बलिया स्पेशल
बलिया की एक बेटी को है आपकी ज़रूरत, आप ऐसे दे सकते हैं उसे एक नई ज़िंदगी!
बलिया : मुश्किल वक्त में एक इंसान ही दूसरे इंसान के काम आता है. ऐसा हमने हमेशा देखा है. इसी तरह से समाज बनता है और इसी तरह एक समाज बना है. बहरहाल, कोरोनाकाल में प्रशासन की कोशिश नाकाफ़ी थी. यह बात जगज़ाहिर है कि ऐसे वक़्त में आप सभी ने एक दूसरे की मदद की.
लेकिन इस बीच अब बलिया के एक भाई अपनी बहन की ज़िंदगी के लिए आपसे मदद माँग रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी को शेयर की है और अपील की है. बलिया के इस भाई ने अपनी परेशानी बायाँ करते हुए लिखा है कि मेरी चचेरी बहन प्रीति यादव उम्र 21वर्ष जिसकी दोनो किडनी पूरी तरह से खराब हो चुकी है.
जिसका ट्रांसप्लांट अप्रैल में होने वाला था. घर में किसी की किडनी मैच नहीं हो पा रही थी. अब मेरे चाचा किडनी डोनेट करने वाले हैं. लेकिन वह अभी लॉकडाउन होने की वजह से विदेश में फँसे हुए हैं. प्रीति यादव एक होनहार छात्रा भी रही हैं इन्होंने आईटी में डिप्लोमा किया हुआ है. कई मशहूर कंपनियों में इन्होंने ने नौकरी भी की है. लेकिन फिलहाल बीमारी से ग्रस्त हैं और ऐसे में अभी अर्जेंट में किडनी की जरुरत है. लेकिन किडनी में देर होने के कारण प्रीति यादव की तबियत ख़राब होती जा रही है. फ़िलहाल प्रीति लखनऊ के सहारा अस्पताल में और इलाज करा रही हैं और हफ़्ते में तीन बार उसकी डायलसिस हो रही है.
जिसकी वजह से बहुत ज्यादे पैसे की जरुरत है. उनके पिता का भी काम बंद होने के कारण पैसे नहीं हैं. उन्होंने लिखा है मेरी आप लोगों से हाथ जोड़ कर विनती है कि ज़्यादा नहीं तो छोटी सी सहायता कीजिये हमारी. जिससे प्रीति की ज़िंदगी बचाई जा सके. ज्यादा जानकारी के लिये आप उनके भाई से इस नंबर 93543 14349 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
प्रीति यादव का अकाउंट नंबर
Name – priti yadav
Father’s name- bharat yadav
Acc – SBA-071601521362
Ifsc code-ICIC0000716
Branch – ICICI, Noida
नोट- बलिया ख़बर की टीम ने इस मामले को अपने स्तर पर वेरीफाई किया है .
featured
बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न आयामों पर आधारित अपने मॉडल प्रदर्शित कर सबको प्रभावित किया। उनकी सृजनशीलता और तकनीकी कौशल को देखकर अतिथि, अभिभावक व आगंतुक मंत्रमुग्ध रह गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के विख्यात एवं सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह, अभिभावकों तथा पूर्व छात्रों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में नवाचार, शोध क्षमता और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देती हैं। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों व प्रतिभागी छात्रों का आभार व्यक्त किया।
featured
फेफना खेल महोत्सव : कबड्डी फाइनल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बेटियों का दमदार प्रदर्शन
बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांच और जोश से भरपूर रहा। खिताबी जंग जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव और मर्चेंट इंटर कॉलेज, बलिया के बीच खेली गई।
कड़े संघर्ष से भरे इस मैच में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बालिकाओं ने शानदार कौशल, साहस और टीमवर्क का परिचय दिया। अंतिम मिनटों तक चले रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।

पूर्व खेल मंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व खेल मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी ने दोनों टीमों से भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। मैच के बाद उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

विद्यालय परिवार में उत्सव जैसा माहौल
विद्यालय के प्रबंधक निदेशक इंजीनियर तुषार नंद ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों का यह प्रदर्शन स्कूल के लिए गर्व की बात है।
प्रधानाचार्य अरविंद चौबे और क्रीड़ा शिक्षक सरदार मोहम्मद अफजल ने भी टीम की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बलिया स्पेशल
बलिया पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जेएनसीयू के दीक्षांत समारोह का किया शुभारंभ
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू) के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उनके आगमन पर विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
राज्यपाल ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया और मेधावी छात्रों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कुलपति, शिक्षकों और छात्रों ने राज्यपाल का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि वे शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी को भी समझें और देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी बधाई दी और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाए रखने की सराहना की।
समारोह में जिले के कई गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
-
featured2 weeks agoBHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!
-
featured6 days agoUGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र
-
फेफना2 weeks agoमकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
-
फेफना7 hours agoउत्सर्ग व गोंदिया एक्सप्रेस ठहराव पर खुशी, लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
-
featured3 days agoPhotos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न
-
featured4 days ago


