Connect with us

बलिया

बलिया- कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर रूट डाइवर्जन, इन मार्गों पर रहेगी नो इंट्री

Published

on

बलिया में ददरी मेले और कार्तिक पूर्णिमा महास्नान के पर्व को लेकर यातायात व्यवस्था और रूट डाइवर्जन किया गया है। बलिया पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने इसके संबध में दिशा निर्देश जारी किए हैं।

यह बदलाव कल यानि 18 तारीख को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा महास्नान को देखते हुए किए गए हैं। जिसके मुताबिक यह मार्ग परिवर्तित रहेंगे। वहीं 18 तारीख को 4 बजे से स्नान समाप्ति तक शहर में छोटे-बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इमरजेंसी सेवा वाले वाहनों का ही आवागमन हो सकेगा।

1.बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहन यदि नरही व फेफना रसड़ा व नगरा की तरफ जाना चाहते हैं तो चिरैया मोड़ से होते हुए रेवती सहतवार, बाँसडीह ,सुखपुरा ,गडंवार(त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना, नरही, रसड़ा व नगरा जायेगे।
2. सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाना चाहते है तो सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार, होते हुए जायेगें तथा यदि वाहन नरही व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा,गडंवार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही जायेगे।
3. रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहन यदि बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें।
4. गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहन यदि हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें।

प्रशासन ने दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग अलग रूट निर्धारित किए हैं। जिसके मुताबिक चार पहिया वाहन इन रूटों से आवागमन कर सकेंगे।

01- गड़वार रोड़ से मेला में आने वाले चार पहिया वाहन व ट्रैक्टर निराला नगर तक आयेगें ।
02- बाँसडीह की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन व ट्रैक्टर पालिटेक्निक तिखमपुर तक आयेगें ।
03- सिकन्दरपुर से आने वाले चार पहिया वाहन व ट्रैक्टर बहादुपुर पुलिया से पहले वन विहार मोड़ तक आयेंगे ।
04- बैरिया की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन व ट्रैक्टर जनेश्वर पुल मोड़ तक आयेंगे ।
05- दुबहड़ से शहर में प्रवेश करने वाले चार पहिया वाहन व ट्रैक्टर काशीपुरा पिपरा माफी तक आयेंगे ।
06- फेफना की तरफ से मेले की तरफ आने वाले चार पहिया वाहन व ट्रैक्टर माल्देपुर तक आयेगें ।

वहीं दो पहिया वाहनो के लिए मोटर स्टैंड भी निर्धारित किए हैं। जिसमें बनारसी (चित्तू पाण्डेय चौराहा),  महुआ मोड़ टैम्पू स्टैण्ड, सती शचन्द्र डिग्री कालेज चौराहा, टीडी कालेज चौराहा सिविल लाईन, बैरियर अमृत पाली क्रासिंग शामिल हैं।

बलिया

बलिया के फेफना में बस और बाइक की भीषण टक्कर, दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Published

on

बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के एकौनी संत थामस स्कूल के पास सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही जान चली गई। हादसा तब हुआ जब बाइक सवार दो लोग तेज रफ्तार बस के साथ टकरा गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े आए और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बस तथा बाइक को कब्जे में लिया गया।

घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जखनिया गाजीपुर निवासी 30 वर्षीय पूनम देवी और उनके 22 वर्षीय भतीजे दीपक कुमार फेफना स्टेशन से शाहगंज बलिया पैसेंजर ट्रेन से उतरकर बाइक पर सिंहाचवर जा रहे थे। जैसे ही वे संत थामस स्कूल के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें ओवरटेक करते हुए जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी पुलिस को दी। दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और शोक संतप्त हो गए। दीपक कुमार एक निजी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में कार्यरत था और अपने नाना के घर सिंहाचवर में रहकर पढ़ाई भी कर रहा था।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहन (बस और बाइक) को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है।

Continue Reading

बलिया

बलिया के सुल्तानपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 12 झोपड़ियां जलकर खाक

Published

on

बलिया के सुल्तानपुर के टोलापुर गांव में रविवार तड़के करीब 3 बजे एक भीषण आग लग गई। शुरुआती जांच के मुताबिक, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग की चिंगारी सबसे पहले खेदारु तुरहा के घर से उठी, जो पल भर में ही भयावह रूप लेते हुए आसपास की 12 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले बैठी।

इस दर्दनाक हादसे में दिलीप तुरहा, सागर तुरहा, दुर्गा तुरहा, पुर्नवासी, तारा देवी, मिथुन, डब्लू, राहुल देव और कुमार यादव सहित कई परिवारों के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। झोपड़ियों में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन और अन्य जरूरी सामान आग की भेंट चढ़ गया।

राहुल देव के घर में रखी 36 हजार रुपये की नकदी भी जलकर राख हो गई। इतना ही नहीं 2 बकरियों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुँच कर मामले की जाँच शुरू की है।

Continue Reading

बलिया

बलिया में निवेश के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, चिटफंड कंपनी के निदेशकों पर मामला दर्ज

Published

on

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में निवेश के नाम पर एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस कंपनी और चिटफंड संस्था के चार निदेशकों पर धोखाधड़ी, धमकाने और मारपीट जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई कोर्ट के निर्देश पर की गई है।

यह मामला रघुनाथपुर गांव निवासी अनिल तुरहा द्वारा उठाया गया, जिन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में पूरी घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। अनिल के अनुसार, कुछ वर्षों पहले वह रोज़गार के सिलसिले में देहरादून गए थे, जहां उनकी मुलाकात ‘बंधन निधि लिमिटेड’ के शाखा प्रबंधक जोगेंद्र भरवाल से हुई। जोगेंद्र ने उन्हें पैसे दोगुने करने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया।

अनिल का दावा है कि उन्होंने न केवल खुद पैसा निवेश किया, बल्कि रिश्तेदारों और जान-पहचान के करीब 232 लोगों से भी लगभग 56 लाख रुपये की राशि कंपनी में जमा करवाई। शुरुआत में सब ठीक चला, लेकिन 13 मई 2019 को दिल्ली के रोहिणी स्थित कंपनी का दफ्तर अचानक बंद मिला और निदेशक कमल राणा, संजीत यादव, विमल यादव और सीमा यादव लापता हो गए।

इतना ही नहीं, इसके बाद जोगेंद्र ने ‘जनवृद्धि’ नाम की एक नई कंपनी खड़ी कर ली और दोबारा निवेश करवाना शुरू कर दिया। लोगों को आश्वासन दिया गया कि उनका पुराना पैसा लौटाया जाएगा, लेकिन जब भुगतान की मांग की गई तो न केवल पैसा लौटाने से मना किया गया, बल्कि अनिल को धमकियां भी दी गईं।

परेशान होकर अनिल ने न्यायालय की शरण ली, जिसके आदेश पर बांसडीहरोड पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अजय पाल ने पुष्टि की है कि मामले की छानबीन की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। ठगी का शिकार बने निवेशक आक्रोशित हैं और ऐसी फर्जी कंपनियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में कोई और इस तरह के जाल में न फंसे।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!