‘बलिया खबर’ की खबर का बड़ा असर हुआ है। बेल्थरारोड के उभांव थाना में घूस लेने वाले दरोगा को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है। घूस लेने का ऑडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई है। बता दें सोनाडीह गांव की महिला ने चौकी प्रभारी पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने और 20 हजार रुपए मांगने के आरोप लगाए थे। रिश्वत मांगने का कथित ऑडियो भी वायरल हुआ था, महिला ने अधिकारियों से दारोगा पर कार्रवाई करने की मांग भी की थी।
झूठे केस में फंसाकर मांगी रिश्वत- महिला ने आरोप लगाया था कि दारोगा ने दबंगई दिखाते हुए 18 हजार की घूस लेने के बाद 5 साल से विदेश में रह रहे पति को फंसा दिया। महिला ने पत्र में लिखा कि हमारे पति 5 साल से विदेश में है। दरोगा दिनेश शर्मा द्वारा हमारे पति को फर्जी मुकदमे में फंसा दिया गया है। इस बात को लेकर जब हम दरोगा से मिले तो उन्होंने मुझसे पैसे की मांग की और नहीं देने पर हमारे भाई को 6 जून को रातभर थाने में बंद कर दिया साथ ही 5 हजार की मांग की। इसके बाद पीड़ित के द्वारा 2 हजार रुपए दिए तो सुबह छोड़ दिया गया। 3 हजार रुपए कल देने की मांग की। पैसा नही देने पर भाई मंगलेश पुत्र बलिराम को पकड़कर थाने पर लेकर चले गए।
उसके बाद हमारे भाई से 20 हजार की मांग की है। पीड़ित की ओर से 18 हजार रुपए दे दिए गए लेकिन फिर भी मंगलेश को गांजा तस्करी में फंसाकर जेल भेज दिया। महिला ने दारोगा पर गलत निगाह से देखने का भी आरोप लगाया था। हालांकि अब पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के निर्देश भी दिए है।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…