Connect with us

featured

बलिया में आज दिग्गजों का जमावड़ा, राजनाथ और जेपी नड्डा आज तो 23 को मनोज तिवारी की सभा

Published

on

featured

बलिया के चुनावी दंगल में अब दिग्गज नेता भी ताकत झोंकते नजर आएंगे। चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही बलिया में अब दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है। जहां सबसे पहले बीजेपी से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रचार करेंगे। मंगलवार को सिकंदरपुर में राजनाथ सिंह बलिया की जनता को संबोधित करेंगे। इतना ही नहीं मंगलवार को ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बलिया की फेफना विधानसभा क्षेत्र में सभा करेंगे। इसके अलावा 23 फरवरी को सांसद मनोज तिवारी और सांसद जयप्रकाश निषाद की भी बलिया में सभा होनी है।

पूर्वांचल को साधेंगे राजनाथ- दरअसल चुनाव के छठे चरण में बलिया जनपद में आगामी 3 मार्च को मतदान होगा। ऐसे में अब हर दल के बड़े नेताओं का जमावड़ा होगा। शुरुआत मंगलवार को बीजेपी से होगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सिकंदरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। सिर्फ बलिया ही नहीं वे पूरे पूर्वांचल के वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह छाया है। सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर तैयारी चलती रही। जनसभा की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है।

वहीं जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने कार्यक्रम स्थल ज्ञान कुंज एकेडमी, बंशीबाजार पहुंचकर निरीक्षण किया। हेलीपैड के निर्माण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पार्किंग, वीआइपी आवागमन को लेकर रोडमैप तैयार किया गया। डीएम ने हैलीपेड से मंच के बीच की दूरी कम रखने का भी निर्देश दिया। एसपी ने कार्यक्रम के दौरान सिकंदपुर-बिल्थरा मार्ग पर एक घंटे तक यातायात बंद रखने का भी निर्देश दिया।

जेपी नड्डा की फेफना में सभा- मंगलवार यानि की 22 फरवरी को ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी बलिया की फेफना विधानसभा क्षेत्र में सभा होनी है। दोपहर एक बजे रतसड़ इंटर कॉलेज में जेपी नड्डा सभा को संबोधित करेंगे। और जनता से बीजेपी को जीताने की अपील करेंगे। बता दें फेफना से बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री उपेंद्र तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं। जेपी नड्डा की सभा को लेकर प्रशासन भी व्यवस्था बनाने में जुटा है।

23 फरवरी को मनोज तिवारी की सभा- राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा की सभा के बाद 23 फरवरी को भी बलिया में दिग्गजों की जमावट देखने को मिलेगी। 23 फरवरी यानि की बुधवार को सांसद मनोज तिवारी और सांसद जयप्रकाश निषाद की बलिया में 3 सभा होनी है। बलिया नगर विधानसभा, बांसडीह और बेल्थरारोड में प्रचार करेंगे। बीजेपी प्रत्याशियों को वोट देने की मांग के साथ ही यूपी में फिर बीजेपी की सरकार बनाने की भी अपील करेंगे।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

बलिया के चर्चित शिवांगी हत्याकांड में आरोपी माँ और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा

Published

on

उत्तरप्रदेश में पुलिस महानिदेशक द्वारा ऑपरेशन कनविक्शन चलाया जा रहा है। इस अभियान के क्रम में बलिया पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के मार्गदर्शन में मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन शाखा की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप तीन साल पहले हुए शिवांगी हत्याकांड में दोषी माँ और उसके प्रेमी को ज़िला जज अमितपाल सिंह ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोनों पर 15 हज़ार पर जुर्माना लगाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, करीमुद्दीनपुर क्षेत्र में पवईपट्टी निवासी बिंदु की शादी हलधरपुर क्षेत्र के चकरा गांव में हुई थी। गांव के ही नरेंद्र उर्फ लाला राजभर के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। वह 11 मई, 2022 को अपनी 8 वर्षीय बेटी शिवांगी और बेटे के साथ मायके गई थी। वह 29 मई, 2022 को बच्चों के साथ घर जाने के लिए निकली। वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

