सिकन्दरपुर(बलिया) मंगलवार को आरएसएस गुरुकुल अकादमी कठघरा बंशीबाजार बलिया का चौथा वार्षिकोत्सव सम्पन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो योगेन्द्र सिंह कुलपति जान नायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कर कमलो द्वारा माँ सरस्वती तथा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर योगेंद्र सिंह ने कहा कि वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम से बच्चों को जहां समाज में बोलने में बातचीत करने का सलीका मालूम होता है। वही उनके प्रतिभा को निखारने का मौका भी मिलता है।
उन्होंने कहा कि बलिया की मिट्टी बहुत ही ऊर्जावान है यहां जन्म लेने वाले लोगों में मेधा, हिम्मत व क्षमता अपार रहती है। उन्होंने कहा कि बलिया के नौजवान आजादी की लड़ाई में भी आगे रहे।
आज पूरे देश 760 विश्वविद्यालय शिक्षा के मामले में संचालित हो रहे हैं। फिर भी उच्च शिक्षा के स्तर को और अच्छा करने की जरूरत है। उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चो को अच्छी सिख देने की अपील किया। कर्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने महंगाई घटाओ का मंचन किया जिसको दर्शको ने बहुत सराहा।
विद्यालय के प्रबन्धक श्री जय प्रताप सिंह जी ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों एवम् अभिभावको का आभार प्रकट करते हुए विद्यालय के सभी शैक्षणिक कार्यो पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवम् बच्चों ने भाग लिया।
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया…