‘बलिया खबर’ की खबर का बड़ा असर हुआ है। बेल्थरारोड के उभांव थाना में घूस लेने वाले दरोगा को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है। घूस लेने का ऑडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है। बता दें सोनाडीह गांव की महिला ने चौकी प्रभारी पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने और 20 हजार रुपए मांगने के आरोप लगाए थे। रिश्वत मांगने का कथित ऑडियो भी वायरल हुआ था, महिला ने अधिकारियों से दारोगा पर कार्रवाई करने की मांग भी की थी।
झूठे केस में फंसाकर मांगी रिश्वत- महिला ने आरोप लगाया था कि दारोगा ने दबंगई दिखाते हुए 18 हजार की घूस लेने के बाद 5 साल से विदेश में रह रहे पति को फंसा दिया। महिला ने पत्र में लिखा कि हमारे पति 5 साल से विदेश में है। दरोगा दिनेश शर्मा द्वारा हमारे पति को फर्जी मुकदमे में फंसा दिया गया है। इस बात को लेकर जब हम दरोगा से मिले तो उन्होंने मुझसे पैसे की मांग की और नहीं देने पर हमारे भाई को 6 जून को रातभर थाने में बंद कर दिया साथ ही 5 हजार की मांग की। इसके बाद पीड़ित के द्वारा 2 हजार रुपए दिए तो सुबह छोड़ दिया गया। 3 हजार रुपए कल देने की मांग की। पैसा नही देने पर भाई मंगलेश पुत्र बलिराम को पकड़कर थाने पर लेकर चले गए।
उसके बाद हमारे भाई से 20 हजार की मांग की है। पीड़ित की ओर से 18 हजार रुपए दे दिए गए लेकिन फिर भी मंगलेश को गांजा तस्करी में फंसाकर जेल भेज दिया। महिला ने दारोगा पर गलत निगाह से देखने का भी आरोप लगाया था। हालांकि अब पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के निर्देश भी दिए है।
नई दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती के…
बलिया जनपद की सदर तहसील के अंतर्गत बेलहरी परियोजना के दो आंगनवाड़ी केंद्रों—बजरहा और रेपुरा—में…
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 30 अप्रैल को बलिया का…
कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित बिनानी भवन में आगामी 4 से 6 मई तक आध्यात्मिक…
उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह झुलसाने वाली गर्मी के बाद अब लू की तीव्रता में…
सिकंदरपुर तहसील के चंदायर गांव में 23 अप्रैल की रात को अचानक लगी आग ने…