बलिया। जमीन विवाद को लेकर एक परिवार के लोग आपस में भिड़ गए। जहां चाचा और भतीजे के बीच विवाद हुआ। यहां तक कि दोनों पक्ष में पत्थरबाजी हुई। हालांकि किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। लेकिन पुलिस के जाते ही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को धमकी दी। दरअसल राजश्री सिनेमा के पास रमेश चन्द्र गुप्ता और उनके भतीजे अमित गुप्ता के बीच पिछले 17 सालों से जमीनी विवाद चल रहा है। जिसमे कोर्ट से स्थगन आदेश भी है।
इस बीच रविवार को विवादित जमीन पर अमित ने जबरदस्ती निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत रमेश गुप्ता ने सीओ सिकन्दरपुर से की। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही दूसरे पक्ष ने गली गलौज शुरू कर दी। उस समय किसी तरह मामला शांत कर दिया गया। पुलिस के जाने के बाद अमित अन्य लोंगो के साथ रमेश के घर पहुंच कर दबंगई शुरू कर दी। आरोप है कि इन लोंगो ने दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिल और दरवाजा तोड़ दिया। वहीं जान से मारने की धमकी भी दी।
उधर घटना के बाद रमेश का परिवार काफी डरा हुआ है। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों से 5 लोंगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई है। वहीं इस सम्बंध में सीओ सिकन्दरपुर अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि अनावश्यक विवाद पैदा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्जनकर कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों को समझाइश दी गई है। साथ ही 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
बलिया में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की घटना सामने आने के बाद पुलिस…
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…