बेल्थरा रोड
बलिया- महिला ने चौकी इंचार्ज पर लगाया गंभीर आरोप, की शिकायत
बिल्थरारोड डेस्क : बेल्थारा रोड के सोनाडीह चौकी इंचार्ज पर चोरी के मामले में फर्जी तरह से गिरफ़्तारी और 10 रुपये मांगने का भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सोनाडीह निवासी रीता देवी पत्नी राजू यादव ने पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा सहित पुलिस महानिदेशक , डीआईजी व आईजी को शिकायती भेजा है।
अपने शिकायती पत्र में रीता देवी ने आरोप लगाया है कि कि चौकी इंचार्ज सोनाडीह ने एक भैंस चोरी के मामले में हमारे पति राजू यादव को पकड़कर थाने पर बैठाये थे। जबकि भैंस दूसरे के यहाँ से बरामद भी हो गयी है। इसके बाद भी हमारे घर आकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए 10 हजार रुपये की मांग किये कहे कि अगर नही दिया तो तुम्हारे पति को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दूंगा।
महिला ने शिकायती पत्र में बताया कि वो एक गरीब महिला है मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती है। चौकी प्रभारी द्वारा बार बार धमकाने से मैं और मेरा परिवार भयभीत है। वहीँ महिला ने उच्चाधिकारियों से इसकी जांचकर उक्त चौकी इंचार्ज के खिलाफ करवाई करने की मांग किया है।











बलिया स्पेशल
Ballia- बेलथरा रोड के सामाजिक कार्यकर्ता खालिद ज़हीर का निधन

बेलथरा रोड डेस्क : बलिया जिले के बेलथरा रोड से एक बुरी खबर सामने आई है। नगर पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता रहे खालिद ज़हीर का वाराणसी में अचानक निधन हो गया। बताया जा रहा है कि गिरने की वजह से उनको सर में गहरी चोट लग गई जिसके बाद परिजन अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान ही डाक्टरों ने उन्हे मृत्यु घोषित कर दिया। सोमवार की रात करीब 12 बजे वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए. उनकी उम्र लगभग 58 साल थी.
सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ साथ कई बार नगर पंचायत का चुनाव भी लड़ चुके थे । हर मुद्दे पर पर वो मुखर होकर अपनी बात रखते थे। सभी समुदाय में अच्छी पकड़ रखते थे। उनकी मौत की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
featured
बलिया के इस ब्लॉक प्रमुख की बेटी की हाई-प्रोफाइल शादी, सियासी दिग्गज और फिल्मी सितारों का जमावड़ा

बलिया के इस ब्लॉकप्रमुख की बेटी के शादी में पहुंचे बड़े-बड़े दिग्गज, फ़िल्मी सितारों से लेकर, सांसद तक, अधिकारी से लेकर सुपरस्टार तक लखनऊ की इस शादी में सबका जमावड़ा, निरहुआ’ और खेसारी ने बनाया माहौल, पुरे यूपी में होने लगी बलिया के इस बेटी की शादी की चर्चा !
आमतौर पर चुनावी मंचों पर एक-दूसरे पर निशाना साधने वाले नेताओं को लखनऊ में हो रही एक शादी में हंसी-मजाक करते देखा गया जिसकी वजह से यह शादी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है।
बलिया के सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह की बेटी की शादी लखनऊ के दयालबाग में आयोजित की गई थी। इस शादी समारोह में सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई।
माहौल ऐसा था, मानो कोई बड़ा सियासी सम्मेलन हो रहा हो। शादी में हर पार्टी के दिग्गज एक छत के नीचे बैठे थे और सब राजनीति छोड़ हंसी-मजाक कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी दयालबाग पहुचे। शादी में उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और सबसे भेट मुलाकात की।महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर वामन कुले ने भी वर वधु को आशीर्वाद दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी इस शादी में पहुंचे। इनके अलावा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह दयाल, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर जी की धर्मपत्नी श्री मति सुषमा शेखर ,पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ,समाजवादी पार्टी के सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बलिया, संजय यादव और धन्नजय कन्नौजिया , विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों के MD समेत विभिन्न दिगज्ज भी इस खास मौके का हिस्सा बने।
इस अवसर पर पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र विपुलेंद्र सिंह मस्त की भी प्रभावी उपस्थिति रही तथा उन्होंने पारिवारिक सदस्य की तरह सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस शादी में प्रशासनिक और फिल्मी जगत के लोग उपस्थित थे। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और खेसारी लाल यादव भी शादी में नजर आये। दोनों ने लखनऊ के दयालबाग में हो रहे इस शादी की रौनक को और बढ़ा दिया। इनके साथ बाबा कीनाराम आश्रम वाराणसी के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी ने भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
शादी की सबसे खास बात ये रही कि इसे पूरी तरह से भव्य अंदाज में आयोजित किया गया। शानदार सजावट से लेकर बढ़िया खान-पान तक, हर चीज़ पर खास ध्यान दिया गया था। गायक कलाकारों ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। शानदार कार्यक्रमों में मेहमान जमकर तालियां बजाते दिखाई दिए।
आलोक कुमार सिंह के छोटे भाई अनूप कुमार सिंह मेहमानों की आवभगत कर रहे थे और हर एक अतिथि को खास महसूस करने में जुटे थे। अब बलिया के सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह की बेटी की इस हाई-प्रोफाइलशादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं।
बलिया
सलेमपुर में अखिलेश ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा-आत्मविश्वास लड़खड़ाता है तो जुबान भी लड़खड़ाती है

