Connect with us

देश

खटाई में पड़ा CM योगी का सपना, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सभी टेंडर हुए कैंसिल

Published

on

यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सभी टेंडर कैंसिल कर दिए गए हैं. ये फ़ैसला मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में हुआ. पिछले ही महीने आठ कंपनियों को एक्सप्रेसवे बनाने का ठेका मिला था. टेंडर रद्द करने के पीछे सड़क बनाने की लागत कम करना बताया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि 30 महीनों में एक्सप्रेसवे बन कर तैयार हो जाए. लखनऊ से ग़ाज़ीपुर तक एक्सप्रेसवे बनाने के लिए ज़मीन अधिग्रहण का काम अखिलेश यादव के राज में शुरू हुआ था. वैसे तो ये आयडिया बीएसपी सुप्रीमो मायावती का है.

 

योगी आदित्यनाथ सीएम रहते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का काम पूरा कर लेना चाहते हैं. पिछले ही महीने पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों इसका शिलान्यास कराने की योजना थी. लेकिन ऐसा हो न सका. छह लेन की लखनऊ से ग़ाज़ीपुर तक का ये एक्सप्रेसवे 340 किलोमीटर की होगा. इस पर 23,349 करोड़ रुपये ख़र्च होने का अनुमान है. बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फ़ैज़ाबाद, अंबेडकरनगर, आज़मगढ़, मऊ होते हुए ये हाईवे ग़ाज़ीपुर तक जायेगी. योगी के कहने पर इसे गोरखपुर से भी जोड़ा जा रहा है.

 

यूपी के सीएम चाहते हैं कि हर हाल में ये एक्सप्रेसवे 30 महीने में पूरा हो जाए और इसे पब्लिक के लिए खोल दिया जाए. लेकिन बार-बार तकनीकी कारणों के बहाने टेंडर रद्द करने से एक्सप्रेसवे बनने में देरी हो सकती है. आठ कंपनियों को पिछले ही महीने इस सड़क को बनाने के लिए ठेका दिया गया था. तब यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा था, “हम पर तरह-तरह के आरोप लगते थे. लेकिन उन्हीं कंपनियों को ठेके मिले, जिन्हें हमने भी काम दिया था. हमारे जाने के बाद कोई काम नहीं हुआ है.”

 

योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बहाने अखिलेश के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का जवाब देना चाहते हैं. लेकिन टेंडर रद्द होने से निर्माण काम शुरू होने में तीन महीने की और देरी हो जाएगी. वैसे एक्सप्रेसवे बनाने वाली संस्था यूपीडा के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी का दावा है कि टेंडर कैंसिल होने से सिर्फ़ 45 दिनों की देरी होगी. टेंडर रद्द होने पर राजनैतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चा हो रही है. हाल वही है कि जितने मुँह, उतनी बातें.

featured

सड़क दुर्घटना में हुई TV एक्टर की मौत, बलिया के रहने वाले थे अमन जायसवाल

Published

on

बलिया : मुंबई से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बेल्थरा रोड के रहने वाले होनहार टीवी कलाकार अमन जायसवाल का शुक्रवार को एक सड़क हादसे में निधन हो गया। फिल्म सिटी के पास दोपहर करीब 3 बजे उनकी बाइक को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में अमन गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरंत अस्पताल ले जाने के बावजूद, डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

अमन जायसवाल बेल्थरा रोड के रहने वाले थे। प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश जायसवाल के पौत्र और आशीष जायसवाल के बेटे थे। वह मुंबई में रहकर टीवी सीरियल्स में मुख्य किरदार निभा रहे थे और अपने काम से बलिया का नाम रोशन कर रहे थे। अमन मुंबई में जब भी किसी प्रोजेक्ट को साइन करते उनके नाम के साथ बलिया का जिक्र जरुर होता था। वह अब तक तीन लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में मुख्य भूमिका निभा चुके थे। उनकी आकस्मिक मौत ने पूरे बेल्थरा रोड को गहरे शोक में डाल दिया है।

