सिकंदरपुर
सिकन्दरपुर- जब बहन की शादी के दिन भाई को पूरी रात हवालात में काटनी पड़ी!
सिकन्दरपुर डेस्क : सिकन्दरपुर के रहने वाले दीपक को अपनी बहन की शादी की रात हवालात में गुजारनी पड़ी. पुलिस ने उन्हें पूरी रात चौकी पर बैठाए रखा और अगली सुबह उनका शांतिभंग में चालान कर दिया. लेकिन तब तक उनकी बहन की शादी हो चुकी थी.
इस मामले में दीपक का कहना है कि बदले की भावना के तहत पुलिस ने उनके साथ ऐसा किया है. दरअसल मामला कुछ यूँ है कि सोमवार को दीपक के बहन की शादी थी और वह शादी के इंतजाम में जुटे हुए थे. इस बीच उसकी बाइक लेकर उसके दो दोस्त शराब लेने सरयां पहंचे. दूकान के सामने कीचड था.
इसलिए उन्होंने गाड़ी सड़क के किनारे लगा दी. वहीँ सड़क किनारे बाइक खड़ा देख पुलिस के जवान गाड़ी को चौकी पर ले आये. दोनों युवक गाड़ी की तलाश में चौकी पहुंचे और बताया कि यह गाड़ी दीपक की है. बाद इसके पुलिसकर्मियों ने दीपक को बुलाने को कहा. दोनों युवकों ने बताया भी कि आज दीपक के बहन की शादी है. बावजूद इसके वह नहीं माने. काफी दबाव बनाने के बाद युवकों ने दीपक को फ़ोन किया और चौकी पर आने को कहा.
चौकी आने के बाद पुलिस वालों ने दीपक को चौकी पर बैठा लिया और अगली सुबह मंगलवार को उसका धारा 151 में चालान किया गया. अब दीपक के घर वालों का कहना है कि लॉक डाउन में नदी के रास्ते शराब की हो रही तस्करी की शिकायत दीपक ने तत्कालीन चौकी इंचार्ज की थी.
इस वजह से ही पुलिस चौकी के दो सिपाही दीपक से बदला निकानले की फिराक में थे और अब इस तरह उन्होंने अपनी भड़ास निकाली है. वहीँ कोरंटाडीह के मौजूदा चौकी प्रभारी गणेश पांडेय का कहना है कि युवकों ने पुलिस के साथ बदतमीज़ी की है. इसलिए उनके खिलाफ यह कार्यवाही की गयी है.
सिकंदरपुर
सिकन्दरपुर चाकूबाजी मामला- आरोपी युवक ने वीडियो बनाकर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से किया इंकार
बलिया के सिकन्दरपुर में युवक को चाकू मारने का मामला सामने आया था। अब इस मामले में नई अपडेट सामने आई है। पुलिस ने जिस युवक पर हमला करने का आरोप लगाया था, अब उस युवक ने वीडियो बनाकर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार कर दिया है।
युवक अभिषेक राय का कहना है कि मैं पुलिस से गुहार लगा रहा हूं कि मैं दिल्ली में हूं। मुझ पर आर्यन राय पर हमले का झूठा आरोप लगाया जा रहा है। मेरे पिता को पुलिस ने जेल में बंद कर दिया है। इस मामले में सही से जांच होनी चाहिए।
जानकारी के मुताबिक सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के रुद्रवार गांव निवासी 14 वर्षीय आर्यन कुमार राय रविवार की सुबह 8:30बजे घर से दूध लेने के लिए गांव में जा रहा था, वह जैसे ही गांव स्थित अपने डेरे के पास पहुंचा कि अचानक पुरानी रंजिश को लेकर उसके डेरे के बगल में रह रहे पटटीदारों ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल भेज दिया गया। घाल के पिता ने आरोप लगाया था कि उनके और विपक्षी के बीच सार्वजनिक रास्ते को लेकर 1 महीने पहले विवाद हुआ था जिसमें विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। इस मामले में अभिषेक राय पर जानलेवा हमला कराने के आरोप लगाए गए थे। अब अभिषक ने वीडियो जारी कर कहा है कि मैं दिल्ली में AGRISENSE LANDSCAPE PRIVATE LIMITED में ड्यूटी कर रहा हूं। मेरे बड़े पिता जी पर राजनैतिक रंजिश में फर्जी FIR दर्ज की गई है और उन्हें जेल में बंद किया गया है। पुलिस उन्हें बार-बार परेशान कर रही है।
सिकंदरपुर
बलिया में नाबालिग युवक पर चाकू से हमला, जिला अस्पताल में इलाज जारी
बलिया के सिकन्दरपुर में युवक को चाकू मारने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक रुद्रवार गांव के रहने वाले आर्यन कुमार घर से दूध लेने निकले थे तभी आधा दर्जन हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया,जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के रुद्रवार गांव निवासी 14 वर्षीय आर्यन कुमार राय रविवार की सुबह 8:30बजे घर से दूध लेने के लिए गांव में जा रहा था वह जैसे ही गांव स्थित अपने डेरे के पास पहुंचा कि अचानक पुरानी रंजिश को लेकर उसके डेरे के बगल में रह रहे पटटीदारों ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद उसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
घायल के बड़े पिता रत्नेश राय नें बताया है कि मुझे इस घटना की फोन पर सूचना मिली थी जब मैं वहाँ पहुच तो मेरा भतीजा घायलवस्था में खून से लतपथ पड़ा था,
और आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। हम लोग तत्काल उसे घायल अवस्था में निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले आए, क्षेत्राधिकार ने कार्रवाई का आश्वाशन दिया है।
रत्नेश राय ने बताया है कि मेरे और विपक्षी के बीच सार्वजनिक रास्ते को लेकर 1 महीने पहले विवाद हुआ था जिसमें विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की।
featured
सिकदंरपुर में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का आयोजन आज, राज्यमंत्री होंगी शामिल !
बलिया। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा सिकंदरपुर विधानसभा का नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का आयोजन कस्बा अंतर्गत गांधी इंटर कालेज के मैदान में 28अक्टूबर यानी आज 10 बजे दिन में किया जाएगा ।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता महिलाओं के लिए किए गए भाजपा के कार्यों को गिनाया और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी करने की बात समझायी जाएगी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय होंगे। कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष संजय यादव, बांसडीह विधायिका केतकी सिंह ,सांसद रविन्द्र कुशवाहा,सुनीता श्रीवास्तव,महिला जिलाध्यक्ष निशु पांडेय समेत आदि दिग्गज उपस्थित रहेंगे।

इसी क्रम में शुक्रवार की रात भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव नें कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इसको लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में भारी जनसंख्या में महिलाओं का आगमन होना है। हमारी पूरी तैयार कार्यक्रम को लेकर हो गई है। इस कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में काफी जोश है। मैं जिले के सभी सम्मानित बहनों से अपील करता हूँ कि इस कार्यक्रम में शामिल हो कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
-
featured2 weeks agoBHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!
-
featured6 days agoUGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र
-
फेफना2 weeks agoमकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
-
फेफना6 hours agoउत्सर्ग व गोंदिया एक्सप्रेस ठहराव पर खुशी, लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
-
featured3 days agoPhotos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न
-
featured4 days ago


