Connect with us

बलिया

बलिया के संजीव ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, अनोखे तरीके से लोगों को किया जागरूक

Published

on

वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण और पेटोंं की कटाई की वजह से जलवायु परिवर्तन हो रहा है, ऐसे में गर्मी का कहर भी बढ़ता जा रहा है। बलिया में भी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में एक युवा ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का फैसला लिया है। युवक चिलचिलाती धूप में सड़कों पर खड़े होकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।

बता दें कि युवक कोई और नहीं बल्कि श्री सारथी सेवा संस्थान के संस्थापक संजीव कुमार गिरी हैं। जो अजीबो गरीब भेष धारण कर इस भीषण गर्मी और आग उगलती दोपहरी में पर्यावरण संक्षरण के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। मंगलवार को जब वो नाक में ऑक्सीजन मास्क, हाथ में हरे पौधो से भरा गमला और शरीर पर पौधारोपण करने का संदेश देती तख्ती लिए सड़कों पर निकले तो लोग उन्हें देखते ही रह गए। संजीव ने बिना कुछ कहे ही कितने लोगो को ‘सेव ट्री सेव लाइफ’ का संदेश दिया।

सारथी सेवा संस्थान के सदस्यों की ओर से पौधे लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। उनकी टीम ने 10 हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया है। संजीव गिरी ने कहा कि पेड़ हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने का सशक्त माध्यम है। आज जिस तरह से गर्मी पड़ रही है और गर्मी से लोग मर रहे हैं, इसके जिम्मेदार भी मनुष्य ही है। पेड़ों पर चलाई जा रही अंधाधुंध कुल्हाड़ी की वजह से ही प्राकृतिक आपदाएं आ रही है। संजीव ने आसमान से आग उगलते तेज धूप और तेज गर्म हवा के थपेड़ों के बीच बाजार में घूमघूम कर लोगो को अधिक से अधिक पीपल, नीम, बरगद, पाकड़ आदि के पेड़ लगाकर स्वयं को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। उनके इस अभियान की बाजारवासियों ने भी तारीफ की और खुद एक वृक्ष दुकानों के सामने लगाने का संकल्प भी लिया।

 

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया में मानक पूर्ण करने वाले स्कूल ही बनाए जाएंगी बोर्ड परीक्षा के केंद्र

Published

on

बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक ली। इस बैठक में जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा आयोजन को लेकर दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने प्रस्तुत केंद्रों की समीक्षा करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सभी उप जिलाधिकारियों को प्रस्तुत सभी केन्द्रों का परीक्षण कर आवागमन की सुविधा, दूरी, ब्लैक लिस्टेड न हो, पर्याप्त फर्नीचर व कमरे आदि मानक पूर्ण करने वाले विद्यालयों को ही केन्द्र बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Continue Reading

बलिया

बलिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, भतीजी की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था युवक

Published

on

बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई। यहां शादी से निमंत्रण कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार एक व्यक्ति को ट्रैक्टर ने रौंद दिया। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 2 अन्य युवक घायल हुए हैं। जिस युवक की हादसे में जान गई, उसके भतीजी की शादी 26 नवंबर को होने वाली है। इस हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है।

जानकारी के मुताबिक, बैरिया थाना क्षेत्र के करमानपुर गांव निवासी 50 वर्षीय श्रीकृष्ण गोड़ की बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे। करमानपुर गांव निवासी 20 वर्षीय सोनू पांडेय और 19 वर्षीय सुंदरम शर्मा के साथ मंगलवार को बाइक से निकले थे।

बाइक रेवती-बैरिया मार्ग पर पहुंची ही थी, तभी गंगा पांडेय के टोला व मुनि छपरा के बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर तीनों को सीएचसी रेवती भेजा। चिकित्सकों ने श्रीकृष्ण को मृत घोषित कर दिया। सोनू को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुंदरम का इलाज रेवती में चल रहा था।

Continue Reading

बलिया

बलिया के बेल्थरारोड से 53 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद

Published

on

बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय व्यक्ति घायल अवस्था में पाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को CHC सीयर में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, युवक के सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं।

बता दें कि मालीपुर में अज्ञात व्यक्ति के घायल अवस्था में पाए जाने को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे हत्या से जोड़कर देख रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि रात एक बजे कोई अज्ञात व्यक्ति मालीपुर की दिशा में क्या करने आ सकता था। इस दौरान उसके पास कोई साइकिल या अन्य वाहन भी नहीं था।

उभांव थाना प्रभारी के अनुसार, प्रारंभिक दृष्टिकोण से यह एक दुर्घटना का मामला लगता है। बहरहाल मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!