पता चला कि उसका प्रेमी उसे और उसके बच्चों को लेकर रसड़ा अपनी ममेरी बहन के घर चला गया। आरोप लगा कि प्रेम में बाधक बनी शिवांगी की दोनों ने हत्या कर दी। आरोपी बिंदु की बहन ने रसड़ा कोतवाली में शिवांगी की हत्या, साक्ष्य मिटाने और साजिश रचने का केस दर्ज कराया। इस मामले में अब जिला जज अमित पाल सिंह ने दोनों आरोपियों को दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनायी।

Continue Reading

featured

बलिया में लव मैरिज के 3 महीने बाद दंपति ने की सुसाइड, पति ट्रेन से कटा, पत्नी ने लगाई फांसी

Published

on

बलिया में शादी के सिर्फ 3 महीने बाद ही दंपति ने आत्महत्या कर ली। पति ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी तो वहीं पत्नी भी फांसी के फंदे पर झूल गई। इस हादसे से परिवार वाले सकते में हैं। पहले प्यार से शादी तक का सफर बड़े दुखद पड़ाव पर आकर खत्म हो गया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना रेवती थाना क्षेत्र की है। यहां वार्ड नंबर 13 में 23 वर्षीय रितेश यादव और 22 वर्षीय नीतू सिंह रहते थे। दोनों की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी। दोनों किराये के मकान में रह रहे थे। गुरुवार को जब मकान मालिक का बेटा किराया मांगने घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद युवक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई। महिला का शव फंदे पर झूलता मिला। वहीं युवक का शव रेवती थाना क्षेत्र के कुंआपीपर क्रासिंग और कोलनाला के मध्य युवक का शव रेल पटरी पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू दी।

रितेश की मां मीरा देवी ने बताया कि दुर्गा पूजा में हम लोग रितेश की शादी दूसरी जगह तय किए थे। लेकिन रितेश ने नीतू के साथ शादी कर लिया। पहले बलिया किराए का रूम लेकर उसमें नीतू को रख कर बाहर कमाने चला गया। कुछ दिन पहले फोन करके नीतू ने रितेश को बुलाया था। रेवती में पचरुखिया मार्ग के किनारे एक किराया का कमरा लेकर रहने लगे।

आसपास के लोगों ने बताया कि नीतू और रितेश के बीच आपसी विवाद कुछ दिनों से चल रहा था। गुरुवार सुबह रितेश, नीतू के साथ विवाद के बाद घर के बाहर निकल गया। बाद में पता चला कि रितेश ट्रेन की चपेट में आकर कट गया है और नीतू से आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

Continue Reading

featured

बलिया में डबल मर्डर के मुख्य आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली

Published

on

बलिया के नरही में डबल मर्डर के मुख्य आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस घटना में आरोपी शिवम राय के पैर में गोली लग गई है, उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 315 बोर मय 2 खोखा कारतूस, 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस, आलाकत्ल 1 टंगारी बरामद किया गया है।

पुलिस टीम बघौता पुलिया के पास मौजूद थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि डबल मर्डर का मुख्य आरोपी शिवम राय रामगढ़/टूटवारी मार्ग की तरफ से पैदल आ रहा  है। पुलिस टीम द्वारा बघौता पुलिया के पास घेराबन्दी कर आते हुए व्यक्ति को बघौता पुलिया के पास रोकने का प्रयास किया गया तो उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा भागते हुए पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर तमंचे से जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी।

पुलिस टीम ने अपनी रक्षा में अभियुक्त के पैर में गोली मार दी। इससे आरोपी घायल हो गया। आरोपी ने बताया कि 01 जनवरी 2025 को प्रज्ञा स्कूल बहद ग्राम नरायनपुर के पास अपने साथियों के साथ मिलकर डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में ये पूरी कार्रवाई हुई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील चन्द्र तिवारी, उप निरीक्षक नजर अब्बास, अजय साहनी व सौरभ श्रीवास्तव, हेड कां. विजय बहादुर यादव व विश्वरंजन चौबे शामिल रहे।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!