थे और खुद से ही दुर्गा पंडाल के पास इंटरलाकिंग कराने का वादा किया था, तीन साल बित जाने के बाद भी उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया. बता दें कि इससे पहले धंनजय कन्नौजिया (Dhananjay Kannoujia) पर लखनऊ (Lucknow) के एक कारोबारी ने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी (Fraud) करने आरोप लगाया था.
अब इस बीच उनपर इस तरह के आरोप लग रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने जनता से नहीं बल्कि भगवान से वादाखिलाफ़ी की है. फ़िलहाल इलाक़े के लोग अपने विधायक से इस क़दर नाराज़ हैं कि उन्हें अपने बीच देखना भी नहीं चाह रहे हैं. पूरे शहर में पोस्टर्स (Poster) की फ़ोटो ख़ूब वायरल (Viral) हो रही है और लोगों की प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं.
अपने ऊपर लग रहे इस तरह के आरोप और लोगों की नाराज़गी पर विधायक धनंजय (Dhananjay Kannoujia) की तरफ़ से फ़िलहाल कोई सफ़ाई नहीं आयी है. वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि लोगों के साफ़ मना करने के बाद विधायक धनंजय कन्नौजिया (Dhananjay Kannoujia) इस बार दुर्गा पंडाल में आते हैं या नहीं?
featured
बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न आयामों पर आधारित अपने मॉडल प्रदर्शित कर सबको प्रभावित किया। उनकी सृजनशीलता और तकनीकी कौशल को देखकर अतिथि, अभिभावक व आगंतुक मंत्रमुग्ध रह गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के विख्यात एवं सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह, अभिभावकों तथा पूर्व छात्रों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में नवाचार, शोध क्षमता और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देती हैं। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों व प्रतिभागी छात्रों का आभार व्यक्त किया।
featured
फेफना खेल महोत्सव : कबड्डी फाइनल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बेटियों का दमदार प्रदर्शन
बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांच और जोश से भरपूर रहा। खिताबी जंग जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव और मर्चेंट इंटर कॉलेज, बलिया के बीच खेली गई।
कड़े संघर्ष से भरे इस मैच में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बालिकाओं ने शानदार कौशल, साहस और टीमवर्क का परिचय दिया। अंतिम मिनटों तक चले रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।

पूर्व खेल मंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व खेल मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी ने दोनों टीमों से भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। मैच के बाद उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

विद्यालय परिवार में उत्सव जैसा माहौल
विद्यालय के प्रबंधक निदेशक इंजीनियर तुषार नंद ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों का यह प्रदर्शन स्कूल के लिए गर्व की बात है।
प्रधानाचार्य अरविंद चौबे और क्रीड़ा शिक्षक सरदार मोहम्मद अफजल ने भी टीम की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बलिया स्पेशल
बलिया पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जेएनसीयू के दीक्षांत समारोह का किया शुभारंभ
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू) के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उनके आगमन पर विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
राज्यपाल ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया और मेधावी छात्रों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कुलपति, शिक्षकों और छात्रों ने राज्यपाल का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि वे शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी को भी समझें और देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी बधाई दी और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाए रखने की सराहना की।
समारोह में जिले के कई गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
-
featured2 weeks agoBHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!
-
featured5 days agoUGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र
-
फेफना2 weeks agoमकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
-
featured2 days agoPhotos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न
-
featured3 days ago


