बलिया
अच्छी पहल- जरूरतमंदों के लिए सभी थानों पर खुला अन्नपूर्णा बैंक
बलिया.
लॉक डाउन से परेशान गरीब तबके के लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर पुलिस-पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक खोला गया है, जहां से आपको आपकी जरूरत के हिसाब से राशन, भोजन पैकेट सब कुछ उपलब्ध कराया जाएगा.
कोरोना वायरस से उत्तर प्रदेश को बचाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 14 अप्रैल तक यानी 21 दिनों के लिए लॉक डाउन की घोषणा की गयी है. ऐसे में गरीब परिवार के लोग जैसे प्रतिदिन कमाने खाने वाले, मानसिक रूप से विक्षिप्त, गरीब मजदूर, असहाय तथा दूरदराज से पैदल यात्रा करके आ रहे लोगों को खाने पीने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गरीबों को इसी परेशानी से दूर करने के लिए जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही व एसपी देवेंद्र नाथ के निर्देशन में समस्त थानों पर पुलिस-पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक बनाया गया है. आप अपने संबंधित थानों पर जाकर राशन व भोजन पैकेट ले सकते हैं.
इनसेट….
यदि करना चाहते सहयोग तो थानाध्यक्ष से करें संपर्क
अगर कोई व्यक्ति जनपद के असहाय, गरीब, मजदूर तथा मानसिक रूप से विक्षिप्त आदि लोगों को सहायता प्रदान करना चाहता है तो वे अपने थाना-क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष या पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के मोबाइल नंबर 9454403011 पर संपर्क कर अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं, जिसकी सूची व दिए गये सहयोग को थाने पर रखा जायेगा.
कोतवाली-9454403000
दुबहड-9454402995
गडवार-9454402997
सुखपुरा-9454403009
बांसडीह-9454402990
बांसडीहरोड-9454402991
सहतवा-9454403007
मनियर-9454403001
बैरिया-9454402989
दोकटी-9454402994
रेवती-9454403006
हल्दी-9454402998
फेफना-9454402996
नरहीं-9454403003
चितबडागांव-9454402993
सिकन्दरपुर-9454403008
खेजुरी-9454402999
पकडी-9454403004
रसडा-9454403005
नगरा-9454403002
भीमपुरा-9454402992
उभांव-9454403010
पी.आर.ओ पुलिस अधीक्षक बलिया- 945440301
बलिया
शिक्षा पदम सम्मान 2025 से सम्मानित हुए हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल के युवा निदेशक डॉ. परवेज अंसारी
हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित हिलटॉप पब्लिक स्कूल में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल के युवा निदेशक डॉ. परवेज अंसारी को “शिक्षा पदम सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके 10 वर्षों से अधिक की समर्पित सेवा और अभिनव प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।
डॉ. अंसारी की नेतृत्व क्षमता और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता ने स्कूल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। उनके मार्गदर्शन में हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. परवेज अंसारी ने कहा —
“यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। मैं शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नवाचार और सुधार के लिए प्रयासरत रहूँगा।”
उनकी इस उपलब्धि से न केवल स्कूल परिवार बल्कि पूरे जनपद में गर्व की भावना व्याप्त है।
फेफना
दिखाया जज़्बा: जमुना राम मेमोरियल स्कूल के कराटे वीरों ने जीते 22 पदक, बलिया में बजाया अपना डंका
बलिया के बापू भवन में आयोजित 2nd Gyanti Devi Memorial Cup District Karate Championship 2K25 में जिले के लगभग 15 विद्यालयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जमुना राम मेमोरियल स्कूल, मानपुर चितबड़ागांव के 22 छात्रों ने प्रतिभाग कर दमखम दिखाया।
शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल के 12 छात्रों ने स्वर्ण पदक , 6 ने रजत पदक और 4 ने कांस्य पदक हासिल किए। छात्रों की इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि माता-पिता और क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अबरी के.बी. एवं प्रबंध निदेशक तुषार नंद जी ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और शारीरिक स्फूर्ति को बढ़ावा देती हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी छात्र ऐसे आयोजनों में भाग लेकर और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
featured
बलिया की राजनीति में हलचल: भानु दुबे जल्द कर सकते हैं सपा जॉइन, अटकलों का बाजार गर्म
बलिया।
बलिया के प्रमुख सामाजिक नेता भानु दुबे जल्द ही समाजवादी पार्टी (सपा) जॉइन कर सकते हैं। हाल ही में उनके सोशल मीडिया पोस्ट और गतिविधियों से इस बात के कयास तेज हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से भानु दुबे लगातार सपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उनकी इन मुलाकातों और नेताओं के काफिलों में देखे जाने के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है कि वे जल्द ही सपा का दामन थाम सकते हैं।
भानु दुबे को ब्राह्मण समाज का बड़ा चेहरा माना जाता है। सामाजिक स्तर पर उनकी लोकप्रियता भी युवाओं में काफी मजबूत है। अगर वे सपा में शामिल होते हैं तो न केवल बलिया में पार्टी को मजबूती मिलेगी, बल्कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में बलिया सदर सीट से उनकी दावेदारी भी बेहद मजबूत मानी जा रही है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भानु दुबे के सपा में आने से बलिया की राजनीति में नया समीकरण बन सकता है। और यह फैसला पूरे जिले के राजनीतिक परिदृश्य को बदल सकता है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि भानु दुबे कब और किस मंच से सपा की सदस्यता ग्रहण करते हैं और इसके बाद जिले की राजनीति कौन सा नया मोड़ लेती है।
-
featured2 weeks agoBHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!
-
featured6 days agoUGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र
-
फेफना2 weeks agoमकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
-
featured3 days agoPhotos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न
-
featured4 days ago -
फेफना1 hour agoउत्सर्ग व गोंदिया एक्सप्रेस ठहराव पर खुशी, लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन


