बलिया शहर का इकलौता फ्लाइओवर बना जानलेवा, ज्वाइंट हिस्से में बना चार फीट गहरा गड्ढा

बलिया. शहर स्थित जिले का एकमात्र ओवरब्रिज सड़क दुर्घटना को दावत दे रहा है. ब्रिज के दक्षिण छोर पर ज्वाइंट के हिस्से में लगभग तीन फीट चौड़ा और पांच फीट गहरा गड्ढा हो जाने से इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि किसी भी वक्त कोई वाहन दुर्घटना की चपेट में आ सकता है. ऐसा नहीं कि जिला प्रशासन का ध्यान इस पर नहीं जा रहा है, लेकिन शायद नजरें इनायत नहीं करना चाह रहे हैं. ऐसे में ओवरब्रिज के उपर से वाहन लेकर आने-जाने वाले लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर है.

सन् 1984 में तत्कालीन बलिया सांसद स्व. जगन्नाथ चौधरी के अथक प्रयास से बलिया जनपद को पहली बार फ्लाइओवर नसीब हुआ था और तभी से आज तक छह तहसीलयुक्त बलिया में यही एकमात्र ओवरब्रिज है जो रेल मार्ग और सड़क मार्ग के उपर से गुजरते हुए शहर के उत्तरी और दक्षिणी छोर को एक में मिलाए है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय तत्कालीन उप रेल मंत्री महावीर प्रसाद ने पुल का शिलान्यास किया था, जिसके बाद 1986 में इसका उद्घाटन हुआ, तभी से ब्रिज निरंतर सेवा देता चला आ रहा है. लेकिन इधर बीते एक साल से लगातार पुल के दक्षिणी छोर स्थित ज्वाइंट के हिस्से में गड्ढा बन जाने से कहना गलत नहीं होगा कि पुल का ज्वाइंट हिस्सा अब पूरी तरह से डैमेज हो चुका है. चूंकि पुल के रास्ते ही जिला अस्पताल का रास्ता है, लिहाजा रोजाना सैकड़ों एंबुलेंस की आवाजाही के साथ ही 70 से 80 रोडवेज बस व अनगिनत ट्रक व अन्य वाहने पास करते हैं, दिन में तो ठीक, लेकिन रात के वक्त गड्ढा अंधेरे में छिप जाने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है.

अभी जनवरी में ही हुआ था रिपेयरिंग
गौरतलब हो कि अभी बीते जनवरी 2020 में पुल के दक्षिणी छोर पर लगभग तीन से चार फीट चौड़ा व लगभग छह फीट गहरा गड्ढ बन गया था, लगभग एक पखवारे के बाद जब जिला प्रशासन की नजरें पड़ी तो रिपेयरिंग करके गड्ढे को भर दिया गया. लेकिन शायद उस वक्त रिपेयरिंग के नाम पर कोरम पूरा किया गया था, तभी तो छह महीना बीता नहीं कि एक बार उसी जगह पर फिर से गड्ढा बन गया है. ऐसे में समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया था कभी भी दुर्घटना घट सकती है.

क्या बोले एसडीएम

पुल के ज्वाइंट हिस्से में गड्ढे की बात मेरे संज्ञान में नहीं है, जल्द ही संबंधित विभाग से उसकी रिपेयरिंग कराई जाएगी.
अश्विनी श्रीवास्तव
उपजिलाधिकारी बलिया

बलिया ख़बर

Recent Posts

उत्सर्ग व गोंदिया एक्सप्रेस ठहराव पर खुशी, लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

फेफना (बलिया)। क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के नेतृत्व में शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने रेलवे बोर्ड…

12 hours ago

Photos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न

26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…

4 days ago

5 days ago

UGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र

बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…

7 days ago

मकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…

2 weeks ago

BHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!

बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…

2 weeks ago