Connect with us

बेल्थरा रोड

बलिया : ब्लाक प्रमुख ने 4 दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण का किया शुभारंभ, किया ये वादा!

Published

on

बलिया। बीआरसी सीयर पर आयोजित निपुण भारत सेवारत चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत मेरी जहां भी आवश्यकता महसूस होगी, उसे पूरा करने का काम करूंगा। उन्होंने विशेषकर जूनियर हाईस्कूल सीयर के प्रांगण में एक नए शौचालय निर्माण का वादा किया। इसके अलावा समस्त कंपोजिट विद्यालयों में जहां छात्र छात्राओं की संख्या ज्यादा है, वहां बच्चों के लिए इनवर्टर संग 2 किलो वाट सोलर पैनल लगवाने का भरोसा दिया।

May be an image of 5 people, people standing and indoorखंड शिक्षा अधिकारी सीयर राकेश कुमार सिंह ने मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिक्षकों से कहा कि इस प्रशिक्षण को आप आज प्रशिक्षणार्थी के रूप में ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन इसकी सफलता तब साबित होंगी, जब अपने-अपने स्कूलों में जाकर बच्चों के अंदर शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों को लागू करवाने का काम पूर्ण करेंगे। निपुण भारत के लक्ष्य को बच्चे हासिल करेंगे। इसकी शासन स्तर से मानिटरिंग भी होगी। अतः पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर ले।

प्रशिक्षण डीसी बलिया आनंद प्रकाश मिश्रा इस प्रशिक्षण के बाबत शासन की मंशा एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।प्रशिक्षण उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सीयर आलोक सिंह तथा जिला प्रशिक्षण समन्वयक आनंद प्रकाश मिश्र का सम्मान बैज अलंकरण, माल्यार्पण, अंग वस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।

May be an image of 6 people, people standing and indoorयह प्रशिक्षण सीयर में अनुभव तथा अभिनंदन हाल में 50-50 की संख्या में शिक्षको का शुरू हुआ, जो आगामी 25 अगस्त तक संचालित होगा। प्रशिक्षक के एआरपी कृष्णा नंद सिंह, बीरेंद्र यादव, देवेंद्र वर्मा, केआरपी नन्द लाल शर्मा तथा नौशाद अली ने प्रशिक्षण दिया। टेक्निकल सहयोगी के रूम में दिलीप कुशवाहा व हरेकृष्ण पाण्डेय ने सहयोग दिया।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

बलिया के इस ब्लॉक प्रमुख की बेटी की हाई-प्रोफाइल शादी, सियासी दिग्गज और फिल्मी सितारों का जमावड़ा

Published

on

बलिया के इस ब्लॉकप्रमुख की बेटी के शादी में पहुंचे बड़े-बड़े दिग्गज, फ़िल्मी सितारों से लेकर, सांसद तक, अधिकारी से लेकर सुपरस्टार तक लखनऊ की इस शादी में सबका जमावड़ा, निरहुआ’ और खेसारी ने बनाया माहौल, पुरे यूपी में होने लगी बलिया के इस बेटी की शादी की चर्चा !

आमतौर पर चुनावी मंचों पर एक-दूसरे पर निशाना साधने वाले नेताओं को लखनऊ में हो रही एक शादी में हंसी-मजाक करते देखा गया जिसकी वजह से यह शादी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है।

बलिया के सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह की बेटी की शादी लखनऊ के दयालबाग में आयोजित की गई थी। इस शादी समारोह में सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई।

माहौल ऐसा था, मानो कोई बड़ा सियासी सम्मेलन हो रहा हो। शादी में हर पार्टी के दिग्गज एक छत के नीचे बैठे थे और सब राजनीति छोड़ हंसी-मजाक कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी दयालबाग पहुचे। शादी में उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और सबसे भेट मुलाकात की।महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर वामन कुले ने भी वर वधु को आशीर्वाद दिया।

उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी इस शादी में पहुंचे। इनके अलावा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह दयाल, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर जी की धर्मपत्नी श्री मति सुषमा शेखर ,पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ,समाजवादी पार्टी के सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बलिया, संजय यादव और धन्नजय कन्नौजिया , विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों के MD समेत विभिन्न दिगज्ज भी इस खास मौके का हिस्सा बने।

इस अवसर पर पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र विपुलेंद्र सिंह मस्त की भी प्रभावी उपस्थिति रही तथा उन्होंने पारिवारिक सदस्य की तरह सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस शादी में प्रशासनिक और फिल्मी जगत के लोग उपस्थित थे। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और खेसारी लाल यादव भी शादी में नजर आये। दोनों ने लखनऊ के दयालबाग में हो रहे इस शादी की रौनक को और बढ़ा दिया। इनके साथ बाबा कीनाराम आश्रम वाराणसी के पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी ने भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

शादी की सबसे खास बात ये रही कि इसे पूरी तरह से भव्य अंदाज में आयोजित किया गया। शानदार सजावट से लेकर बढ़िया खान-पान तक, हर चीज़ पर खास ध्यान दिया गया था। गायक कलाकारों ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। शानदार कार्यक्रमों में मेहमान जमकर तालियां बजाते दिखाई दिए।

