featured
बलिया- डीएम की ज़िम्मेदारी संभालते ही IAS अदिति सिंह ने किया ट्वीट, कही ये बात !
बलिया डेस्क । शनिवार को बलिया की नवनियुक्त डीएम अदिति सिंह ने जिलामुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के फौरान बाद अदिति सिंह ने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। वहीँ उनके इस ट्वीट पर लोग अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
अदिति सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा “उत्तर प्रदेश के पश्चिमी छोर पर स्थित हापुड़ से 1000 किलोमीटर की दूरी पर प्रदेश के पूर्वी छोर पर बलिया तक आ गई हूँ! बलिया मेरा 6 वां जिला है, इससे पहले पीलीभीत, रायबरेली, सुल्तानपुर, उन्नाव और हापुड़ में पिछले 8 सालों तक कलेक्टर के रूप में अपनी सेवा देने का सौभाग्य प्राप्त किया।”
Have made a 1000 km move from Hapur, lying on western periphery of U.P., to Ballia situated at eastern most point of state! Ballia is 6th district one would’ve privilege of serving as Collector over past 8 years including Pilibhit, Rae Bareli, Sultanpur, Unnao & Hapur. pic.twitter.com/qSlIPhcPTW
— Aditi Singh (@__aditis__) February 20, 2021
वहीँ उनके इस ट्वीट पर जिले के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भी उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए हुए बधाई व शुभकामनाएं दी है।
बधाई व शुभकामनाएं।
— Virendra Singh Mast (@virendramastmp) February 20, 2021
वहीँ एक यूजर रवि पाण्डेय ने लिखा “यह हमारे बलिया जिले का सौभाग्य है कि आप जैसे मजबूत आईएएस अधिकारी बलिया के डीएम हैं। आप पर गर्व है।”
It is a privilege of our Ballia district that a strong IAS officer like you is the DM of Ballia. See you soon Proud of you.
https://t.co/i5qV8jxdaA
— Ravi Pandey (@RaviMaharshi14) February 20, 2021
वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा ” आपने मेरे गृह जनपद हापुड़ में बहुत अच्छा काम किया। हम आपको याद करेंगे। आप की देख रेख में हमारे जिले में काफी शानदार काम हुआ है।”
You done great things to my home district Hapur… We will miss you..
Our district did a fantastic job under you vigilence ….
— Sandeep Tomer (@modifiedthakur) February 20, 2021
वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा “वीरों की धरती जवानों का देश बागी बलिया उत्तर प्रदेश आप का स्वागत करता है।
वीरों की धरती जवानों का देश बागी बलिया उत्तर प्रदेश ….
![]()
Welcome to Ballia— Dr Uttam Thakur
(@DrUttamThakur) February 20, 2021
जानकारी के लिए बता दें की अदिति सिंह ने बलिया के जिलाधिकारी के रूप में पहली महिला जिलाधिकारी होने का अनोखा रिकार्ड कायम किया है।













featured
बलिया में फ्रंट ऑफिस खोलने के प्रस्ताव का विरोध, स्टांप वेंडर और दस्तावेज लेखक धरने पर बैठे

उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले में रजिस्ट्री कार्यालय में फ्रंट ऑफिस खोले जाने के प्रस्ताव के खिलाफ विरोध तेज़ हो गया है। शनिवार को स्टांप वेंडरों और दस्तावेज़ लेखकों ने उप निबंधक कार्यालय परिसर में धरना दिया और प्रस्ताव का विरोध जताया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस कदम से रजिस्ट्री कार्यालय का निजीकरण बढ़ेगा, जिससे उनका पारंपरिक रोजगार खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले ही लगभग 85 प्रतिशत स्टांप वेंडर बेरोजगार हो चुके हैं और फ्रंट ऑफिस खुलने से लाखों परिवारों की रोज़ी-रोटी पर संकट आ सकता है।
इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शनकारियों ने ज़िलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्हें स्थानीय अधिवक्ता संघ का समर्थन भी प्राप्त हो गया है। वेंडरों और दस्तावेज़ लेखकों ने सरकार से मांग की है कि फ्रंट ऑफिस में उनकी भूमिका को स्पष्ट किया जाए और उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। उन्होंने सरकार से फ्रंट ऑफिस खोलने का प्रस्ताव तत्काल वापस लेने की अपील की है।
featured
बलिया में आंगनवाड़ी नियुक्तियों में फर्जीवाड़ा उजागर, दो नियुक्तियां रद्द, लेखपाल पर होगी कार्रवाई

