Connect with us

बेल्थरा रोड

बेल्थरा रोड- एसएच एकेडमी में भव्य रूप से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Published

on

आज 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस  के अवसर पर बलिया की शब्बीर हसन (एसएच) एकेडमी में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें झंडारोहण के बाद एकेडमी के बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।समारोह में एकेडमी के बच्चों ने देशभक्ति से भरे गीत और कविता सुनाकर कर इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला।

वहीं इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता अशफाक़ हसन ने शानदार भाषण देकर सबका दिल जीत लिया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि इस इस तरह के कार्यक्रम समाज में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देते हैं, इसलिए सभी समाज के लोगों को इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए।बसपा नेता ने कहा कि बाबा साहेब के योगदान को ज़िक्र करते हुए कहा कि उनकी अथक परिश्रम के नतीजे में हमें यह संविधान मिला है। इस संविधान ने देश के हर नागरिक को बराबरी का अधिकार दिया है। इसके महत्व को समझते हुए हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम इसकी रक्षा करें। इस मौके पर बसपा नेता अशफाक़ हसन के साथ एकेडमी के चेयरमैन शमसुज़्ज़मां और एकेडमी के समस्त टीचर्स एवं प्रवंधक मौजूद रहे। बता दें कि एकेडमी में हर साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

सलेमपुर में अखिलेश ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा-आत्मविश्वास लड़खड़ाता है तो जुबान भी लड़खड़ाती है

Published

on

बलिया। सलेमपुर लोकसभा के सपा प्रत्याशी रमाशंकर राजभर के समर्थन में बिल्थरारोड नगर पंचायत के जीएम ए एम इन्टर कालेज के मैदान में रविवार को आयोजित चुनावी सभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने बलिया की क्रांतिकारी धरती को नमन करते हुए कहा कि जनता का आभार व्यक्त किया।

कहा कि इंडिया गठबंधन का पश्चिम से जीत की हवा चली है।और छठवें चरण के मतदान में जो इंडिया गठबंधन को मत पड़े हैं, भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो चुका है। बलिया में जनता को जो गुस्सा है, उसका भारतीय जनता पार्टी सामना नही कर पायेगी। बीजेपी जो 400 पार का नारा दिया है वह 400 के पार चली गयी है। केवल 143 सीट ही जीत पाएंगे।

कहा कि किसानो को लाभ नही मिल रहा है। महंगाई बढाकर किसानों को परेशान कर दिया है । किसानों की खाद चोरी की। किसानों को मजबूर किया कि डीएपी जब मिलेगी जब नैनो यूरिया खरीदोगे तब डीएपी मिलेगा। अखिलेश यादव ने कहा इंडिया गठबंधन ने तय किया है कि किसान भाइयों का कर्ज माफ होगा।किसानों के हित मे एमएसपी कानून लागू करेंगे। नौजवानों को डबल ईंजन की सरकार ने नौजवानों के परीक्षा देने के बाद पेपर लीक हो गया। पेपर लीक करने वालो पर बीजेपी का बुलडोजर नही चला।

बीजेपी कि सरकार ने नौजवानों के जीवन बर्बाद करने का काम किया। सेना में भर्ती होने की तैयारी करने वाले नौजवानों के लिए चार साल की नौकरी कर दी। अग्निवीर योजना सरकार बनने पर समाप्त करेंगे और पक्की नौकरों मिलेगो। उम्र भी बढ़ाया जायेगा। 60 लाख परीक्षा से बंचित नौजवानों के परिवार के लोग के मत बीजेपी के खिलाफ पड़ेगा। भाजपा संविधान बदलकर आरक्षण हटाना चाहते है। यूपी की जनता संविधान बदलने वालों को बदलने जा रही है।डर से उनकी भाषा बदल गयी है।

उनकी जुबान भी लड़खड़ा गयी है। सातवे चरण जब वोट पड़ेगा तो भारतीय जनता पार्टी वाले सात समंदर पार चले जायेंगे। वैक्सीन लगवाकर जान को खतरा पैदा कर दिया है। जिस कम्पनी से वैक्सीन लगवाई उससे पैसा वसूला है। मिट सप्लाई करने वाली कम्पनी से चंदा लिया। इस बार जनता मन की बात नही संविधान की बात सुनने चाह रही है। भाजपा का सफाया हो गया है।

