featured
पूरे देश से 7 लोगो का होना था चयन, बलिया के अभिषेक सिंह को भी मिली बड़ी कामयाबी !

बलिया डेस्क : हौसले बुलंद हों तो कामयाबी ज़रूर कदम चूमती है। इसे साबित किया है बलिया के लाल अभिषेक कुमार सिंह ने। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक की कामयाबी का सफ़र सेबी के इकनोमिक एंड पॉलिसी एनालिसिस डिपार्टमेंट तक पहुंच गया है। यहां उनका बतौर इंटर्न चयन हुआ है।
ज़िले के कैथौली गांव के रहने वाले अभिषेक ने जहां बाज़ी मारी है, उसमें देशभर से सिर्फ 7 लोगों को ही चयनित किया गया है। उत्तर प्रदेश से तो अभिषेक एकमात्र हैं। उनकी ये कामयाबी इसलिए भी बड़ी है, क्योंकि वह एक मध्यवर्गीय परिवार से आते हैं और उन्होंने ये मुकाम अपनी कड़ी मेहनत के दम पर हासिल किया है।
अभिषेक काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के शोध छात्र हैं, जो वर्तमान में एनसीईआरटी में बतौर सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। अभिषेक ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ कॉमर्स से पूरी की है। अभिषेक के परिवार की बात करें तो वह एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता एक शिक्षक हैं, वहीं माता आभा सिंह हाउसवाइफ हैं।
अभिषेक अपने घर में सबसे छोटे हैं। अभिषेक के बारे में बताया जाता है कि उन्हें बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में खासी दिलचस्पी थी और रोचक विचार रखने में भी वह आगे थे। अपनी इस कामयाबी का श्रेय अभिषेक ने अपने टीचर्स और माता-पिता को दिया है। साथ ही उन्होंने इस कामयाबी का प्रेरणास्त्रोत मालवीय जी और बाबा विश्वनाथ को बताया है।
अभिषेक चाहते हैं कि उन्हें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के साथ काम करने का मौका मिले, जिससे कि वह देश की सेवा कर सकें। अभिषेक 2010 से निरंतर बीएचयू से जुड़े रहे हैं। बीएचयू की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा कि बीएचयू विश्व की सबसे जानी मानी एवं नैतिकता सिखाने वाली युनिवर्सिटी है।
उन्होंने कहा कि मालवीय जी की बगिया ने हमेशा बड़ी सोच रखने की सीख दी और निरंतर समाज के प्रति सेवा भाव भी सिखाया। अपने टीचर्स की तारीफ़ करते हुए अभिषेक ने कहा कि गुरु के रूप में प्रोफेसर डी साहू, प्रोफेसर एसके सिंह प्रोफेसर विनोद शंकर सिंह, प्रोफेसर अनिल प्रताप सिंह प्रोफ़ेसर अशोक कुमार सिंह ने हमेशा निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।













featured
बलिया में आंगनवाड़ी नियुक्तियों में फर्जीवाड़ा उजागर, दो नियुक्तियां रद्द, लेखपाल पर होगी कार्रवाई

बलिया जनपद की सदर तहसील के अंतर्गत बेलहरी परियोजना के दो आंगनवाड़ी केंद्रों—बजरहा और रेपुरा—में नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान फर्जी आय प्रमाण पत्र के माध्यम से अनुचित लाभ लेने का मामला सामने आया है।
तहसीलदार सदर द्वारा कराई गई जांच में यह तथ्य उजागर हुआ कि इन केंद्रों पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाली दो अभ्यर्थियों—श्रीमती गुड़िया (रेपुरा) और श्रीमती अमृता दुबे (बजरहा) ने बीपीएल श्रेणी का फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। दोनों ने अपनी पारिवारिक मासिक आय ₹3800 से कम दर्शाई थी, जबकि जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उनके परिजन सरकारी सेवा में कार्यरत हैं, जिससे वे बीपीएल श्रेणी में पात्र नहीं थीं।
जांच में यह भी सामने आया कि इन फर्जी प्रमाण पत्रों के निर्माण में लेखपाल श्री दिव्यांशु कुमार यादव (क्षेत्र: आमघाट, तहसील: बलिया सदर) की संलिप्तता रही है। उन्होंने अभ्यर्थियों के साथ मिलीभगत कर ये प्रमाण पत्र जारी किए। प्रशासन ने इस गंभीर अनियमितता पर त्वरित संज्ञान लेते हुए निम्न निर्णय लिए हैं। इसके तहत दोनों आवेदिकाओं की आंगनवाड़ी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई हैं।
इसके अलावा संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) को निर्देशित किया गया है कि दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई जाए। उपजिलाधिकारी (SDM) सदर को निर्देश दिए गए हैं कि दोषी लेखपाल के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही कर आवश्यक दंड सुनिश्चित किया जाए। यह कार्रवाई शासन द्वारा निष्पक्ष चयन प्रक्रिया और नियमों की पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में उठाया गया एक सख्त और आवश्यक कदम है।
featured
आज बलिया पहुंचेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद सनातन पांडेय के पारिवारिक विवाह समारोह में लेंगे भाग

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 30 अप्रैल को बलिया का दौरा करेंगे। वे अमौसी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रा करेंगे। उनका हेलीकॉप्टर बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र स्थित नवीन आदर्श इंटर कॉलेज, सलेमपुर के मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से वे सड़क मार्ग द्वारा पांडेयपुर के लिए रवाना होंगे।
अखिलेश यादव बलिया से सांसद सनातन पांडेय के आवास पर आयोजित विवाह समारोह में शामिल होंगे, जहां वे नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद देंगे। समाजवादी पार्टी ने उनके इस दौरे का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।
featured
बलिया में लू की स्थिति, अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंचा

उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह झुलसाने वाली गर्मी के बाद अब लू की तीव्रता में थोड़ी कमी आई है। कई जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। राजधानी लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रात का तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक, यानी 27.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
अगले 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार लखनऊ में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा या आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया, बहराइच, सुल्तानपुर और गाज़ीपुर में लू जैसी स्थितियाँ बनी रहीं। रविवार को बलिया में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक था।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है, जबकि पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में आंधी, बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।
राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान मुज़फ्फरनगर में 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
-
featured2 weeks ago
बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में 373 पुलिसकर्मियों का तबादला, यहां देखिए लिस्ट
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत
-
featured3 weeks ago
बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते
-
बलिया2 weeks ago
बलिया एसिड अटैक केस में बड़ा फैसला, दोषी को 10 साल की कैद और 25 हजार का अर्थदंड
-
बलिया2 weeks ago
बलियावासियों के लिए खुशख़बरी, मुंबई से छपरा के बीच चलेगी समर स्पेशन ट्रेन
-
featured6 days ago
बलिया के फेफना में बस्ती में लगी भीषण आग, दर्जनों परिवार बेघर, लाखों की संपत्ति खाक
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को 20 साल की सजा