बलिया
अगर BJP सांसद मेरे साथ होते तो ब्लॉक प्रमुख का टिकट मुझे मिलता, आरोपों पर बोले आलोक सिंह
बलिया। जिले में ब्लॉक चुनाव खत्म होने के बाद भी बयानबाजी का दौर जारी है। जहां सीयर ब्लॉक से चुनाव हारने के बाद भाजपा उम्मीदवार अपनी ही पार्टी के बड़े नेता सांसद वीरेंद्र सिंह पर आरोप लगा रही हैं। इस आरोपों पर भाजपा से बागी और सीयर से नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने जवाब दिया है। आलोक सिंह ने कहा कि इतने बड़े नेता पर आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। आलोक सिंह ने कहा कि अगर देखा जाए तो बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त अपने आप में एक संगठन है। भाजपा में उनका बहुत ही ऊंचा कद है।
ऐसे में ब्लॉक स्तरीय चुनाव से ऐसे व्यक्तित्व का कोई नाता नहीं है। ऐसे व्यक्ति के ऊपर छोटे चुनाव में उनके नाम को भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा उछालना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे सांसद जिनका भाजपा में एक ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा किसी से छुपी नहीं भाजपा के लिए वो अतुलनीय है उनका भाजपा में जो स्थान है वह हर किसी को नहीं मिल सकता है। ऐसे व्यक्ति के ऊपर और उनकी कर्तव्यनिष्ठा को लेकर उंगली उठाना भाजपा के कार्यकर्ताओं को शोभा नहीं देता है।
आलोक सिंह का कहना है कि अगर किसी से व्यक्तिगत संबंध है कोई संबंध के नाते अगर किसी की सहायता करता है तो यह कार्य पार्टी के खिलाफ नहीं होता है। अगर मैं उनका समर्थन चाहता तो आज मैं भारतीय जनता पार्टी का कैंडिडेट बन कर ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव लड़ता और संभवत मैं विकासखंड सीयर का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुना जाता।लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि मैं ब्लॉक प्रमुख का चुनाव अपने बल पर लड़ना चाहता था और मैंने चुनाव लड़ा और चुनाव में हमारी नहीं क्षेत्र की जनता और सत्य की जीत हुई है।
आलोक सिंह कहते हैं कि मैं भाजपा से टिकट मांग रहा था लेकिन मुझे नहीं मिला चुंकि मैं चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुका था और चुनाव लड़ा जिसमें मुझे जीत मिली। इसके लिए उन्होंने पूरे क्षेत्र की जनता और समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा मैं सदैव जनता के हित में और क्षेत्र के विकास के लिए लड़ता रहूंगा और कार्य करता रहूंगा। विकासखंड सीयर को एक आदर्श विकासखंड बनाना मेरा लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं भाजपा का सदस्य हूं, मैं पहले भी भाजपा का सदस्य था और भाजपा के लिए मैं सदैव कार्य करता रहूंगा।
अब मैं भाजपा के लिए और सक्रिय होकर पार्टी की सेवा करूंगा और कार्य करूंगा। मेरा लक्ष्य यह होगा कि मेरे 5 साल के कार्यकाल में क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो।
बलिया
शिक्षा पदम सम्मान 2025 से सम्मानित हुए हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल के युवा निदेशक डॉ. परवेज अंसारी
हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित हिलटॉप पब्लिक स्कूल में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल के युवा निदेशक डॉ. परवेज अंसारी को “शिक्षा पदम सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके 10 वर्षों से अधिक की समर्पित सेवा और अभिनव प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।
डॉ. अंसारी की नेतृत्व क्षमता और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता ने स्कूल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। उनके मार्गदर्शन में हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. परवेज अंसारी ने कहा —
“यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। मैं शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नवाचार और सुधार के लिए प्रयासरत रहूँगा।”
उनकी इस उपलब्धि से न केवल स्कूल परिवार बल्कि पूरे जनपद में गर्व की भावना व्याप्त है।
फेफना
दिखाया जज़्बा: जमुना राम मेमोरियल स्कूल के कराटे वीरों ने जीते 22 पदक, बलिया में बजाया अपना डंका
बलिया के बापू भवन में आयोजित 2nd Gyanti Devi Memorial Cup District Karate Championship 2K25 में जिले के लगभग 15 विद्यालयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जमुना राम मेमोरियल स्कूल, मानपुर चितबड़ागांव के 22 छात्रों ने प्रतिभाग कर दमखम दिखाया।
शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल के 12 छात्रों ने स्वर्ण पदक , 6 ने रजत पदक और 4 ने कांस्य पदक हासिल किए। छात्रों की इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि माता-पिता और क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अबरी के.बी. एवं प्रबंध निदेशक तुषार नंद जी ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और शारीरिक स्फूर्ति को बढ़ावा देती हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी छात्र ऐसे आयोजनों में भाग लेकर और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
featured
बलिया की राजनीति में हलचल: भानु दुबे जल्द कर सकते हैं सपा जॉइन, अटकलों का बाजार गर्म
बलिया।
बलिया के प्रमुख सामाजिक नेता भानु दुबे जल्द ही समाजवादी पार्टी (सपा) जॉइन कर सकते हैं। हाल ही में उनके सोशल मीडिया पोस्ट और गतिविधियों से इस बात के कयास तेज हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से भानु दुबे लगातार सपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उनकी इन मुलाकातों और नेताओं के काफिलों में देखे जाने के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है कि वे जल्द ही सपा का दामन थाम सकते हैं।
भानु दुबे को ब्राह्मण समाज का बड़ा चेहरा माना जाता है। सामाजिक स्तर पर उनकी लोकप्रियता भी युवाओं में काफी मजबूत है। अगर वे सपा में शामिल होते हैं तो न केवल बलिया में पार्टी को मजबूती मिलेगी, बल्कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में बलिया सदर सीट से उनकी दावेदारी भी बेहद मजबूत मानी जा रही है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भानु दुबे के सपा में आने से बलिया की राजनीति में नया समीकरण बन सकता है। और यह फैसला पूरे जिले के राजनीतिक परिदृश्य को बदल सकता है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि भानु दुबे कब और किस मंच से सपा की सदस्यता ग्रहण करते हैं और इसके बाद जिले की राजनीति कौन सा नया मोड़ लेती है।
-
featured6 days agoबी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
-
featured1 week agoBHU के शिक्षाविद् अजीत सिंह बनें जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल
-
featured3 weeks agoफेफना थाने में जनसुनवाई व्यवस्था को मिला नया आयाम, एसपी ने किया उद्घाटन
-
फेफना2 weeks agoफेफना पुलिस ने जन चौपाल के माध्यम से बढ़ाई कानूनी जागरूकता
-
featured1 week agoफेफना खेल महोत्सव : कबड्डी फाइनल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बेटियों का दमदार प्रदर्शन


