Connect with us

featured

बलिया के जमुना राम मेमोरियल स्कूल में होगा हॉकी टूर्नामेंट का ऐतिहासिक आयोजन

Published

on

बलिया। जमुना राम मेमोरियल स्कूल एक बार फिर से जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने जा रहा है। आगामी 5 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक स्कूल में सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस भव्य टूर्नामेंट में लगभग 50 टीमों के भाग लेने की संभावना है, जिनमें 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।

स्कूल के प्रिंसिपल श्री ए.के. बघेल ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यालय इस बड़े आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने स्कूल की भौगोलिक स्थिति को आयोजन के अनुकूल बताते हुए कहा कि यह स्थान चार जिलों को आपस में जोड़ता है, जिससे आवागमन और व्यवस्थाएं सहज होंगी।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक ई. तुषारनंद ने इसे बलिया के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता जिले के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अनूठा अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए टीम को सतर्क रहने का आह्वान किया।

इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति श्री संजीत कुमार होंगे। विशेष अतिथि के रूप में बलिया के पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता उपस्थित रहेंगे।

प्रतियोगिता बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के लिए अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। इसमें झारखंड, पटना, कानपुर समेत पूर्वी भारत के विभिन्न जिलों से टीमें भाग लेंगी।

प्रेस वार्ता के दौरान विद्यालय के विद्यालय के प्रबंध निदेशक ई तुषारनन्द सह निदेशक सौम्या प्रसाद, प्रवक्ता आनंद मिश्रा, कोऑर्डिनेटर नीतू मिश्रा और खेल शिक्षक सरदार मोहम्मद अफजल समेत कई शिक्षकगण एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

इस आयोजन के माध्यम से बलिया न केवल खेल जगत में एक नई पहचान बनाने जा रहा है, बल्कि यह स्थानीय खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।

featured

Published

on

Continue Reading

featured

UGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र

Published

on

बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन डॉ. विनीत जोशी को पत्र भेजकर यूजीसी विनियम, 2026 में आवश्यक स्पष्टीकरण और सुधार की मांग की है। उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, गृह मंत्री एवं रक्षा मंत्री को भी भेजते हुए इस विषय पर शीघ्र और ठोस कार्रवाई की आवश्यकता जताई है।

भानु प्रकाश सिंह ने यूजीसी विनियमों के उद्देश्य को सराहनीय बताते हुए कहा कि उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संविधान के अनुच्छेद 14, 15(1) एवं 21 तथा नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के अनुरूप संतुलित, स्पष्ट और न्यायसंगत व्यवस्था अनिवार्य है। उन्होंने समता समिति के गठन, उसकी संरचना और निर्णय प्रक्रिया में पारदर्शिता, संतुलन और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए ठोस दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की।

शिकायतों के निस्तारण के लिए एक समान मानक कार्य-प्रणाली (एसओपी) तय करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि केवल आरोप के आधार पर कठोर कार्रवाई न्यायसंगत नहीं है। किसी भी दंडात्मक कदम से पूर्व प्रथम दृष्टया जांच आवश्यक होनी चाहिए। साथ ही झूठी या दुर्भावनापूर्ण शिकायतों के दुरुपयोग को रोकने के लिए भी स्पष्ट प्रावधान किए जाने की मांग की गई।

उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा संस्थानों में नियमों का पालन सहयोग, मार्गदर्शन और न्याय की भावना पर आधारित होना चाहिए, न कि पुलिसिंग या अत्यधिक निगरानी जैसा वातावरण बनाकर। इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षा को शोध और नवाचार का मजबूत केंद्र बनाने के लिए रिसर्च इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण, साझा प्रयोगशालाओं की स्थापना, उद्योग-सहयोग, स्टार्टअप को बढ़ावा देने और पेटेंट संस्कृति को प्राथमिकता देने का भी सुझाव दिया।

Continue Reading

featured

BHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!

Published

on

बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो गई है। बीएचयू छात्र नेता योगेश योगी के लगातार प्रयास और पहल से रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृति दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जनवरी से इन ट्रेनों का फेफना स्टेशन पर ठहराव शुरू हो जाएगा। इस उपलब्धि का श्रेय प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयानंद मिश्रा ‘दयालु’ को दिया जा रहा है,

छात्र नेता योगेश योगी ने यात्रियों, छात्रों और आम नागरिकों की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष लगातार मांग उठाई थी। उनके प्रयासों के बाद यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया, जिससे क्षेत्र के हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

ट्रेन ठहराव से विशेष रूप से छात्रों, नौकरीपेशा लोगों, व्यापारियों और इलाज के लिए बाहर जाने वाले मरीजों को सुविधा होगी। स्थानीय लोगों ने इसे जनहित में लिया गया निर्णय बताते हुए योगेश योगी के प्रति आभार जताया है।

योगेश योगी ने कहा कि यह केवल शुरुआत है, आगे भी क्षेत्र और छात्रों के हित में संघर्ष जारी रहेगा।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!