featured
बलिया में 500 करोड़ का बिजली बिल बकाया, आम जनता के साथ कई वीआईपी नेता भी बकायेदार
बलिया के जिन लोगों ने एक लंबे अरसे से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है, उनपर अब शामत आने वाली है। विद्युत विभाग बलिया में 500 करोड़ का बिजली बिल बकाया वसूलने जा रहा है। यह 500 करोड़ रुपये बकाया एक लाख से ज़्यादा लोगों के ऊपर है।सरकारी आंकड़े के मुताबिक बलिया में 1 लाख 38 हज़ार उपभोक्ताओं ने जब से बिजली कनेक्शन लिया है, तब से बिल जमा नही किया। इसमें जिले के कई वीआईपी, और सताधारी पार्टी के कई बड़े नेता भी शामिल हैं। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के डायरेक्टर ओपी दीक्षित ने इस बारे में बात करते हुए किसी वीआईपी और अन्य नेताओं का नाम नहीं नही लिया। बता दें कि पूर्वांचल में बिजली बकाया में बलिया जिला नंबर वन है।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के डायरेक्टर ओपी दीक्षित ने समीक्षा के दौरान बताया कि, कारवायी के नाम पर सिर्फ 1 साल से बिजली का बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं।बलिया में विद्युत उपभोक्ता बकाया बिल के मामले में सबसे आगे है, लिहाज़ा पूर्वांचल में बलिया रेवेन्यू के मामले में सबसे पीछे है।गुरुवार को अधीक्षक अभियंता के कार्यालय में समीक्षा करने पहुंचे डायरेक्टर कामर्शियल ओपी दीक्षित ने बताया कि, बलिया में विद्युत कनेक्शन लेने के बाद आज तक बिल न जमा करने वाले कुल 1लाख 38 हज़ार 551 उपभोक्ता हैं, जिनका कुल 500 करोड़ बकाया है।
वहीं बलिया नगर में एक लाख रुपये से अधिक के बकायदारों की संख्या 1075 है। उन्होंने कहा कि सभी बकायेदारों को फोन कर बकाया बिल जमा करने को कहा जा रहा है। जो भी बिल जमा नही करेगा जल्द ही उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा।
featured
बलिया में महिला अपने प्रेमी के साथ हुई फरार, पति विदेश में करता है नौकरी
बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली महिला अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति कतर में रहकर नौकरी कर रहा था और बकायदा पत्नी को खर्च के लिए पैसे भेजता था। उसने अपनी पत्नी के नाम से जमीन भी खरीदी, लेकिन जब पति के कतर से वापस आने की सूचना पत्नी को मिली तो वो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
पत्नी अपने साथ सोने-चांदी के आभूषण समेत लगभग 8 लाख रुपये लेकर भाग गई। पति जब घर आया तो ये ख़बर सुनकर उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। पति ने बैरिया थाने में पूरे मामले की तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक, युवक पैसे कमाने के लिए कतर गया था। घर में माता-पिता और उसकी पत्नी थी। युवक ने पिछले 2 वर्षों में पत्नी के खाते में लगभग 8 लाख रुपये भेजे थे और उसके नाम पर जमीन भी खरीदी थी। जब उसने वापस अपने देश आने की बात पत्नी को बताई तो पत्नी जेवर और बैंक से पैसे लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई।
इस पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह का कहना है कि मेरे अवकाश पर रहने पर इस आशय का प्रार्थना पत्र पीड़ित द्वारा इंस्पेक्टर क्राइम अशोक दत्त त्रिपाठी को दी गई थी। उनके द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है।
featured
कल बलिया आएंगे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, कैंसर हॉस्पिटल का करेंगे निरीक्षण
उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक कल बलिया आने वाले हैं। इस दौरान वे चंद्रशेखर कैंसर हॉस्पिटल इब्राहिमपट्टी पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेंगे। मुख्यतौर पर आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर, ओपीडी कॉम्प्लेक्स आदि का निरीक्षण करेंगे।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री नवनिर्मित डायलिसिस यूनिट और चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वो अस्पताल में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। उप मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे डुमरी-मर्यादपुर मऊ तथा 2.45 बजे पहाड़ीपुर मऊ, फिर 03.05 बजे हेलीपैड इब्राहिम पट्टी बलिया पहुंचेंगे और 03.10 बजे लामार्टिनियर कालेज ग्राउण्ड, लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
featured
बलिया में जर्जर सड़क को लेकर सपा युवजन सभा ने ग्रामीणों के साथ किया प्रदर्शन
बलिया के नगरा में किडिहरापुर नहर से 17वाँ तक जर्जर पड़ी सड़क को लेकर ग्रामीण काफी ज्यादा परेशान हैं। ऐसे में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव रवि प्रकाश ने ग्रामीणों के साथ अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि सड़कों पर राह चलना दुश्वार हो गया हैं। सड़क में बने गहरे-गहरे गड्ढों में गिरकर आए दिन बाइक सवार घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार सड़क की मरम्मत की मांग की, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। इससे लोगों में आक्रोश है।
किडिहरापुर नहर से 17वाँ तक करीब 2.5 किमी लंबी सड़क भीमपुरा को मऊ-बलिया हाईवे से जोड़ती है। आमतौर पर क़रीब 10 गांव के लोग इस सड़क को मिनी बाइपास के रूप में इस्तेमाल करते हैं। पिछले दो वर्ष पहले ग्रामीणों के विरोध के बाद थोड़ा बहुत मरम्मत का कार्य हुआ था, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण दो वर्ष में ही सड़क जर्जर हो गई।
अभिनव यादव के कहा कि देखने पर यह पता ही नहीं चलता कि इस मार्ग पर सड़क भी थी या नहीं। मार्ग में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। बजरी और पत्थर भी उखड़ चुके हैं, जो आवागमन में मुसीबत बन रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बाइक सवारों को परेशानी होती है। कई बार ई-रिक्शा पलट गए हैं। इसके बाद भी जर्जर सड़क का निर्माण नहीं कराया गया।
आसपास के दुकानदार बताते हैं कि पूरे दिन धूल उड़ती रहती है। जिस वजह से दुकान पर बैठना भी मुश्किल हो रहा है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से जर्जर सड़क का पुन: निर्माण कराने की मांग की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
लोगों का कहना है कि जल्द ही सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो तहसील का घेराव करके बड़ा प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने इस पोस्ट के माध्यम से बेल्थरा रोड उपजिलाधिकारी नाम ज्ञापन भेजा। इस दौरान रवि प्रकाश यादव, अभिनव यादव, विपुल कुमार, शिवम सिंह,अनुज गौतम समेत कई लोग मौजूद रहे।
-
बलिया5 days ago
बलिया में कचहरी से चित्तू पांडे तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य शुरू
-
featured2 weeks ago
प्रयागराज वकील हत्याकांड: बलिया के इस ब्लॉक प्रमुख पर 5 हज़ार का इनाम, पुलिस तलाश में जुटीं
-
बलिया2 weeks ago
बलिया डीएम ऑफिस में शव लेकर पहुंचे परिजन, अधिकारियों में मचा हड़कंप
-
featured4 days ago
20 दिन बाद भी फरार है बलिया का ये BJP का ब्लॉक प्रमुख ! गिरफ्तारी में देरी क्यों ? सड़को पर उतरे वकील
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
-
बलिया1 week ago
बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, इलाके में मची सनसनी
-
featured3 days ago
बलिया के ददरी मेले में हुआ बॉलीवुड नाइट्स का आगाज़, आकांक्षा शर्मा ने अपने पर्फोर्मेंस से मचाई धूम
-
बलिया6 days ago
बलिया में दोस्तों ने आपसी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, हालत गंभीर