Connect with us

बलिया

बलिया- समय पर व्यय लेखा का मिलान नहीं कराने पर प्रत्याशियों को नोटिस

Published

on

बलिया। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने से पहले व्यय लेखा का मिलान नहीं कराने वाले कई प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है। नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/ वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह ने बताया है कि 27 फरवरी को निरीक्षण दिवस पर प्रत्याशियों को अपने व्यय लेखा का मिलान कराना था जिसमें से कुछ प्रत्याशियों ने अभी तक अपने व्यय लेखा का मिलान नहीं कराया है।

फेफना विधानसभा क्षेत्र के 5 प्रत्याशियों को नोटिस भेजा गया है।बीजेपी से उपेंद्र तिवारी, एनआईसी से जैनेंद्र, जन अधिकारी पार्टी से पवन प्रकाश, भारतीय जन नायक पार्टी से संग्राम सिंह यादव और बहुजन मुक्ति पार्टी से अवधेश वर्मा को निर्वाचन आयोग ने नोटिस भेजा है। इसके अलावा बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी दया शंकर वर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी स्वामीनाथ साहनी को नोटिस दिया गया है।

वहीं बेल्थरारोड के 4 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है जिनमें जन लोक विकास पार्टी के प्रत्याशी कुंदन कनौजिया, स्वतंत्र पार्टी के प्रत्याशी शिमोन प्रकाश, रिपब्लिक सेना की प्रत्याशी सुशीला और निर्दलीय प्रत्याशी बिकाऊ शामिल हैं। रसड़ा विधानसभा से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र को नोटिस जारी किया गया है। बलिया नगर से भी सिर्फ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अजय को नोटिस जारी किया गया है।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

धम्मचारिका पदयात्रा पहुंची बेल्थरारोड, अनुयाइयों ने किया जोरदार स्वागत

Published

on

धम्मचारिका पदयात्रा रविवार को बेल्थरारोड पहुंची। इस दौरान चौकियां मोड पर अनुयाइयों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। संविधान निर्माता बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद बौद्ध भिक्षु चंद्रमा थेरो ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

बता दें कि ये यात्रा बौद्ध के संदेश को लेकर सारनाथ से निकली है और अलग-अलग जगह जा रही है। इसी कड़ी में यात्रा बेल्थरारोड पहुंची। लोगों ने जगह-जगह फूल बरसा कर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान विधायक हंसू राम के समर्थकों ने चौकियां मोड़ के पास बौद्ध भिक्षु के अल्प विराम की व्यवस्था की। धम्म चारिका पदयात्रा में करीब 200 बौद्ध भिक्षु शामिल रहे।

इस मौके पर बौद्ध भिक्षु चंद्रमा थेरो ने कहा कि जिस देश में अल्पसंख्यक डरा हुआ हो, वहां के शासन प्रशासन को सोचना चाहिए। उन्होंने देशवासियों से भगवान बुद्ध के ज्ञान विज्ञान और ध्यान के शिक्षा का अनुसरण करने का संदेश दिया और कहा कि भगवान बुद्ध के संदेश के अनुसरण से ही दुनिया में सुख शांति स्थापित हो सकेगा। इस कार्यक्रम में बसपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, विनोद सेहरा, उमेश अम्बेडकर, विक्रमा मौर्य, नंदा वर्मा, रोशन लाल, रितेश, भोला राम, रमेश मास्टर, एमआर भारती, लल्लन राम आदि मौजूद रहे।

Continue Reading

featured

बलिया के ददरी मेले में अक्षरा सिंह ने मचाई धूम, अपनी पर्फोर्मेंस से जीता दर्शकों का दिल

Published

on

बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले में अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने धूम मचाई। उन्होंने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भोजपुरी नाइट्स में भृगु कला मंच पर जैसे ही अक्षरा सिंह पहुंची, पूरा पांडाल झूम उठा और सभी ने भृगु बाबा के जयकारे लगाए।

इस दौरान अक्षरा सिंह ने अपने सुपरहिट गीतों का प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर दर्शक देर रात तक झूमते रहे। अक्षरा सिंह ने अपने सुपरहिट गीत “जवानी मोरे गतरे-गतरे” और “हटाई बाबू खतरे-खतरे” पर परफॉर्म किया।

इसी के साथ उन्होंने बलिया के लोगों की तारीफ भी की और कहा कि “सब जिला खाली जिला ह, हमारे जिला बागी ह।” इस पर दर्शकों ने जोरदार तालियों और जयघोष के साथ उनका स्वागत किया। उनके इस बयान ने बलिया के लोगों का दिल जीत लिया। भोजपुरी नाइट्स में अक्षरा सिंह को देखने के लिए रविवार शाम से ही पांडाल में दर्शकों की भीड़ जुटने लगी थी।

बता दें कि भृगु कला मंच के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत अब तक चेतक प्रतियोगिता, कुश्ती दंगल, कवि सम्मेलन जैसे आयोजन हो चुके हैं। भोजपुरी नाइट्स में अक्षरा सिंह की शानदार प्रस्तुति ने मेले को यादगार बना दिया। ददरी मेले में अभी खेलकूद प्रतियोगिताएं और प्लेबैक सिंगर आकांक्षा शर्मा की प्रस्तुति का आयोजन बाकी है। आयोजन समिति ने बताया कि दर्शकों को इस साल ददरी मेले में एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों का आनंद मिलेगा।

Continue Reading

बलिया

बलिया में ट्रेलर और ट्रक की जोरदार टक्कर, गैस कटर से ट्रेलर को काटकर निकाला गया चालक

Published

on

बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूद्रपुर गांव में मिडिल स्कूल के पास एनएच 31 पर ट्रेलर और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रेलर का चालक ट्रेलर में ही फंस कर रह गया। इसके बाद ट्रेलर को गैस कटर से काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। फिलहाल चालक का इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर राजेंद्र सिंह अपने ट्रक पर पत्थर का पाउडर लादकर छपरा जा रहा था। सोमवार सुबह तकरीबन 3:30 बजे उसने अपनी गाड़ी रुद्रपुर थाना हल्दी के पास रोकी और सड़क किनारे उतरा, तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रेलर चालक संदीप यादव पुरी तरह फंस गया।

सूचना पर पुलिस पहुंची और गैस कदर की मदद से ट्रेलर को काटकर संदीप यादव को बाहर निकाला। इसके बाद गंभीर रूप से घायल संदीप को जिला अस्पताल पहुंचवाया। उधर घटना के बाद एनएच 31 पर जाम लग गया।जिसे पुलिस ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन शुरू कराया।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!