बलिया स्पेशल

सिकंदरपुर- राज्य मंत्री अनिल राजभर बोलें , अब सुहेलदेव के नाम ठगने वालों की दुकाने बंद होगी

सिकंदरपुर में भाजपा अति पिछड़ा स्वाभिमान रैली का आयोजन रविवार को जूनियर हाई स्कूल सिकंदरपुर के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर द्वारा महाराजा सुहेलदेव के चित्र के समीप द्वीप जलाकर किया गया।

राज्यमंत्री राजभर ने कहा कि रैली की खबर सुनकर हमारे सरकार में शामिल एक गठबंधन के नेता द्वारा बासडीह से लेकर बेल्थरा तक पहरा लगाया गया है ताकि अनिल राजभर की सभा में राजभर समाज के लोग ना जा पाएं। लेकिन उनको मालूम नहीं है कि हम घर घर तक पहुंचने वाले हैं। अनिल राजभर कहीं पोल न खोल दें शायद इसीलिए वह परेशान हैं। अनिल राजभर व बलिया का रिश्ता जन्म-जन्म का है और उसे भगवान ने बनाया है। झूठ धोखा गलत बात बता कर मैं नहीं जा सकता यह मेरी आदत नहीं है। लेकिन महाराजा सुहेलदेव के नाम पर राजभर समाज के गरीबों नौजवानों महिलाओं को ठगने का काम करने वाले नेता केवल अनर्गल बयानबाजी में लगे हुए हैं। आज भी राजभर समाज के लोग गरीबी से जूझ रहे हैं। उनको राजभर समाज का ही एक बेटा महाराजा सुहेलदेव के नाम पर झूठ बोलकर ठगने का कार्य कर रहा है। अनिल राजभर को बच्चा कह रहा है और महाराजा सुहेलदेव के सम्मान को बेचने का कार्य कर रहा है। महाराजा सुहेलदेव 18 वर्ष में ही राजा बन गए थे और 25 वर्ष की उम्र में महाराजा बन गए। मेरी उम्र 33 वर्ष हो गई 3 बच्चे पैदा हो गए लेकिन आज भी गठबंधन के नेता द्वारा मुझे बच्चा कहां जा रहा है। बताया कि गरीबों को संवैधानिक अधिकार हक नहीं मिला तो यह काफी पीछे छूट जाएंगे उनके बारे में गठबंधन के नेता द्वारा नहीं सोचा जा रहा है। अगर वह सोचते तो शायद उनकी स्थिति ठीक हो जाती लेकिन वह तो केवल अपने और अपने परिवार की स्थिति ठीक करने में लगे हुए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के कार्यकाल में गरीबों की स्थिति नहीं बदली तो कोई नहीं बदल सकता । अब राजभर समाज गुमराह होने वाला नहीं है अब वह जाग गया है। आज भी राजभर समाज रोटी, कपड़ा, मकान के लिए कागज का टुकड़ा लेकर इधर उधर भटक रहा है। देश के प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 तक सभी गरीबों को पक्का मकान देने का वादा किया है। जो अब तेजी से पूरा भी किया जा रहा है। राजभर समाज के लोगों से महाराजा सुहेलदेव के नाम पर धोखा देने वाले नेता को सबक सिखाने की अपील किया। वही चेतावनी भी दिया कि अगर भोली भाली जनता को धोखा देने का काम अभी बंद नहीं हुआ तो एक वर्ष के अंदर दुकान बंद करा कर घर भेजने का काम करूंगा। इस मौके पर सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा, सांसद घोसी हरिनारायण राजभर, जिला अध्यक्ष बिनोद शंकर दुबे, विधायक संजय यादव, धनंजय कनौजिया, पूर्व मंत्री राजधारी, सकलदीप राजभर, दिनेश राजभर, संजय पटेल , रामाशंकर वर्मा, अच्छेलाल यादव, अच्छेलाल राजभर, हरिभगवान चौबे, डॉक्टर सतीश माधव प्रसाद गुप्ता, जनार्दन राजभर,बलदेव राजभर, गणेश प्रसाद सोनी आदि मौजूद थे। अध्यक्षता रामनाथ राजभर तथा संचालन हरिहर राजभर ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक गायक विलास राजभर एवं सखी चंद्र राजभर ने किया प्रस्तुत किया।

बलिया ख़बर

Recent Posts

मंडलायुक्त ने बलिया के 5 ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…

6 days ago

बलिया में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, 1 की मौत, 3 लोग घायल

बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…

6 days ago

बलिया के युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान करेगा सम्मानित, इन 2 रचनाओं के लिए होंगे पुरुस्कृत

बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…

6 days ago

बलिया का लाल बीएचयू में गोल्ड मेडल से हुआ सम्मानित, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हुआ दीक्षांत समारोह

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…

7 days ago

बलिया का लाल बना लेफ्टिनेंट, पूरे जिले में खुशी की लहर

भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…

1 week ago

बलिया में नाबालिग के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…

1 week ago