बलिया स्पेशल
बलिया- एसबीआई बैंक के ग्राहक का आरोप, खाते से गायब हो गए 1.12 लाख रुपये
बैरिया डेस्क: बलिया के बैरिय में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र बैजनाथपुर से जुड़े एक खाताधारक के खाता से एक लाख बारह हजार रुपये गायब होने का मामला सामने आया है। पीड़ित खाताधारक बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी निवासी तेज नारायण यादव ने शनिवार को इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से की। शिकायती पत्र के मुताबिक तेज नारायण यादव अपने एकाउंट से विड्राल पर्ची के अलावा आधार कार्ड से भी लेन-देन करता है।
बताया कि जून 2019 के बाद से वह कभी भी लेन देन नहीं किया है। बावजूद इसके प्रति माह दस हजार रुपये अन्य बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र द्वारा आधार कार्ड के माध्यम से एक लाख बारह हजार रुपए निकाल लिया गया। इसकी जानकारी उसे तब हुई, जब वह शनिवार को ग्राहक सेवा केंद्र पर पैसा निकालने पहुंचा। पता चला कि उनके खाता में पैसा नहीं है। यह बात सुन तेज नारायण का होश उड़ गया। एकाउंट की जांच ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक द्वारा कराए जाने पर पता चला कि
पैसा किसी अन्य बैंक के किसी ग्राहक सेवा केन्द्र से आधर कार्ड द्वारा निकाला गया है। इस सम्बंध में एसबीआई कोटवां के शाखा प्रबंधक विवेक सिंह ने बताया कि इस खाते से भुगतान किसी अन्य बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से आधार कार्ड के द्वारा निकाला गया गया है। जांच के लिए बैंक के आईटी विभुग को पत्र भेज दिया गया है। जांचोपरांत पता चल सकेगा कि पैसा कैसे और कहा से निकला है।
हमारे यहां से नहीं निकला पैसा: संचालकग्राहक सेवा केंद्र संचालक विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पैसा हमारे यहां से नहीं निकला है। बताया कि आधार कार्ड द्वारा कोई भी किसी दूसरे का पैसा नहीं निकाला सकता है, क्योंकि जिसका आधार कार्ड है उसके बिना उंगली लगाये पैसा नहीं निकल सकता है
featured
बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न आयामों पर आधारित अपने मॉडल प्रदर्शित कर सबको प्रभावित किया। उनकी सृजनशीलता और तकनीकी कौशल को देखकर अतिथि, अभिभावक व आगंतुक मंत्रमुग्ध रह गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के विख्यात एवं सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह, अभिभावकों तथा पूर्व छात्रों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में नवाचार, शोध क्षमता और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देती हैं। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों व प्रतिभागी छात्रों का आभार व्यक्त किया।
featured
फेफना खेल महोत्सव : कबड्डी फाइनल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बेटियों का दमदार प्रदर्शन
बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांच और जोश से भरपूर रहा। खिताबी जंग जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव और मर्चेंट इंटर कॉलेज, बलिया के बीच खेली गई।
कड़े संघर्ष से भरे इस मैच में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बालिकाओं ने शानदार कौशल, साहस और टीमवर्क का परिचय दिया। अंतिम मिनटों तक चले रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।

पूर्व खेल मंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व खेल मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी ने दोनों टीमों से भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। मैच के बाद उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

विद्यालय परिवार में उत्सव जैसा माहौल
विद्यालय के प्रबंधक निदेशक इंजीनियर तुषार नंद ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों का यह प्रदर्शन स्कूल के लिए गर्व की बात है।
प्रधानाचार्य अरविंद चौबे और क्रीड़ा शिक्षक सरदार मोहम्मद अफजल ने भी टीम की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बलिया स्पेशल
बलिया पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जेएनसीयू के दीक्षांत समारोह का किया शुभारंभ
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू) के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उनके आगमन पर विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
राज्यपाल ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया और मेधावी छात्रों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कुलपति, शिक्षकों और छात्रों ने राज्यपाल का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि वे शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी को भी समझें और देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी बधाई दी और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाए रखने की सराहना की।
समारोह में जिले के कई गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
-
featured2 weeks agoBHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!
-
featured5 days agoUGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र
-
फेफना2 weeks agoमकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
-
featured2 days agoPhotos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न
-
featured3 days ago


