बेल्थरा रोड डेस्क : ख़ुद को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बताने वाले रजनीश पाण्डेय ने ज़िले के वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश बर्नवाल पर अपने पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। रजनीश का कहना है कि जयप्रकाश ने 2016 में इंश्योरेंस के पैसों की ख़ातिर अपने बेटे आलोक की गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं जयप्रकाश का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ता ने उनपर ये आरोप बदले की भावना से लगाए हैं, वो इस तरह मीडिया की आवाज़ को दबाना चाहते हैं।
दरअसल, 2016 में जयप्रकाश के 22 वर्षीय पुत्र आलोक की मौत हो गई थी। आलोक की मौत की वजह उस वक़्त बीमारी बताई गई थी। मौत के बाद से अबतक किसी ने भी आलोक की मौत पर सवाल नहीं खड़े किए थे। लेकिन अब अचानक बीजेपी कार्यकर्ता रजनीश पाण्डेय ने आलोक की मौत को हत्या बता दिया। उनका आरोप है कि जयप्रकाश ने आलोक के नाम पर किए गए बीमा के पौसों को क्लेम करने के लिए अपने बेटे की हत्या कर दी।
रजनीश ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित मानवाधिकार आयोग, पुलिस महानिदेशक, मंडलायुक्त, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया और एलआईसी को पत्र लिखा है। रजनीश ने पत्र में मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए।
वहीं पत्रकार जयप्रकाश ने बीजेपी कार्यकर्ता के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। बलिया ख़बर से बात करते हुए जयप्रकाश ने कहा कि रजनीश ने उनपर ये आरोप इसलिए लगाए क्योंकि उन्होंने रजनीश द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को लेकर एक ख़बर चलाई थी। जयप्रकाश का कहना है कि वो अपने ख़िलाफ़ चलाई गई ख़बर से बौखला गए हैं, इसलिए एक पिता पर चंद पैसों के लिए अपने ही बेटे की हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रजनीश इस तरह के अनर्गल आरोप लगाकर मीडिया की आवाज़ को दबाना चाहते हैं। रजनीश अपने ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ को फसाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अवैध अतिक्रमण के ख़िलाफ़ बोलने वाले एक अधिवक्ता को भी फसाने की कोशिश की थी।
पत्रकार ने कहा कि पांच साल बाद अचानक मौत को हत्या बताना ही उनकी मंशा पर सवाल खड़े करता है। इससे पहले किसी ने भी इस तरह की कोई बात नहीं कही। फिर अचानक ये बात कहां से आ गई? ज़ाहिर है रजनीश अपने ख़िलाफ़ ख़बर चलने से बौखला गए हैं, उन्हें लगता है कि इस तरह के अनर्गल आरोपों से वो मुझे डरा सकते हैं।
लेकिन मेरा जवाब साफ़ है, मैं इससे नहीं डरने वाला। मैं इसी तरह अवैध कार्यों के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद करता रहूंगा।
बलिया ख़बर ने अवैध अतिक्रमण के आरोपों के संबंध में रजनीश से भी बात की। इसपर उन्होंने दावा किया कि उनकी दुकान टाउन एरिया द्वारा अलॉट की गई है। जिसका किराया निकाय लेती है। उन्होंने कोई अतिक्रमण नहीं किया है।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…