बलिया
बलिया- मुख्यमंत्री के साथ कोर कमेटी की बैठक में मेडिकल कालेज की मांग
बलिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बलिया जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। वैक्सीनेशन अभियान का जायजा लेने के लिए उन्होंने ट्रामा सेंटर में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था एवं कोविड नियंत्रण की समीक्षा बैठक की और पुलिस-प्रशासन के कार्याें पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ हुई कोर
कमेटी की बैठक में जिले जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में योजनाओं को लेकर बात रखी।इसमें सभी ने गेहूं क्रय केंद्र की समस्या का प्रमुखता से रखा। मुख्यमंत्री के सामने गंगा पर बने जनेश्वर मिश्र सेतु का चालू करने की मांग की मांग की। जिले में मेडिकल कालेज बनाने, बैरिया में रोडवेज डिपो खोलने समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने के मुद्दे को रखा। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की मांगों को पूरा करने का आश्वान दिया।
जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने बताया कि जल्द ही जिले में कई योजनाएं संचालित होगी। वहीँ बेलथारा रोड विधायक धनंजय कन्नौजिया ने बलिया में मेडिकल कालेज की चर्चा के दौरान इब्राहिमपट्टी में मौजूद पूर्व पीएम चंद्रशेखर सिंह के परिवार के देखरेख में संचालित ट्रस्ट इब्राहिमपट्टी अस्पताल भवन को ही मेडिकल कालेज के रुप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा।
मुख्यमंत्री ने जयप्रकाशनगर व इब्राहिमपट्टी में स्थित अस्पताल को अपग्रेड कर वहां स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की भी बात कही। उन्होंने बताया कि जिन विभागों में किन्हीं कारणों से कार्य लम्बित है तो सम्बन्धित विभागाध्यक्ष तत्काल अपने मुख्यालय से सम्पर्क कर उनका समाधान करा
बलिया
बलिया साइबर पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के खाते में वापस कराए 2.59 लाख रुपये
बलिया में साइबर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए साइबर ठगी का शिकार बने एक व्यक्ति को 2.59 लाख रुपये वापस कराए हैं। ठगी हुई रकम वापस पाकर व्यक्ति काफी खुश हो गया और उसने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक और नोडल साइबर क्राइम के निर्देशन में बलिया साइबर टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। इसी क्रम में शिकायतकर्ता शिवजी के खाते में ठगी की रकम वापस कराई गई। पीड़ित शिवजी ने बताया कि यूपीआई के जरिए अलग-अलग तारीखों में ठगों ने उनके खाते से लगभग 2 लाख 59 हजार रुपये टांसफर कर लिए। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की।
इसके बाद साइबर टीम ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रांसफर की गई राशि को शिवजी के खाते में वापस कराया है। इस टीम में निरीक्षक नदीम अहमद फरीदी प्रभारी थाना साइबर क्राइम बलिया, निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, आरक्षी शिव प्रताप सिंह, मुआ, मो. जफर, आरक्षी अमरनाथ मिश्र, आरक्षी अमर बहादुर यादव, आरक्षी कुलदीप दूबे, आरक्षी काजल शुक्ला, आरक्षी प्रिया जायसवाल शामिल हैं।
featured
बलिया पहुंचे डिप्टी सीएम, चंद्रशेखर हॉस्पिटल की आधुनिक डायलिसिस सेंटर का किया उद्घाटन
आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बलिया पहुंचे। उन्होंने जननायक चंद्रशेखर हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट की अत्याधुनिक डायलिसिस इकाई का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में भी भाग लिया।
डिप्टी सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि चंद्रशेखर जी के बगैर भारतीय राजनीति को पूर्ण नहीं माना जा सकता। चंद्रशेखर और बलिया एक दूसरे के पर्याय थे। पूरे भारत वर्ष में बलिया को स्थापित करने का कार्य किया। 1980 के दशक में उन्होंने कल्पना की थी कि बलिया के हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले और उसी सोच के क्रम में उन्होंने जिला मुख्यालय से सुदूर अपने गांव में इस अस्पताल का निर्माण करवाया था।
