Connect with us

बलिया

वंचित अधिकार दिवस के रुप में मनायी गयी अनुरागी देवी की नौवीं पुण्यतिथि

Published

on

बलिया। जनपद की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था डा० अम्बेडकर सोशल वेल्फेयर सोसाइटी असनवार की संस्थापिका अध्यक्ष स्व० अनुरागी देवी की नौवीं पुण्यतिथि राम अइगा प्रसाद अनुरागी फाउंडेशन ( रापा फाउंडेशन ) के प्रधान कार्यालय पर ” वंचित अधिकार दिवस ” के रुप में मनायी गयी , जिसकी अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शनि कुमार ने की ।

उक्त कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित करते हुए ने पूर्व राज्य मंत्री श्री सनातन पाण्डेय ने कहा कि श्रीमती अनुरागी देवी ने डा० अम्बेडकर सोशल वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना कर एक बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किया है ,जो संस्थान आज हाशिये का जीवन जी रहे लोगों के लिए एक प्रेरणा का केन्द्र बना हुआ है । अनुरागी देवी एक घरेलू महिला होते हुए भी जिस तरह हमेशा वंचित समाज के लिए चिन्तित रहती थी , उनके लिए आज यह जरुरी है कि जाति एंव धर्म से ऊपर उपकर एक स्वायत एंव स्वालम्बी समाज की स्थापना कर एक समतामूलक समाज की स्थापना कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाये।श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि आजादी के 75 वर्ष बीतने के बावजूद आज भी देश की एक बहुत बड़ी आबादी अपनी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है । आज भी देश में करोड़ो लोग रोटी , कपड़ा, मकान , शिक्षा ,सवास्थ्य ,सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है । करोड़ो बच्चे जिन्हे स्कूल में होना चाहिए , वे बाल मजदुरी करते देखे जा रहे है। करोड़ो लोगों को आज भी आधुनिक चिकित्सा सुविधा मुहैया नहीं है । जब तक देश की हर एक वंचित वर्ग को ये तमाम बुनियादी सुविधायें नहीं मिल जाती है , तब तक एक विशेष अभियान चलाकर समाज एंव सरकारों को एक सार्थक और प्रभावी कदम उठाना चाहिए ।

विशिष्ट अतिथि बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भारती ने कहा कि भारतीय संविधान में सभी नागरिकों को समानता का अधिकार तो दिया गया है , लेकिन जिन्हें इसे लागू करना है , उनका इसमें कोई खास रुचि नहीं है । यही कारण है कि देश की एक बहुत बड़ी आबादी आज भी बुनियादी अधिकारों से वंचित है । जब तक इस वंचित वर्ग को त्वरित एंव सहजता के साथ उनके अधिकार नहीं मिल जाते है , तब तक मात्रा ढिढोरा पीटने से काम चलने वाला नहीं है । अन्त में कार्यक्रम के आयोजक एवं अनुरागी देवी के छोटे पुत्र जयराम अनुरागी ने आये हुए सभी आगुन्तकों के प्रति आभार प्रकट किया ।उक्त कार्यक्रम में भाग लेने वालो में सर्व श्री संजय कुमार यादव ( पूर्व प्रमुख ) , रणवीर सिंह सेंगरी ( पूर्व उपाध्यक्ष टी.डी कालेज ) , धन्नजय सिंह विशेन (पूर्व उपाध्य्क्ष कुंवर सिंह महाविद्यालय ) , राकेश यादव (पूर्व अध्यक्ष कुंवर सिंह महाविद्यालय ), हर्षदेव (जिलाध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ) , राज कमल , अभय कुमार कौशल (ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संघ चिलकहर ) , आशुतोष पाण्डेय पूर्व ब्लाक अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी चिलकहर , दिनेश रातभर ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी चिलकहर , अरविन्द कुमार पाण्डेय ( पत्रकार दैनिक जागरण) , अजीत राजभर, गौरीशंकर राजभर , सुभाष चन्द ( सभी ग्राम प्रधान ) , विक्रमा सिंह ( ब्लाक मंत्री , भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ) , दधिभान चौहान , राम अवध यादव , अमरनाथ वर्मा , मुन्नू मास्टर , मनोज कुमार सिंह आदि प्रमुख रहे ।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

शिक्षा पदम सम्मान 2025 से सम्मानित हुए हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल के युवा निदेशक डॉ. परवेज अंसारी

Published

on

हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित हिलटॉप पब्लिक स्कूल में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल के युवा निदेशक डॉ. परवेज अंसारी को “शिक्षा पदम सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके 10 वर्षों से अधिक की समर्पित सेवा और अभिनव प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।

डॉ. अंसारी की नेतृत्व क्षमता और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता ने स्कूल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। उनके मार्गदर्शन में हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया है।

सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. परवेज अंसारी ने कहा —

“यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। मैं शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नवाचार और सुधार के लिए प्रयासरत रहूँगा।”

उनकी इस उपलब्धि से न केवल स्कूल परिवार बल्कि पूरे जनपद में गर्व की भावना व्याप्त है।

Continue Reading

फेफना

दिखाया जज़्बा: जमुना राम मेमोरियल स्कूल के कराटे वीरों ने जीते 22 पदक, बलिया में बजाया अपना डंका

Published

on

बलिया के बापू भवन में आयोजित 2nd Gyanti Devi Memorial Cup District Karate Championship 2K25 में जिले के लगभग 15 विद्यालयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जमुना राम मेमोरियल स्कूल, मानपुर चितबड़ागांव के 22 छात्रों ने प्रतिभाग कर दमखम दिखाया।

शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल के 12 छात्रों ने स्वर्ण पदक , 6 ने रजत पदक  और 4 ने कांस्य पदक हासिल किए। छात्रों की इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि माता-पिता और क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अबरी के.बी. एवं प्रबंध निदेशक तुषार नंद जी ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और शारीरिक स्फूर्ति को बढ़ावा देती हैं।

विद्यालय प्रबंधन ने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी छात्र ऐसे आयोजनों में भाग लेकर और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Continue Reading

featured

बलिया की राजनीति में हलचल: भानु दुबे जल्द कर सकते हैं सपा जॉइन, अटकलों का बाजार गर्म

Published

on

बलिया।
बलिया के प्रमुख सामाजिक नेता भानु दुबे जल्द ही समाजवादी पार्टी (सपा) जॉइन कर सकते हैं। हाल ही में उनके सोशल मीडिया पोस्ट और गतिविधियों से इस बात के कयास तेज हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से भानु दुबे लगातार सपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उनकी इन मुलाकातों और नेताओं के काफिलों में देखे जाने के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है कि वे जल्द ही सपा का दामन थाम सकते हैं।

भानु दुबे को ब्राह्मण समाज का बड़ा चेहरा माना जाता है। सामाजिक स्तर पर उनकी लोकप्रियता भी युवाओं में काफी मजबूत है। अगर वे सपा में शामिल होते हैं तो न केवल बलिया में पार्टी को मजबूती मिलेगी, बल्कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में बलिया सदर सीट से उनकी दावेदारी भी बेहद मजबूत मानी जा रही है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भानु दुबे के सपा में आने से बलिया की राजनीति में नया समीकरण बन सकता है।  और यह फैसला पूरे जिले के राजनीतिक परिदृश्य को बदल सकता है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि भानु दुबे कब और किस मंच से सपा की सदस्यता ग्रहण करते हैं और इसके बाद जिले की राजनीति कौन सा नया मोड़ लेती है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!