आलोक कुमार सिंह के छोटे भाई अनूप कुमार सिंह मेहमानों की आवभगत कर रहे थे और हर एक अतिथि को खास महसूस करने में जुटे थे। अब बलिया के सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह की बेटी की इस हाई-प्रोफाइलशादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं।

Continue Reading

बलिया

सलेमपुर में अखिलेश ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा-आत्मविश्वास लड़खड़ाता है तो जुबान भी लड़खड़ाती है

Published

on

बलिया। सलेमपुर लोकसभा के सपा प्रत्याशी रमाशंकर राजभर के समर्थन में बिल्थरारोड नगर पंचायत के जीएम ए एम इन्टर कालेज के मैदान में रविवार को आयोजित चुनावी सभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने बलिया की क्रांतिकारी धरती को नमन करते हुए कहा कि जनता का आभार व्यक्त किया।

कहा कि इंडिया गठबंधन का पश्चिम से जीत की हवा चली है।और छठवें चरण के मतदान में जो इंडिया गठबंधन को मत पड़े हैं, भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो चुका है। बलिया में जनता को जो गुस्सा है, उसका भारतीय जनता पार्टी सामना नही कर पायेगी। बीजेपी जो 400 पार का नारा दिया है वह 400 के पार चली गयी है। केवल 143 सीट ही जीत पाएंगे।

कहा कि किसानो को लाभ नही मिल रहा है। महंगाई बढाकर किसानों को परेशान कर दिया है । किसानों की खाद चोरी की। किसानों को मजबूर किया कि डीएपी जब मिलेगी जब नैनो यूरिया खरीदोगे तब डीएपी मिलेगा। अखिलेश यादव ने कहा इंडिया गठबंधन ने तय किया है कि किसान भाइयों का कर्ज माफ होगा।किसानों के हित मे एमएसपी कानून लागू करेंगे। नौजवानों को डबल ईंजन की सरकार ने नौजवानों के परीक्षा देने के बाद पेपर लीक हो गया। पेपर लीक करने वालो पर बीजेपी का बुलडोजर नही चला।

बीजेपी कि सरकार ने नौजवानों के जीवन बर्बाद करने का काम किया। सेना में भर्ती होने की तैयारी करने वाले नौजवानों के लिए चार साल की नौकरी कर दी। अग्निवीर योजना सरकार बनने पर समाप्त करेंगे और पक्की नौकरों मिलेगो। उम्र भी बढ़ाया जायेगा। 60 लाख परीक्षा से बंचित नौजवानों के परिवार के लोग के मत बीजेपी के खिलाफ पड़ेगा। भाजपा संविधान बदलकर आरक्षण हटाना चाहते है। यूपी की जनता संविधान बदलने वालों को बदलने जा रही है।डर से उनकी भाषा बदल गयी है।

उनकी जुबान भी लड़खड़ा गयी है। सातवे चरण जब वोट पड़ेगा तो भारतीय जनता पार्टी वाले सात समंदर पार चले जायेंगे। वैक्सीन लगवाकर जान को खतरा पैदा कर दिया है। जिस कम्पनी से वैक्सीन लगवाई उससे पैसा वसूला है। मिट सप्लाई करने वाली कम्पनी से चंदा लिया। इस बार जनता मन की बात नही संविधान की बात सुनने चाह रही है। भाजपा का सफाया हो गया है।

Continue Reading

featured

बलिया में दवा व्यवसायी पर गोली चलाने का आरोप, बीजेपी के पूर्व चेयरमैन, पत्रकार पर केस

Published

on

बलिया के बेलथरा रोड में में दवा व्यवसायी पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने बेल्थरारोड के भाजपा के पूर्व चेयरमैन और एक पत्रकार समेत 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, दवा व्यवसायी पर बुधवार देर रात फायरिंग करने का मामला सामने आया था। इस मामले में व्यवसायी की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर बेल्थरारोड के पूर्व चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, पत्रकार विजय मद्धेशिया समेत 4 पर केस दर्ज कराया है।

पीड़ित राहुल गोंड की पत्नी बेबी गोंड का कहना है कि “बेल्थरारोड के पूर्व चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त व पत्रकार विजय मद्धेशिया ने गोली चलवाई है। पत्रकार विजय मद्देशिया राहुल मेडिकल के बगल में इंटरलाकिंग रास्ता पर दुकान बनाना चाहता था। जिसका विरोध मेरे पति द्वारा किया जाता था। जिस पर कई दिनों से यह रोक प्रत्यारोप लगा रहे थे।”

“महिला ने बताया कि 22 मई की रात मेरे पति बाइक से घर आ रहे थे तो विजय मद्देशिया दो अज्ञात व्यक्ति के साथ मेरे पति पर जानलेवा हमला कर दिया। दो गोलियों का खोखा भी पुलिस मौके पर पाई है। मेरे पति सीएचसी सीयर से रेफर होने के बाद सदर अस्पताल बलिया में जीवन मृत्यु से जूझ रहे हैं। मेरा पूरा परिवार पूर्व चेयरमैन व विजय मद्देशिया की धमकी से भयभीत है।” वहीं केस दर्ज होंने  के बाद पूर्व चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि “मुझे ईश्वर पर पूरा भरोसा है जल्द ही इस घटना का इंसाफ भी होगा और फर्जी घटना का पर्दाफाश भी होगा।” फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!