इस अस्पताल के आधारशिला में लोकनायक जयप्रकाश नारायण का नाम भी जुड़ा हुआ है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने पूरे प्रदेश के मुख्य सचिव होने हुए बलिया के इस अस्पताल को बेहतर स्वरूप में देखने की चिंता की, जिसके लिए वह भी धन्यवाद के पात्र हैं। अस्पताल संचालक का जिम्मेदारी उठाने वाले डॉक्टर संजय सिंह से कहा कि बलिया के ऐतिहासिक धरती के लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो ,इसका पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। हर गरीब, किसान और बहन-बेटियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाए। सरकार ने जनता के लिए सारी व्यवस्था दी है। यहां भी स्वास्थ्य सुविधा ऐसी हो कि पूरे देश में इसका संदेश जाए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रेगनेंसी के दौरान बहनों को तीन या चार बार अल्ट्रासाउंड के लिए जाना पड़ता है। इसको देखते हुए सरकार ने यह भी व्यवस्था दी है कि सरकारी के अलावा प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भी नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड होगा। नवजात शिशु के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिले पर व्यवस्था है। इसके अलावा हर सीएससी, पीएचसी तथा सब-सेंटर पर टीकाकरण सहित जच्चा-बच्चा की की सारी सुविधाएं हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले हमें इस बात का ध्यान रखना है कि हम बीमार पड़े ही ना। इसके लिए किसी भी ऐसे पेय पदार्थ को नहीं लेना है या ऐसा कुछ नहीं खाना है, जिसका नुकसान हमारे शरीर पर पड़े। लगभग 40-50 मिनट योग-व्यायाम को अपनी दैनिक दिनचर्या में जरूर शामिल करें। आवश्यकता से अधिक भोजन न लें और पर्याप्त पानी पिएं। लोगों से यह भी आवाह्न किया कि अपने दांतों को सुरक्षित रखने पर भी विशेष ध्यान दें। इसके लिए सुबह के अलावा रात को भी दांतों की सफाई करके ही सोएं।
उपमुख्यमंत्री जी का जनपद आगमन पर स्वागत पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर तथा निदेशक डा.संजय सिंह सहित अन्य गणमान्य ने किया। कार्यक्रम को पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चंद्रशेखर जी सपना था कि हम अपने गांव में एक बड़ा हॉस्पिटल बनाएं। उन्होंने अस्पताल को संचालित करने में अहम भूमिका निभाने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उपमुख्यमंत्री और पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर पूर्व विधायक धनंजय कनौजिया, डा. सुषमा शेखर, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, एसपी विक्रांतवीर आदि मौजूद रहे।
बलिया
बलिया पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 345 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की
बलिया की नरहीं थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 345 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद की है। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है।
बताया जा रहा है कि नरहीं पुलिस टीम के उप निरीक्षण कुलदीप कुमार अपनी टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि भरौली अंग्रेजी ठेके से विकास नाम का शख्स अपने साथ के साथ बाइक से शराब ले जाकर नदी के किनारे इक्ट्ठे कर रहा है।
इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को धरदबोचा। आरोपी शराब को नाव के जरिए बिहार ले जाने की फिराक में थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और भरौली मन्दिर घाट के पास से विकास प्रजापति पुत्र भोला प्रजापति निवासी ग्राम भरौली थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार कर लिया गया। शेष अभियुक्त मौके से फरार हो गए।
-
बलिया6 days ago
बलिया में कचहरी से चित्तू पांडे तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य शुरू
-
featured2 weeks ago
प्रयागराज वकील हत्याकांड: बलिया के इस ब्लॉक प्रमुख पर 5 हज़ार का इनाम, पुलिस तलाश में जुटीं
-
बलिया2 weeks ago
बलिया डीएम ऑफिस में शव लेकर पहुंचे परिजन, अधिकारियों में मचा हड़कंप
-
featured5 days ago
20 दिन बाद भी फरार है बलिया का ये BJP का ब्लॉक प्रमुख ! गिरफ्तारी में देरी क्यों ? सड़को पर उतरे वकील
-
featured4 days ago
बलिया के ददरी मेले में हुआ बॉलीवुड नाइट्स का आगाज़, आकांक्षा शर्मा ने अपने पर्फोर्मेंस से मचाई धूम
-
बलिया1 week ago
बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, इलाके में मची सनसनी
-
बलिया7 days ago
बलिया में दोस्तों ने आपसी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में कलयुगी बेटे ने मां और दादी को उतारा मौत के घाट, इलाके में हड़कंप