गांव-गांव में सिखाया जाएगा आपदा से निपटने के गुर, बलिया के 50 गांवों के लिए तैयार होगी टीम

बलिया डेस्क : प्रदेश सरकार की सामुदायिक आधारित आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने की सक्रिय पहल शुरू हो गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (UPSDMA) ने सामुदायिक आधार आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण को निष्पादित करने के लिए टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है।

परियोजना के द्वितीय चरण में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में हुआ। शुभारंभ जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही व एसपी विपिन ताडा ने किया। टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग लिमिटेड के प्रतिनिधि ब्रजेश मिश्र भी थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के विकास योजनाओं में आपदा न्यूनीकरण तत्वों को समाहित किए जाना अति आवश्यक है।

इसके आभाव में समुचित विकास संभव नहीं है। ग्राम आपदा प्रबंधन योजना बनाते समय केवल वास्तविक आंकड़े ही लिए जाए, यह संबन्धित विभाग की ज़िम्मेदारी होगी। जिलाधिकारी ने भी हर गांव में आपदा से निपटने वाली एक यूनिट की स्थापना पर बल दिया।
एसपी डॉ. ताडा ने कहा कि पुलिस विभाग किसी भी आपदा के समय प्रथम प्रतिक्रिया बल की भूमिका में रहती है। उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व टाइम्स ग्रुप को इस प्रशिक्षण परियोजना में बलिया को शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया। एडीएम राम आसरे ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा विशेषज्ञ डॉ हरिओम दुबे व डॉ रमेश रंजन ने आपदा से निपटने से गुर बताए।

इससे पहले राज्य स्तर पर ट्रेनिंग देने के बाद, जिला व ग्राम पंचायत स्तर के प्रशिक्षण में दो हजार से अधिक राजपत्रित और अराजपत्रित अधिकारी और उत्तर प्रदेश के 19 आपदा प्रभावित जिलों के 950 गांवों के 50 हजार से अधिक ग्रामीणों को ट्रेंड किया जाएगा। दो महीने में इस ट्रेनिंग को कराने का लक्ष्य है। पहले चरण में लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, सोनभद्र, आजमगढ़, कुशीनगर, बस्ती, महराजगंज , बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़ चित्रकूट व झाँसी को लिया गया है।

पहले चरण में यूपी-112 मुख्यालय पर सभी 75 जिलों के सात विभागों के पांच सौ से अधिक अधिकारियों को ट्रेनिंग की गई। इनमें एडीएम, सीओ, सहायक अभियंता, जिला कृषि अधिकारी , जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं अग्निशामन विभाग के एफ़एसओ स्तर के अधिकारी शामिल थे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम मे राजस्व विभाग के सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार, सभी सीओ व निरीक्षक, आपदा विशेषज्ञ पीयूष, आपदा बाबू राजेंद्र प्रसाद तथा टाइम्स ग्रुप से मेहा नेगी, दिवाकर शर्मा, विनय सनी यादव, अजय यादव, आशुतोष मिश्रा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी, लोनिवि के एई, पंचयात विभाग, पशुपालन, उद्यान, खाद्य एवं रसद विभाग, मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

FacebookFacebookTwitterTwitterWhatsAppWhatsAppShareShare
AddThis Website Tools
बलिया ख़बर

Recent Posts

बलियावासियों के लिए खुशख़बरी, मुंबई से छपरा के बीच चलेगी समर स्पेशन ट्रेन

गर्मियों की छुट्टियों में अपने घर लौटने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए एक…

14 hours ago

बलिया में कांग्रेस कार्यकर्ता नेशनल हेराल्ड केस को लेकर उतरे सड़कों पर, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा…

15 hours ago

बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!

बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम आम डरिया में दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है।…

19 hours ago

बलिया के बेल्थरारोड में श्री सारथी सेवा संस्थान द्वारा संचालित ‘THE UDDAN’ नि:शुल्क पाठशाला की एक और शाखा का भव्य शुभारंभ

श्री सारथी सेवा संस्थान द्वारा संचालित 'THE UDDAN' नि:शुल्क पाठशाला की एक और शाखा का…

3 days ago

बलिया के सिकंदरपुर में सांप के काटने से मासूम की मौत, गांव में छाया मातम

बलिया जनपद के सिकंदरपुर क्षेत्र स्थित बिच्छी बोझ गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा…

3 days ago

बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते

लखनऊ स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 11 से 13 अप्रैल तक महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में…

3 days ago