featured
कोरोना : बलिया में जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति, ऐसे लेते सकते हैं मदद
बलिया – बलिया में कोविड-19 संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसे प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है. प्रशासन ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के उद्देश्य से बलिया में अब प्रशासन ने सेक्टर स्कीम लागू कर दी है.
इस पूरे मामले में बलिया की जिलाधिकारी अदिति सिंह ने निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत बलिया में 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 6 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. कोविड संक्रमित मरीजो की सहायता के लिये जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को किया नियुक्त किया गया है तथा उनके नंबर भी जारी किए गए हैं .
कुछ अस्पतालों में बेड की उपलब्धता के बावजूद भर्ती नहीं लेने की बात संज्ञान में आने के बाद सेक्टर व्यवस्था लागू करते हुए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गयी है। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने सम्बन्धित एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट व सभी बीडीओ को उनके विकास स्तर पर तथा अधिशासी अधिकारियों को उनके नगरपालिका या नगर पंचायत स्तर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया है। बलिया शहरी क्षेत्र के सेक्टर मजिस्टेट सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह को बनाया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट के सहयोग व समन्वय से पाॅजिटिव मरीज, जिसे अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है, को भर्ती कराएंगे। किसी प्रकार की समस्या होने पर सीएमओ के मोबाइल नम्बर 8005192638 पर बात कर निस्तारण कराएंगे। विकास भवन में संचालित कंट्रोल रूम से भी समन्वय बनाए रखेंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि पाॅजिटिव मरीज को भर्ती कराने में दिक्कत या समुचित उपचार नहीं होने की सूचना मिलने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट उत्तरदायी होंगे।
ये हैं जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट व उनके मोबाइल नम्बर
– बलिया शहरी क्षेत्र- नागेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट- 9454417954
– जोनल मजिस्ट्रेट सदर, एसडीएम राजेश यादव 9454417955
विकास खंड हनुमानगंज व बेलहरी- धनप्राप्त यादव, बीडीओ-9205245377
विकास खंड दुबहड़- सचिन भारती, बीडीओ- 8818395529
विकास खंड गड़वार- विनोद मणि त्रिपाठी, बीडीओ- 8318646234
विकास खंड सोहांव- अतुल कुमार, बीडीओ – 8853760677
नगर पंचायत चितबड़ागांव- अधिशासी अधिकारी- 8317024959
नगरपालिका बलिया- अधिशासी अधिकारी- 9452600748
– जोनल मजिस्ट्रेट बांसडीह, दुष्यंत मौर्य, एसडीएम- 9454417956
विकास खंड बेरूआरबारी व बांसडीह- रणधीर कुमार, बीडीओ- 9450880938
विकास खंड मनियर- रमेश यादव, बीडीओ- 7985740921
नगर पंचायत बांसडीह व मनियर- ईओ बांसडीह- 6386911721
– जोनल मजिस्ट्रेट सिकंदरपुर, अभय सिंह, एसडीएम- 9454417959
विकास खंड पन्दह व नवानगर- विनय वर्मा, बीडीओ- 7007213974
नगर पंचायत सिकंदरपुर- ईओ सिकंदरपुर- 7007723889
– जोनल मजिस्ट्रेट बेल्थरारोड, सर्वेश यादव, एसडीएम- 9454417960
विकास खंड सीयर- गजेंद्र प्रताप सिंह, बीडीओ- 9990943011
नगर पंचायत बेल्थरारोड- ईओ बेल्थरारोड- 7007723889
– जोनल मजिस्ट्रेट रसड़ा, प्रभुदयाल सिंह, एसडीएम-9454417957
विकास खंड नगरा- प्रवीनजीत, बीडीओ- 9717349175
विकास खंड रसड़ा व चिलकहर- संतोष यादव, बीडीओ- 7905996682
नगर पंचायत नगरा- ईओ नगरा- 7007723889
नगरपालिका रसड़ा- ईओ रसड़ा- 8948981985
– जोनल मजिस्ट्रेट बैरिया, प्रशांत नायक, एसडीएम- 9454417958
विकास खंड बैरिया- बीडीओ बैरिया- 9415787132
विकास खंड मुरलीछपरा- शिवसागर दूबे, तहसीलदार-9454417966
विकास खंड रेवती- ओमप्रकाश गुप्ता, बीडीओ- 7007213976
नगर पंचायत रेवती- ईओ रेवती- 7007723879
featured
