उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में अब मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। इनमें बलिया भी शामिल है। खास बात यह है कि वर्ष 2022 तक सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बन कर तैयार होंगे। देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बड़ी घोषणा की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं है, वहां छह माह के अंदर पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि 1947 से वर्ष 2016 के बीच प्रदेश में 12 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन वर्तमान में 32 मेडिकल कालेज स्वीकृत हैं। इनमें अधिकतर का निर्माण पूर्ण हो चुका है। वर्ष 2021-22 में 14 मेडिकल कॉलेज और बनाए जाएंगे।
बलिया में भी बनेगा मेडिकल कॉलेज- सिर्फ 16 जनपद ऐसे बचेंगे, जहां मेडिकल कॉलेज नहीं है। इनमें मऊ, बलिया, महराजगंज, संतकबीर नगर आदि जिले शामिल हैं। यहां छह माह के अंदर पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवरिया, सिद्धार्थनगर में मेडिकल की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू हो रही है। बस्ती में शुरू हो चुकी है। कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो गया है। आजमगढ़, बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर सहित कई ऐसे जिले हैं, जहां मेडिकल कॉलेज शीघ्र शुरू हो जाएंगे। देवरिया में 208 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज बन रहा है। इसमें 155 करोड़ खर्च हो चुके हैं। 15 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। यहां मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त संसाधन होंगे।
नौ मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई का शुभांरभ करेंगे पीएम मोदी– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जुलाई को सिद्धार्थनगर से नेशनल मेडिकल काउंसिल के निरीक्षण के बाद देवरिया सहित नौ मेडिकल कॉलेेेजों में प्रथम सत्र में पढ़ाई का शुभारंभ करेंगे। वहीं गोरखपुर और रायबरेली का एम्स बनकर तैयार है। अक्टूबर में प्रधानमंत्री इसका शुभारंभ करेंगे। सीएम ने आगे चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश में 75 मेडिकल कॉलेज होंगे। मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद इलाज के क्षेत्र में लोगों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी। प्रथम सत्र में पढ़ाई की औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं, जो एनसीआई का मानक है उससे अच्छी स्थिति में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है। छात्रावास, आवासीय सुविधा की व्यवस्था हो चुकी है।
देवरिया में निरीक्षण करने पहुंचे सीएम के साथ तमाम मंत्री अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी, राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद, सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा, क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, सदर विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, विधायक काली प्रसाद, विधायक रामपुर कारखाना प्रतिनिधि डॉ. संजीव शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, नीरज शाही, नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, जितेंद्र राव मौजूद रहे।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…