बलिया। निकाय चुनाव से पहले बलिया में नगर पालिका परिषद को बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मंदिरों में भजन-कीर्तन कराने और वाद्य यंत्रों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने सांसद निधि से अधिकारियों को व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा की बलिया आध्यात्मिक नगर है। योगी सरकार भृगु कारिडोर का निर्माण करा रही है। बलिया के प्राचीन मंदिरों में पारंपरिक भजन-कीर्तन और वाद्य यंत्रों की व्यवस्था से आध्यात्मिक संचेतना का जागरण होगा।
जिला सूचना विभाग ने बताया कि बलिया से सांसद मस्त ने निर्देश दिया है कि बलिया नगरपालिका परिषद क्षेत्र के सभी छोटे और बड़े मंदिरों का सर्वेक्षण कराया जाए और वहां पर भजन-कीर्तन कराने और वाद्य यंत्रों की व्यवस्था कराई जाए। भजन-कीर्तन और वाद्य यंत्रों की व्यवस्था करने में यदि कोई कठिनाई आए तो सांसद विकास निधि धन का इस्तेमाल करें।
बता दें सांसद ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह को रविवार को निर्देश दिया है। जिसको लेकर उन्होंने बताया कि नगरपालिका कर्मियों की टीम जल्द ही मंदिरों के सर्वे का काम शुरू करेगी। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि बलिया को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में पहल की जा रही है और 5 प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए डीपीआर शासन को प्रेषित किया गया है।
वहीं बलिया के प्राचीन भृगु मंदिर की प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. शिव कुमार मिश्र ने सांसद के प्रयास की सराहना की। कहा कि बलिया का पौराणिक इतिहास है। वर्तमान परिवेश में पारंपरिक मूल्यों का लोप हो रहा है। ऐसे में बलिया के मंदिरों में भजन-कीर्तन और वाद्य यंत्रों की व्यवस्था होने से मंदिरों में संकीर्तन के साथ ही सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन को बल मिलेगा।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…