बलिया। में बिना पंजीकरण चल रहे दो अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सीज करने की कार्रवाई की गई।जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम आत्रेय मिश्र और सीएचसी सोनबरसा के अधीक्षक डॉ आशीष श्रीवास्तव ने क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की। शुक्रवार को अधिकारियों ने बैरिया बाजार में बगैर जरूरी कागजात के संचालित हो रहे दो अल्ट्रासाउंड सेंटरो को बंद कर सील कर दिया। और अब इस कार्रवाई से अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
जहां पहले तो एसडीएम और सीएचसी अधीक्षक ने बैरिया बाजार स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटरों की पड़ताल की। इस दौरान मां अम्बे अल्ट्रासाउंड और आदर्श अल्ट्रासाउंड की पड़ताल की गई। एसडीएम ने बताया कि मां अम्बे अल्ट्रासाउंड पर कई खामियां मिली हैं। उनका रजिस्ट्रेशन का डेट लैप्स हो चुका था। साथ ही अल्ट्रासाउंड संचालित करने के लिये जरूरी कागजात भी नहीं थे। आदर्श अल्ट्रासाउंड सेंटर के पास भी रजिस्ट्रेशन नहीं था। पंजीकरण की तिथि लैप्स हो चुकी है। दोनों अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सीज कर दिया गया है।
साथ ही आत्रेय मिश्र एसडीएम ने बताया कि कुछ अल्ट्रासाउंड सेंटरो के संचालक जांच की सूचना मिलने के बाद अपना केन्द्र बंद कर गायब हो गये थे। ऐसे में प्रशासन ने चेताया कि जो भी बगैर जरूरी कागजात और बगैर रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहे हैं, उनके खिलाफ लगातार अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…