बड़े बड़े एक्टर्स के साथ धारावाहिक ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ अमन जायसवाल का पहला लीड शो रहा। इसमें उन्होंने आकाश का किरदार निभाया था। जिसके बाद से उनकी पोपुलिराटी दिन ब दिन बदती जा रही थी और उन्हें कई प्रोजेक्ट मिले थे। बलिया के अमन फिल्मी सिटी कही जाने वाली मुंबई में रहकर कई फ़िल्म और सीरियल में किया। अमन की सफलता और संघर्ष की कहानी, युवाओं को प्रेरित करती आई है। अमन ने साबित किया कि छोटे शहर के लोग भी बड़े सपने देख सकते हैं और उन्हें पूरा कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को अमन बाइक से फिल्म सिटी के पास दोपहर करीब 3 बजे किसी ऑडिशन में जा रहे थें। अचानक हाईवे पर एक ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। घायल अमन को उनके दोस्त अभिनेश मिश्रा तुरंत कामा अस्पताल लेकर गए, लेकिन हादसे के आधे घंटे बाद अमन ने दम तोड़ दिया।

अमन की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। बेल्थरा रोड में लोग इस असामयिक घटना से गहरे सदमे में हैं। अमन जैसे होनहार कलाकार का यूं असमय जाना वाकई में बेहद दुखद है।

Continue Reading

देश

पंजाब में AAP ने तोड़ा गठबंधन, अकेले लड़ने का किया ऐलान

Published

on

कांग्रेस को एक और बड़ा झटका देते हुए पंजाब में आम आदमी पार्टी ने गठबंधन तोड़कर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस ऐलान से पहले आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में असम की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की गुरुवार को घोषणा की। उसने उम्मीद जताई कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) उन्हें इन सीटों से चुनाव लड़ने की अनुमति देगा।

‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि डिब्रूगढ़ से मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भावेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ‘हम एक परिपक्व गठबंधन के भागीदार हैं और हमें पूरा विश्वास है कि ‘इंडिया’ गठबंधन इसे स्वीकार करेगा. लेकिन चुनाव जीतना सबसे महत्वपूर्ण है। हम इन तीन सीट के लिए तुरंत तैयारी शुरू कर रहे है।’

पाठक ने कहा कि ‘अब सभी चीजों में तेजी लानी चाहिए. कई महीनों से बातचीत जारी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। हम मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई में ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ हैं। गठबंधन के संबंध में सभी फैसले तुरंत लिए जाने चाहिए।’

Continue Reading

देश

लोकसभा चुनाव से पहले AAP ने किया बडे़ स्तर पर संगठन विस्तार, कई विंगों में हुई नियुक्तियां

Published

on

पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार करते हुए बड़े स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्तियां की हैं। करीब 2500 से अधिक लोगों को संगठन में जगह दी गई है। कुछ दिन पहले पार्टी जॉइन करने वाले नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां मिली है।

गुरदासपुर से भाजपा छोड़ AAP में शामिल हुए स्वर्ण सलारिया को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि डॉ. केडी सिंह और राजिंदर रीहल को स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी लगाया गया है। वहीं, फतेहगढ़ साहिब लोकसभा हलका में कैप्टन हरजीत सिंह को लोकसभा वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। इसके अलावा अल्पसंख्यक विंग में बड़ी नियुक्तियां की गई हैं। पार्टी का लक्ष्य सभी 13 लोकसभा सीटों को फतह करना है। क्योंकि CM भगवंत मान पहले ही पंजाब में इस बार 13-0 का नारा दे चुके हैं।

पार्टी की तरफ से जिला से लेकर स्टेट तक संगठन के सभी विंगों में नई तैनाती की गई हैं। इसमें जिला स्तर के डॉक्टर विंग, एक्स इंप्लाई विंग, स्वर्णकार विंग, ट्रांसपोर्ट विंग, इंटेक्चुअल विंग और बीसी विंग शामिल है। बीसी विंग में सबसे ज्यादा लोगों को जगह दी गई। पार्टी ने संगठन को इस तरह मजबूत किया है कि ब्लॉक व गली तक उनकी पहुंच संभव हो पाए। इससे पहले भी पार्टी इस तरह इतने बड़े स्तर पर नियुक्तियां कर चुकी है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!