बलिया: अब पूर्वांचल में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। पूर्वांचल वैल्यू चेन परियोजना की एक विशेष योजना स्वीकृत की गई है जिसमें एनडीडीबी (राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड) डेयरी सर्विस टेक्निकल सपोर्ट एजेंसी के तौर पर काम करेगी। केंद्र सरकार ने बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की तर्ज पर जिले में एनआरईटीपी (राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक रूपांतरण परियोजना) के अंतर्गत यह योजना बनाई है।
आपको बता दे कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा कंसल्टेशन कार्यशाला एवं फील्ड भ्रमण का कार्यक्रम पूरा कर लिया गया है। इस योजना से महिलाओं को खास तौर पर फायदा होगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ने सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर एवं बलिया में योजना को लागू करते हुए यहां की महिलाओं को दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने की नई रणनीति बनाई है।
इसके लिए महिला समूहों के गठन के काम को तेजी से किया जा रहा है। वहीं सरकार ने पूरे प्रोजेक्ट के लिए 43 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। प्रत्येक गांव में कम्प्यूटराइज्ड प्रणाली से दूध की खरीद का प्रबंध किया गया है। फिलहाल बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से बुंदेलखंड के पांच जनपदों झांसी, जालौन, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट के 634 गांव की 24180 से अधिक महिला किसानों को जोड़कर प्रतिदिन करीब 60,000 लीटर दूध का संग्रहण और व्यापार किया जा रहा है। कंपनी राष्ट्रीय आजीविका मिशन और उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से वित्त पोषित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 2019 में इसका उद्घाटन किया था। इस योजना के तहत महिला किसानों के खाते में भुगतान किया जाता है।
पूर्वाचंल की महिलाओं को डेयरी प्रोडक्ट के उत्पादन के जरिए रोजगार देने की पहल सरकार ने की। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगा साथ ही दुग्ध उत्पादन को बढावा मिल सकेगा और महिलाओं की आय भी बढ़ेगी।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…