बलिया के सिकंदरपुर नगर पंचायत में प्रथम बोर्ड की बैठक नगर पंचायत कार्यालय पर हुई। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष सावित्री देवी की अध्यक्षता में अनुमानित आय-व्यय पर विचार सहित कई प्रस्तावों पर विचार किया गया।
प्रस्तावों में मुख्य रूप से सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय का निर्माण, विभिन्न वार्डों में पोल स्थापित कर एलईडी और सोलर एलईडी स्ट्रीट लाइट का कार्य कराने, नगर में जलनिकासी की व्यवस्था कराने, गुणवत्ता पूर्वक नगर की सड़कें को बनाने, नगर के विभिन्न पोखरों और तालाबों को चिन्हित कराते हुए उन्हें पुनर्जीवित किया जाए।
उन्होंने अतिक्रमित इलाकों से भी अतिक्रमण हटाने की बात कही। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत की दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उपस्थित सभासदों ने खुशी जताते हुए उनका स्वागत किया। अध्यक्ष ने सभी सभासदों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात नगर पंचायत के कार्यालय परिसर के भ्रमण के साथ अभिलेखों व समस्त कर्मियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया।
इस अवसर निर्मला देवी, सुनील तुरैया, पन्ना देवी, मन्नू अंसारी, लखी देवी, फूल मोहम्मद, जितेंद्र पाण्डेय, मीना देवी, रणजीत यादव, मंजू देवी, पिंटू पाठक, रश्मि सोनी, मुन्ना हासमी, मोहम्मद रजा, मुमताज, सजंय जायसवाल, विजय जायसवाल, बजरंगी चौहान, छोटु, मनोज जायसवाल, जितेंद्र सोनी, राकेश चौहान, राजू तुरैया, अताउल्लाह खान, सुनील कुमार, आदि मौजूद रहे। संचालन अधिशासी अधिकारी सिमा राय ने किया।
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…
बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी…
बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल…
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय…
बलिया में ददरी मेला 2024 को लेकर तैयारियां तेज है। प्रशासनिक अमला मेले की व्यवस्था…
बलिया के रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा बहाल करने के लिए एक…