Connect with us

बलिया

लॉकडाउन में बेरोजगारी का दंश झेल रहे बलिया के इस युवक ने लगाई फ़ासी

Published

on

बलिया डेस्क:   फेफना थाना क्षेत्र के आमडारी गांव में शुक्रवार की रात लॉकडाउन के चलते बेरोजगारी का दंश झेल रहे एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. शनिवार की सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. घटना के बाद गांव में मातम पसरा गया.

आमडारी गांव निवासी संतोष किसी प्रकार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है, इधर बीते 25 मार्च से लॉकडाउन के चलते संतोष एकदम से बेरोजगार हो गया था, उसको कहीं भी काम नहीं मिल रहा था. जिसे लेकर आए दिन घर पर भी पैसा आदि लेकर कलह चल रहा था.

इसबीच बीती रात किसी वक्त संतोष ने पंखे में फंदा लगाकर झूल गया, रात का वक्त होने के कारण किसी को कुछ पता नहीं चला. दूसरे दिन सुबह जब उसकी पत्नी उसको जगाने गई तो कमरे के अंदर से कुछ आवाज नहीं आई, शंका हुई तो घर के अन्य सदस्यों को बुलाया. इसके बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य देख सब कोई दंग रह गया.

इस दौरान सब दहाड़े मारकर रोना शुरू कर दिए. इसबीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने संतोष को फंदे से उतारने के साथ उसके शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया. रूदन-क्रंदन से गांव में सियापा पसरा गया.

दो बच्चे से सिर से उठा बाप का साया
गौरतलब हो कि संतोष की शादी लगभग आठ वर्ष पहले हुई थी, उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. भले ही संतोष अपने भाइयों के साथ एक ही मकान में रहते थे, लेकिन संतोष अपना परिवार खुद ही चलाता था. ऐसे में संतोष ही उसके परिवार के लिए एकमात्र कमाऊ सदस्य था. संतोष की मौत से उसके परिवार को गहरा सदमा पहुंचने के साथ ही दो मासूमों के सिर से हमेशा के लिए बाप का साया उठ गया.

बलिया

शिक्षा पदम सम्मान 2025 से सम्मानित हुए हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल के युवा निदेशक डॉ. परवेज अंसारी

Published

on

हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित हिलटॉप पब्लिक स्कूल में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल के युवा निदेशक डॉ. परवेज अंसारी को “शिक्षा पदम सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके 10 वर्षों से अधिक की समर्पित सेवा और अभिनव प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।

डॉ. अंसारी की नेतृत्व क्षमता और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता ने स्कूल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। उनके मार्गदर्शन में हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया है।

सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. परवेज अंसारी ने कहा —

“यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। मैं शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नवाचार और सुधार के लिए प्रयासरत रहूँगा।”

उनकी इस उपलब्धि से न केवल स्कूल परिवार बल्कि पूरे जनपद में गर्व की भावना व्याप्त है।

Continue Reading

फेफना

दिखाया जज़्बा: जमुना राम मेमोरियल स्कूल के कराटे वीरों ने जीते 22 पदक, बलिया में बजाया अपना डंका

Published

on

बलिया के बापू भवन में आयोजित 2nd Gyanti Devi Memorial Cup District Karate Championship 2K25 में जिले के लगभग 15 विद्यालयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जमुना राम मेमोरियल स्कूल, मानपुर चितबड़ागांव के 22 छात्रों ने प्रतिभाग कर दमखम दिखाया।

शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल के 12 छात्रों ने स्वर्ण पदक , 6 ने रजत पदक  और 4 ने कांस्य पदक हासिल किए। छात्रों की इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि माता-पिता और क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अबरी के.बी. एवं प्रबंध निदेशक तुषार नंद जी ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और शारीरिक स्फूर्ति को बढ़ावा देती हैं।

विद्यालय प्रबंधन ने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी छात्र ऐसे आयोजनों में भाग लेकर और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Continue Reading

featured

बलिया की राजनीति में हलचल: भानु दुबे जल्द कर सकते हैं सपा जॉइन, अटकलों का बाजार गर्म

Published

on

बलिया।
बलिया के प्रमुख सामाजिक नेता भानु दुबे जल्द ही समाजवादी पार्टी (सपा) जॉइन कर सकते हैं। हाल ही में उनके सोशल मीडिया पोस्ट और गतिविधियों से इस बात के कयास तेज हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से भानु दुबे लगातार सपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उनकी इन मुलाकातों और नेताओं के काफिलों में देखे जाने के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है कि वे जल्द ही सपा का दामन थाम सकते हैं।

भानु दुबे को ब्राह्मण समाज का बड़ा चेहरा माना जाता है। सामाजिक स्तर पर उनकी लोकप्रियता भी युवाओं में काफी मजबूत है। अगर वे सपा में शामिल होते हैं तो न केवल बलिया में पार्टी को मजबूती मिलेगी, बल्कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में बलिया सदर सीट से उनकी दावेदारी भी बेहद मजबूत मानी जा रही है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भानु दुबे के सपा में आने से बलिया की राजनीति में नया समीकरण बन सकता है।  और यह फैसला पूरे जिले के राजनीतिक परिदृश्य को बदल सकता है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि भानु दुबे कब और किस मंच से सपा की सदस्यता ग्रहण करते हैं और इसके बाद जिले की राजनीति कौन सा नया मोड़ लेती है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!