featured
बलिया – अदालत ने स्वीकारी सुभासपा प्रत्याशी की याचिका, सपा अध्यक्ष की पत्नी पर है आरोप
बलिया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के वार्ड नंबर-42 में जिला पंचायत की प्रत्याशी मंजू सिंह यादव ने जिला प्रशासन और समाजवादी पार्टी के नेताओं पर जानबूझ कर चुनाव हरवाने का आरोप लगाते हुए जिला जज की अदालत में चुनाव याचिका दाखिल की थी। इस याचिका को स्वीकार करते हुए प्रभारी जिला जज राहुल कत्यायन ने 11 विपक्षीगणों को नोटिस जारी कर तलब करने का आदेश दिया है। इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 12 जुलाई को तय की गई है। इस मामले में याचिकाकर्ता मंजू सिंह यादव ने कुल 11 लोगों को विपक्षी के रूप में शामिल किया है, जिसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व सपा के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की पत्नी रंजू यादव को पक्षकार संख्या एक बनाया गया है।
जानिए पूरा मामला– कुछ दिन पहले मंजू सिंह यादव ने आरोप लगाए थे कि मुझे आरओ, नगर मजिस्ट्रेट और सदर उपजिला मजिस्ट्रेट ने मिलकर जबरन चुनाव हराया है। मंजू सिंह यादव के पक्ष से अशोक यादव ने बताया कि मंजू सिंह यादव को 5850 वोट मिला था जबकि हमारे प्रतिद्वंदी रंजू यादव को 5729 वोट मिला था। इस तरह से मंजू सिंह यादव को 121 वोटों से विजयी घोषित किया गया था।
जीते हुए प्रत्याशियों की लिस्ट में फोटो के साथ ही मंजू सिंह यादव नाम भी छपा था। सभी जीते हुए प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया लेकिन आरओ द्वारा सिर्फ वार्ड नंबर- 42 से जीती हुई प्रत्याशी मंजू सिंह यादव का प्रमाण पत्र रोक दिया गया। यह सारा काम समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव, नारद राय ,संग्राम सिंह यादव, बंशीधर यादव के इशारों पर हुआ।
मंजू सिंह ने उठाए यह सवाल- मंजू सिंह यादव ने सवाल उठाए थे कि कलेक्ट्री परिसर में नारद राय ने मेरी 121 वोटों से जीत दर्ज करने के बाद आरओ क्यों घेरा? सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया लेकिन मेरा ही प्रमाण पत्र क्यों रोका? सभी अधिकारियों ने मुझे जीत की बधाइयां दी थी कि आप 121 वोटों से चुनाव जीती हैं। राजमंगल यादव ने भी मुझे बधाई दिया था उसके बावजूद मुझे चुनाव क्यों हराया गया? मंजू सिंह यादव ने दो बार डीएम साहिबा को फोन की फोन रिसीव भी किया गया लेकिन डीएम साहिबा से बात क्यों नहीं कराई गई?
जब नारद राय ने आरओ पर दबाव बनाया तो आरओ साहब क्यों डर गए? इसकी वीडियो हमारे पास है? राज मंगल यादव जब एजेंट नहीं थे तो अंदर गए कैसे? जीते हुए सभी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया लेकिन मेरा ही केवल प्रमाण पत्र क्यों रोक दिया गया? इस प्रकार कुल 11 सवाल मंजू यादव ने उठाए हैं। उनकी मांग है कि मामले में निष्पक्ष रुप से कार्रवाई की जाए, पुनः काउंटिंग किया जाए और सही इंसाफ किया जाए।
featured
बलिया में महिला अपने प्रेमी के साथ हुई फरार, पति विदेश में करता है नौकरी
बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली महिला अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति कतर में रहकर नौकरी कर रहा था और बकायदा पत्नी को खर्च के लिए पैसे भेजता था। उसने अपनी पत्नी के नाम से जमीन भी खरीदी, लेकिन जब पति के कतर से वापस आने की सूचना पत्नी को मिली तो वो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
पत्नी अपने साथ सोने-चांदी के आभूषण समेत लगभग 8 लाख रुपये लेकर भाग गई। पति जब घर आया तो ये ख़बर सुनकर उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। पति ने बैरिया थाने में पूरे मामले की तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक, युवक पैसे कमाने के लिए कतर गया था। घर में माता-पिता और उसकी पत्नी थी। युवक ने पिछले 2 वर्षों में पत्नी के खाते में लगभग 8 लाख रुपये भेजे थे और उसके नाम पर जमीन भी खरीदी थी। जब उसने वापस अपने देश आने की बात पत्नी को बताई तो पत्नी जेवर और बैंक से पैसे लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई।
इस पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह का कहना है कि मेरे अवकाश पर रहने पर इस आशय का प्रार्थना पत्र पीड़ित द्वारा इंस्पेक्टर क्राइम अशोक दत्त त्रिपाठी को दी गई थी। उनके द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है।