बलिया जनपद की सदर तहसील के अंतर्गत बेलहरी परियोजना के दो आंगनवाड़ी केंद्रों—बजरहा और रेपुरा—में नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान फर्जी आय प्रमाण पत्र के माध्यम से अनुचित लाभ लेने का मामला सामने आया है।
तहसीलदार सदर द्वारा कराई गई जांच में यह तथ्य उजागर हुआ कि इन केंद्रों पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाली दो अभ्यर्थियों—श्रीमती गुड़िया (रेपुरा) और श्रीमती अमृता दुबे (बजरहा) ने बीपीएल श्रेणी का फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। दोनों ने अपनी पारिवारिक मासिक आय ₹3800 से कम दर्शाई थी, जबकि जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उनके परिजन सरकारी सेवा में कार्यरत हैं, जिससे वे बीपीएल श्रेणी में पात्र नहीं थीं।
जांच में यह भी सामने आया कि इन फर्जी प्रमाण पत्रों के निर्माण में लेखपाल श्री दिव्यांशु कुमार यादव (क्षेत्र: आमघाट, तहसील: बलिया सदर) की संलिप्तता रही है। उन्होंने अभ्यर्थियों के साथ मिलीभगत कर ये प्रमाण पत्र जारी किए। प्रशासन ने इस गंभीर अनियमितता पर त्वरित संज्ञान लेते हुए निम्न निर्णय लिए हैं। इसके तहत दोनों आवेदिकाओं की आंगनवाड़ी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई हैं।
इसके अलावा संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) को निर्देशित किया गया है कि दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई जाए। उपजिलाधिकारी (SDM) सदर को निर्देश दिए गए हैं कि दोषी लेखपाल के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही कर आवश्यक दंड सुनिश्चित किया जाए। यह कार्रवाई शासन द्वारा निष्पक्ष चयन प्रक्रिया और नियमों की पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में उठाया गया एक सख्त और आवश्यक कदम है।
featured
आज बलिया पहुंचेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद सनातन पांडेय के पारिवारिक विवाह समारोह में लेंगे भाग

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 30 अप्रैल को बलिया का दौरा करेंगे। वे अमौसी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रा करेंगे। उनका हेलीकॉप्टर बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र स्थित नवीन आदर्श इंटर कॉलेज, सलेमपुर के मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से वे सड़क मार्ग द्वारा पांडेयपुर के लिए रवाना होंगे।
अखिलेश यादव बलिया से सांसद सनातन पांडेय के आवास पर आयोजित विवाह समारोह में शामिल होंगे, जहां वे नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद देंगे। समाजवादी पार्टी ने उनके इस दौरे का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।
-
featured3 weeks ago
बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में 373 पुलिसकर्मियों का तबादला, यहां देखिए लिस्ट
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत
-
featured3 weeks ago
बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते
-
featured1 week ago
बलिया के फेफना में बस्ती में लगी भीषण आग, दर्जनों परिवार बेघर, लाखों की संपत्ति खाक
-
बलिया2 weeks ago
बलिया एसिड अटैक केस में बड़ा फैसला, दोषी को 10 साल की कैद और 25 हजार का अर्थदंड
-
बलिया2 weeks ago
बलियावासियों के लिए खुशख़बरी, मुंबई से छपरा के बीच चलेगी समर स्पेशन ट्रेन
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में नगर पालिका विस्तार के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध, कलेक्ट्रेट पर सौंपा ज्ञापन