Photos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास, उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा एवं ध्वजारोहण के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने अनुशासित मार्च-पास्ट के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर धर्मात्मानंद जी ने ध्वजारोहण किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता, समानता एवं मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए संविधान में निहित प्रावधानों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सेना से सेवानिवृत्त महानुभूतियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे समारोह की गरिमा और भी बढ़ गई।

कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने सभी को भावविभोर कर दिया। हरियाणवी नृत्य, “मां से ही माटी” थीम पर आधारित प्रस्तुति, “पधारो मारे देश”, कव्वाली, उत्तर-पूर्व भारत का प्रसिद्ध बिहू नृत्य तथा योग प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा। गरबा और भांगड़ा नृत्य भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “वराह रूपम” नृत्य एवं कथकली प्रस्तुति रही, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संस्था के निदेशक तुषार नंद जी एवं सौम्या प्रसाद जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान में निहित मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों एवं समानता के सिद्धांतों पर आधारित समाज के निर्माण से ही भारत को विश्वगुरु बनाने का सपना साकार हो सकता है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों, अतिथियों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारीगण के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की सफलता में कोऑर्डिनेटर नीतू मिश्रा एवं अरविंद चौबे की विशेष सहभागिता रही।
featured
UGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन डॉ. विनीत जोशी को पत्र भेजकर यूजीसी विनियम, 2026 में आवश्यक स्पष्टीकरण और सुधार की मांग की है। उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, गृह मंत्री एवं रक्षा मंत्री को भी भेजते हुए इस विषय पर शीघ्र और ठोस कार्रवाई की आवश्यकता जताई है।
भानु प्रकाश सिंह ने यूजीसी विनियमों के उद्देश्य को सराहनीय बताते हुए कहा कि उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संविधान के अनुच्छेद 14, 15(1) एवं 21 तथा नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के अनुरूप संतुलित, स्पष्ट और न्यायसंगत व्यवस्था अनिवार्य है। उन्होंने समता समिति के गठन, उसकी संरचना और निर्णय प्रक्रिया में पारदर्शिता, संतुलन और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए ठोस दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की।
शिकायतों के निस्तारण के लिए एक समान मानक कार्य-प्रणाली (एसओपी) तय करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि केवल आरोप के आधार पर कठोर कार्रवाई न्यायसंगत नहीं है। किसी भी दंडात्मक कदम से पूर्व प्रथम दृष्टया जांच आवश्यक होनी चाहिए। साथ ही झूठी या दुर्भावनापूर्ण शिकायतों के दुरुपयोग को रोकने के लिए भी स्पष्ट प्रावधान किए जाने की मांग की गई।
उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा संस्थानों में नियमों का पालन सहयोग, मार्गदर्शन और न्याय की भावना पर आधारित होना चाहिए, न कि पुलिसिंग या अत्यधिक निगरानी जैसा वातावरण बनाकर। इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षा को शोध और नवाचार का मजबूत केंद्र बनाने के लिए रिसर्च इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण, साझा प्रयोगशालाओं की स्थापना, उद्योग-सहयोग, स्टार्टअप को बढ़ावा देने और पेटेंट संस्कृति को प्राथमिकता देने का भी सुझाव दिया।
-
featured2 weeks agoBHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!
-
featured6 days agoUGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र
-
फेफना2 weeks agoमकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
-
featured3 days agoPhotos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न
-
featured4 days ago




