बलिया स्पेशल
बलिया में कहीं विद्युत आपूर्ति ठप तो कहीं ट्रांसफार्मर जला, विरोध में चक्काजाम
बलिया। तीन दिन पहले आंधी-बारिश की वजह से जिले भर में बिजली की समस्या उत्पन हो गई है। कहीं पोल टूट गया तो कहीं ट्रांसफार्मरों के जल जाने से बिजली उपभोक्ता परेशान हैं।
शहर ट्रिपिग बनी मुसीबत
शहर में हर 10 मिनट पर बिजली ट्रिप हो रही है। लो वोल्टेज की परेशानी से भी लोग नहीं उबर पा रहे हैं। विभागीय अधिकारी सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं। शहर में तीन दिनों से घरों के अंदर की स्थिति यह है कि महिलाएं व बच्चे बिजली की ट्रिपिग के कारण रात भर परेशान रह रहे हैं।
उनकी रात की नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है। रामपुर उदयभान, आनंदनगर, काजीपुरा सहित सभी मोहल्लों में दिन हो या रात बिजली की आवाजाही लगी रहती है। शिकायत कर-कर के लोग थक चुके हैं लेकिन कोई लाभ नहीं हो सका। किसी स्तर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
बैरिया में विद्युत आपूर्ति ठप होने के बाद चक्काजाम
लगातार चार दिनों में एक ही जगह के तीन विद्युत ट्रांसफार्मरों के जल जाने से आक्रोशित बैरिया रकबा टोला के लोगों ने रानीगंज सुरेमनपुर मार्ग को साधन सहकारी समिति बैरिया के सामने गुरुवार को जाम कर दिया।
जिससे घंटों यातायात बाधित रहा। लोगों को स्टेशन, बैंक, रानीगंज बाजार व अन्य कार्यालयों में जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लगभग दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे एसएचओ बैरिया राजीव कुमार मिश्र के समझाने बुझाने पर चक्का जाम समाप्त हुआ।
उल्लेखनीय है कि साधन सहकारी समिति बैरिया के पास लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था। उससे विभाग ने बदला वह दूसरे दिन जल गया। इसी तरह तीन दिन में चार ट्रांसफार्मर जल गए। भीषण गर्मी व उमस से आजिज लोगों ने ट्रांसफार्मर के लिए चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम करने वाले लोगों का कहना था। की बिजली विभाग के जेई और एई बात सुनने को तैयार नहीं है।
ऐसे में चक्का जाम के अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं है। मौके पर पहुंचे एसएचओ ने मौके से ही बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की और तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाने को कहा। एसएचओ के समझाने बुझाने पर सुबह सात बजे से शुरू चक्का जाम लगभग ग्यारह बजे समाप्त हुआ।
ट्रांसफार्मर जला, तीन सौ घरों की बत्ती गुल
नगरा रसड़ा मार्ग पर नहर के पास लगा 250 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर बुधवार को सुबह जल गया। 300 घरों की बत्ती गुल हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर में खराबी कई दिनों से थी। लो वोल्टेज की समस्या से सभी लोग परेशान थे। ग्रामीणों की मानें तो ओवरलोड की समस्या से ट्रांसफार्मर बार बार जल जाता है। इसी ट्रांसफार्मर से थाने में भी बिजली सप्लाई होती है।
featured
बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न आयामों पर आधारित अपने मॉडल प्रदर्शित कर सबको प्रभावित किया। उनकी सृजनशीलता और तकनीकी कौशल को देखकर अतिथि, अभिभावक व आगंतुक मंत्रमुग्ध रह गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के विख्यात एवं सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह, अभिभावकों तथा पूर्व छात्रों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में नवाचार, शोध क्षमता और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देती हैं। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों व प्रतिभागी छात्रों का आभार व्यक्त किया।
featured
फेफना खेल महोत्सव : कबड्डी फाइनल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बेटियों का दमदार प्रदर्शन
बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांच और जोश से भरपूर रहा। खिताबी जंग जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव और मर्चेंट इंटर कॉलेज, बलिया के बीच खेली गई।
कड़े संघर्ष से भरे इस मैच में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बालिकाओं ने शानदार कौशल, साहस और टीमवर्क का परिचय दिया। अंतिम मिनटों तक चले रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।

पूर्व खेल मंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व खेल मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी ने दोनों टीमों से भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। मैच के बाद उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

विद्यालय परिवार में उत्सव जैसा माहौल
विद्यालय के प्रबंधक निदेशक इंजीनियर तुषार नंद ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों का यह प्रदर्शन स्कूल के लिए गर्व की बात है।
प्रधानाचार्य अरविंद चौबे और क्रीड़ा शिक्षक सरदार मोहम्मद अफजल ने भी टीम की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बलिया स्पेशल
बलिया पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जेएनसीयू के दीक्षांत समारोह का किया शुभारंभ
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू) के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उनके आगमन पर विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
राज्यपाल ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया और मेधावी छात्रों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कुलपति, शिक्षकों और छात्रों ने राज्यपाल का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि वे शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी को भी समझें और देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी बधाई दी और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाए रखने की सराहना की।
समारोह में जिले के कई गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
-
featured2 weeks agoBHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!
-
featured6 days agoUGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र
-
फेफना2 weeks agoमकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
-
featured3 days agoPhotos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न
-
फेफना2 hours agoउत्सर्ग व गोंदिया एक्सप्रेस ठहराव पर खुशी, लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
-
featured4 days ago