Continue Reading

featured

बलिया में दवा व्यवसायी पर गोली चलाने का आरोप, बीजेपी के पूर्व चेयरमैन, पत्रकार पर केस

Published

on

बलिया के बेलथरा रोड में में दवा व्यवसायी पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने बेल्थरारोड के भाजपा के पूर्व चेयरमैन और एक पत्रकार समेत 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, दवा व्यवसायी पर बुधवार देर रात फायरिंग करने का मामला सामने आया था। इस मामले में व्यवसायी की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर बेल्थरारोड के पूर्व चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, पत्रकार विजय मद्धेशिया समेत 4 पर केस दर्ज कराया है।

पीड़ित राहुल गोंड की पत्नी बेबी गोंड का कहना है कि “बेल्थरारोड के पूर्व चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त व पत्रकार विजय मद्धेशिया ने गोली चलवाई है। पत्रकार विजय मद्देशिया राहुल मेडिकल के बगल में इंटरलाकिंग रास्ता पर दुकान बनाना चाहता था। जिसका विरोध मेरे पति द्वारा किया जाता था। जिस पर कई दिनों से यह रोक प्रत्यारोप लगा रहे थे।”

“महिला ने बताया कि 22 मई की रात मेरे पति बाइक से घर आ रहे थे तो विजय मद्देशिया दो अज्ञात व्यक्ति के साथ मेरे पति पर जानलेवा हमला कर दिया। दो गोलियों का खोखा भी पुलिस मौके पर पाई है। मेरे पति सीएचसी सीयर से रेफर होने के बाद सदर अस्पताल बलिया में जीवन मृत्यु से जूझ रहे हैं। मेरा पूरा परिवार पूर्व चेयरमैन व विजय मद्देशिया की धमकी से भयभीत है।” वहीं केस दर्ज होंने  के बाद पूर्व चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि “मुझे ईश्वर पर पूरा भरोसा है जल्द ही इस घटना का इंसाफ भी होगा और फर्जी घटना का पर्दाफाश भी होगा।” फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Continue Reading

बलिया

बलिया भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने पत्र लिखकर लगाई न्याय की गुहार, ये है मामला

Published

on

बलिया के बेलथरा रोड के भारतीय जनता पार्टी के नेता और युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभिजीत सिंह रमन ने कथित रूप से पिटाई की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। भाजपा नेता की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । इस मामले पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ़ नामजद FIR दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभिजीत सिंह रमन ने पत्र के जरिए आरोप लगाए हैं कि कुछ लोगों ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट की। पहले उन्हें घर से बुलाया गया और फिर जमकर पीटा। इस मामले की शिकायत उन्होंने पत्र लिखकर पुलिस से की है।

बीजेपी नेता ने पत्र में लिखा कि 13 अप्रैल को रात में उनके मोबाइल पर एक फोन आया। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद एक साथ कई लोग मिलकर आए और किसी बात को लेकर बहस करने लगे, फिर बिना कोई कारण बताए मारना-पीटना शुरू कर दिया।  भाजपा नेता ने पत्र पर लिखा कि आरोपियों ने मेरी सोने की चैन गले से छीन ली और मेरी गाड़ी के पीछे का शीशा तोड़ दिया और मेरी गाड़ी की चाबी भी ले गए। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि आरोपी पहले से पीटने और छिनैती की नियत से प्लानिंग कर मेरे साथ धोखा किए हैं। जिसका मुकदमा उसी रात उपरोक्त दर्ज है। भाजपा नेता ने पुलिस पर भी लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं।

बताया जा रहा है कि भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभिजीत सिंह रमन की कुछ लोगों से चुनावी रंजिश चल रही है। आरोप है कि उन लोगों ने अभिजीत सिंह रमन के साथ पहले भी बदसलूकी की थी।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!