Connect with us

बलिया

बलिया- कलेक्ट्रेट संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

Published

on

बलिया। उत्तर प्रदेशीय कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। द्विवार्षिक निर्वाचन के बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों ने गंगा बहुउद्देशीय सभागार में शपथ ली। जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी ने की। मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने सभी को शपथ दिलाई।
इन पदाधिकारियों ने ली शपथ- अध्यक्ष-कौशल कुमार उपाध्याय , मंत्री – संजय कुमार भारती , वरिष्ठ उपाध्यक्ष – सुमंत सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष – विरेंद्र राम द्वितीय, संगठन मंत्री- नथुनी प्रसाद, संयुक्त मंत्री – अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष – चंदन कुमार, ऑडिटर- परवेज आलम, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक मंत्री रवि शंकर पांडे शामिल रहे ।

इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री अरविंद कुमार वर्मा, प्रांतीय प्रचारक नीतू सिंह, प्रांतीय प्रचारक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, जोनल अध्यक्ष जोन प्रथम अश्वनी कुमार तिवारी प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट बलिया, वंश रोपण पांडे, भूपेन्द्र नाथ तिवारी पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट बलिया उपस्थित रहे। कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वर्तमान संघ के अध्यक्ष एवं मंत्री द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।


Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया में शादी में हर्ष फायरिंग से दो घायल, एक की हालत गंभीर

Published

on

बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक शादी समारोह हर्ष फायरिंग की वजह से दुखद घटना में बदल गया। बारात के दौरान पिपरौता गांव से आए एक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से अचानक फायरिंग कर दी, जिससे दो लोग घायल हो गए।

घटना फरहा लौकी गांव की है, जहां बरवा रत्तीपट्टी ग्राम पंचायत निवासी विश्वेवर की बेटी की शादी थी। बारात मऊ जिले के पिपरौता गांव से आई थी। बारात में शामिल शिवशंकर पुत्र मुसाफिर अपने साथ नाली लाइसेंसी बंदूक लेकर आया था। रात लगभग 11 बजे, जब समारोह में खाना चल रहा था, तभी शिवशंकर ने अचानक फायरिंग कर दी।

गोली लगने से 19 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र रूपचंद, निवासी रामपट्टी तासपुर (भीमपुरा), गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गोली दाहिनी जांघ में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। वहीं पास खड़ा शिवशंकर का 14 वर्षीय बेटा शिवम भी छर्रे लगने से जख्मी हो गया।

परिजनों ने घायलों को तुरंत नगरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मण को गंभीर हालत में मऊ सदर अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

सूचना मिलते ही भीमपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने शिवशंकर की लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली है और पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Continue Reading

बलिया

जनसेवा को समर्पित ऐश्प्रा, बलिया में शुरू किए दो पेयजल सेवा केंद्र

Published

on

बलिया में सामाजिक दायित्व निभाते हुए ऐश्प्रा ग्रुप ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वर्षों से बंद पड़े आरओ सिस्टम की मरम्मत कराकर रविवार को उसे दोबारा चालू किया गया, जिससे नगरवासियों को भीषण गर्मी में राहत मिली।

नगर के चौक और ओक्डेनगंज चौकी क्षेत्र में इन शुद्ध पेयजल केंद्रों का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने ऐश्प्रा बलिया के संचालक राहुल सराफ को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी और बाकी बंद पड़े दो आरओ यूनिट को भी शीघ्र चालू करने का अनुरोध किया। इस पर राहुल सराफ ने सकारात्मक आश्वासन दिया कि शेष आरओ प्लांट्स को भी जल्द क्रियाशील किया जाएगा।

कार्यक्रम में सभासद प्रतिनिधि अलाउद्दीन खान, विशुनीपुर से सभासद प्रतिनिधि, मैनेजर रज़ी अहमद, मधुरेश सिंह, अमन सोनी, राजू कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

राहुल सराफ ने जानकारी दी कि ऐश्प्रा आगामी छह माह तक इन आरओ सिस्टम्स की निगरानी और रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी निभाएगी, ताकि नगरवासियों को सतत रूप से स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल मिलता रहे।

Continue Reading

बलिया

बलिया में देर रात आटा चक्की मालिक का अपहरण, व्यापारी को घर से उठा ले गए बदमाश

Published

on

बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र में आटा चक्की के मालिक के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना शनिवार देर रात की है जहाँ रात दो बजे हथियारों से लैस नक़ाबपोश बदमाश आए और घौसोती गांव के रहने वाले 55 वर्षीय अजय तिवारी का उनके ही घर से अपहरण कर लिया।

हैरानी की बात ये है कि वारदात के वक्त घर के अन्य सदस्य मौजूद थे, लेकिन बदमाश इतनी ज्यादा संख्या में हथियार लेकर आए थे, कि कोई कुछ विरोध नहीं कर सका। व्यापारी की पत्नी ने बदमाशों की विरोध किया, तो बदमाशों ने महिला की बेरहमी से पिटाई की।

जानकारी के अनुसार, करीब 15-20 बाइक और एक चार पहिया वाहन पर सवार होकर बदमाश पहुंचे थे। अजय तिवारी उस समय अपनी आटा चक्की में काम कर रहे थे। शोर सुनकर उनकी पत्नी बाहर आईं तो बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और अजय तिवारी को जबरन अपने साथ ले गए। अजय तिवारी के बेटे महामृत्युंजय तिवारी ने बताया, रात को हार्न की आवाजें सुनाई दीं। पिताजी आटा पीस रहे थे, मां चौकी पर बैठी थीं। तभी बदमाश आए और मां के साथ मारपीट कर पिताजी को लेकर भाग गए।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार सुबह घटनास्थल का दौरा किया और परिजनों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि 29 अप्रैल को गांव में आई एक बारात के दौरान अजय तिवारी का कुछ युवकों से विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि बारात में आए कुछ लोग तिवारी के घर के पास टॉयलेट करने लगे थे, जिस पर टोका गया तो कहासुनी हो गई। इसके बाद मामला थाने भी पहुंचा था और दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी।

एसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!