बलिया। सलेमपुर लोकसभा के सपा प्रत्याशी रमाशंकर राजभर के समर्थन में बिल्थरारोड नगर पंचायत के जीएम ए एम इन्टर कालेज के मैदान में रविवार को आयोजित चुनावी सभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने बलिया की क्रांतिकारी धरती को नमन करते हुए कहा कि जनता का आभार व्यक्त किया।
कहा कि इंडिया गठबंधन का पश्चिम से जीत की हवा चली है।और छठवें चरण के मतदान में जो इंडिया गठबंधन को मत पड़े हैं, भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो चुका है। बलिया में जनता को जो गुस्सा है, उसका भारतीय जनता पार्टी सामना नही कर पायेगी। बीजेपी जो 400 पार का नारा दिया है वह 400 के पार चली गयी है। केवल 143 सीट ही जीत पाएंगे।
कहा कि किसानो को लाभ नही मिल रहा है। महंगाई बढाकर किसानों को परेशान कर दिया है । किसानों की खाद चोरी की। किसानों को मजबूर किया कि डीएपी जब मिलेगी जब नैनो यूरिया खरीदोगे तब डीएपी मिलेगा। अखिलेश यादव ने कहा इंडिया गठबंधन ने तय किया है कि किसान भाइयों का कर्ज माफ होगा।किसानों के हित मे एमएसपी कानून लागू करेंगे। नौजवानों को डबल ईंजन की सरकार ने नौजवानों के परीक्षा देने के बाद पेपर लीक हो गया। पेपर लीक करने वालो पर बीजेपी का बुलडोजर नही चला।
बीजेपी कि सरकार ने नौजवानों के जीवन बर्बाद करने का काम किया। सेना में भर्ती होने की तैयारी करने वाले नौजवानों के लिए चार साल की नौकरी कर दी। अग्निवीर योजना सरकार बनने पर समाप्त करेंगे और पक्की नौकरों मिलेगो। उम्र भी बढ़ाया जायेगा। 60 लाख परीक्षा से बंचित नौजवानों के परिवार के लोग के मत बीजेपी के खिलाफ पड़ेगा। भाजपा संविधान बदलकर आरक्षण हटाना चाहते है। यूपी की जनता संविधान बदलने वालों को बदलने जा रही है।डर से उनकी भाषा बदल गयी है।
उनकी जुबान भी लड़खड़ा गयी है। सातवे चरण जब वोट पड़ेगा तो भारतीय जनता पार्टी वाले सात समंदर पार चले जायेंगे। वैक्सीन लगवाकर जान को खतरा पैदा कर दिया है। जिस कम्पनी से वैक्सीन लगवाई उससे पैसा वसूला है। मिट सप्लाई करने वाली कम्पनी से चंदा लिया। इस बार जनता मन की बात नही संविधान की बात सुनने चाह रही है। भाजपा का सफाया हो गया है।
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में बरातियों के साथ मारपीट, दूल्हे के भाई की मौत, दर्जनों लोग घायल
-
featured4 days ago
बलिया के नगरा में पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश, मौके पर पहुँचें एसपी ने क्या कहा ?
-
featured2 weeks ago
बलिया में सनसनीखेज घटनाक्रम, बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट
-
बलिया5 days ago
बलिया में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, चालक फरार
-
featured7 days ago
बलिया में ATM कार्ड के जरिए फ्राड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, Encounter के बाद 4 गिरफ्तार
-
featured7 days ago
Ballia – मुजौना की पूर्व प्रधान स्व. शिवकुमारी देवी जी की श्रद्धांजलि सभा में दिग्गजों का जमावड़ा!
-
बलिया1 week ago
बलिया में 14 वर्षीय युवती को अगवा कर गैंगरेप, 2 आरोपियों पर केस दर्ज
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के श्रीरामपुर घाट पर हादसा, दो लड़कियों समेत 3 लोग डूबे