featured
कल बलिया आएंगे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, कैंसर हॉस्पिटल का करेंगे निरीक्षण
उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक कल बलिया आने वाले हैं। इस दौरान वे चंद्रशेखर कैंसर हॉस्पिटल इब्राहिमपट्टी पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेंगे। मुख्यतौर पर आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर, ओपीडी कॉम्प्लेक्स आदि का निरीक्षण करेंगे।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री नवनिर्मित डायलिसिस यूनिट और चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वो अस्पताल में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। उप मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे डुमरी-मर्यादपुर मऊ तथा 2.45 बजे पहाड़ीपुर मऊ, फिर 03.05 बजे हेलीपैड इब्राहिम पट्टी बलिया पहुंचेंगे और 03.10 बजे लामार्टिनियर कालेज ग्राउण्ड, लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
featured
बलिया में जर्जर सड़क को लेकर सपा युवजन सभा ने ग्रामीणों के साथ किया प्रदर्शन
बलिया के नगरा में किडिहरापुर नहर से 17वाँ तक जर्जर पड़ी सड़क को लेकर ग्रामीण काफी ज्यादा परेशान हैं। ऐसे में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव रवि प्रकाश ने ग्रामीणों के साथ अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि सड़कों पर राह चलना दुश्वार हो गया हैं। सड़क में बने गहरे-गहरे गड्ढों में गिरकर आए दिन बाइक सवार घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार सड़क की मरम्मत की मांग की, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। इससे लोगों में आक्रोश है।
किडिहरापुर नहर से 17वाँ तक करीब 2.5 किमी लंबी सड़क भीमपुरा को मऊ-बलिया हाईवे से जोड़ती है। आमतौर पर क़रीब 10 गांव के लोग इस सड़क को मिनी बाइपास के रूप में इस्तेमाल करते हैं। पिछले दो वर्ष पहले ग्रामीणों के विरोध के बाद थोड़ा बहुत मरम्मत का कार्य हुआ था, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण दो वर्ष में ही सड़क जर्जर हो गई।
अभिनव यादव के कहा कि देखने पर यह पता ही नहीं चलता कि इस मार्ग पर सड़क भी थी या नहीं। मार्ग में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। बजरी और पत्थर भी उखड़ चुके हैं, जो आवागमन में मुसीबत बन रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बाइक सवारों को परेशानी होती है। कई बार ई-रिक्शा पलट गए हैं। इसके बाद भी जर्जर सड़क का निर्माण नहीं कराया गया।
आसपास के दुकानदार बताते हैं कि पूरे दिन धूल उड़ती रहती है। जिस वजह से दुकान पर बैठना भी मुश्किल हो रहा है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से जर्जर सड़क का पुन: निर्माण कराने की मांग की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
लोगों का कहना है कि जल्द ही सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो तहसील का घेराव करके बड़ा प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने इस पोस्ट के माध्यम से बेल्थरा रोड उपजिलाधिकारी नाम ज्ञापन भेजा। इस दौरान रवि प्रकाश यादव, अभिनव यादव, विपुल कुमार, शिवम सिंह,अनुज गौतम समेत कई लोग मौजूद रहे।
-
बलिया4 days ago
बलिया में कचहरी से चित्तू पांडे तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य शुरू
-
featured2 weeks ago
प्रयागराज वकील हत्याकांड: बलिया के इस ब्लॉक प्रमुख पर 5 हज़ार का इनाम, पुलिस तलाश में जुटीं
-
बलिया2 weeks ago
बलिया डीएम ऑफिस में शव लेकर पहुंचे परिजन, अधिकारियों में मचा हड़कंप
-
featured3 days ago
20 दिन बाद भी फरार है बलिया का ये BJP का ब्लॉक प्रमुख ! गिरफ्तारी में देरी क्यों ? सड़को पर उतरे वकील
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
-
बलिया1 week ago
बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, इलाके में मची सनसनी
-
बलिया6 days ago
बलिया में दोस्तों ने आपसी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में कलयुगी बेटे ने मां और दादी को उतारा मौत के घाट, इलाके में हड़कंप