ज़मीन विवाद- विनय सिंह ने बैरिया विधायक पर एक बार फिर किया पलटवार, अब लगाया ये आरोप

बैरिया  डेस्क :  मेले की जमीन विवाद मामले में मंगलवार को सुरेन्द्र सिंह की SIT की मांग पर विनय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया . मीडिया को संबोधित करते हुए विनय सिंह ने कहा कि विधायक एक जनप्रतिनिधि है उनके द्वारा बिना तथ्यों की जांच किए जनता या प्रेस के सामने कोई भी बयान देना उनके दुर्भावना को प्रकट करता है.  उनके बयानों से हमे और हमारे परिवार को मानसिक आघात पहुंचा है. जिसके बाद हमने विधायक के ऊपर मानहानि का केस करने का फैसला लिया है .

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूमि विवाद को लेकर विनय सिंह ने दी सफाई

1 – मुझे तो पहले भी मेले की जमीन से कोई मतलब नहीं था और आगे भी नहीं रहेगा मैंने विधि सम्मत से जमीन किसानों से खरीदी है.

2 – राजस्व विभाग तय करेगा मेरी जमीन का रकबा कहां है .

3 – मुझे शासन-प्रशासन पर पूरा विश्वास है और मुझे अपनी सरकार और संबंधित सरकारी विभाग पर पूरा भरोसा है.

4- जमीन की रजिस्ट्री का कार्य राजस्व विभाग का होता है ये पूरी विभागीय प्रक्रिया है जिसमें पहले रजिस्ट्री फिर दाखिल खारिज होता है.

5- जमीन कोई वस्तु नहीं है कि हम उसको उठा ले कर चले जाएंगे जमीन जिस अवस्था में पहले थी आज भी वही है.

6- जहां तक पेपर का सवाल है मैंने खसरा खतौनी सभी कुछ चेक करने के बाद रजिस्ट्री कराई है.

7- हमारे परिवार के बारे में पता कर सकते हैं हमने कभी कोई भी गैरकानूनी या अवैध तरीके से किसी भी जमीन की खरीदारी नहीं की.

8- सांसद जी की इमानदारी इनके लिए बाधा नहीं बन रही है जिससे ये सांसद जी का नाम बार-बार ले रहे हैं.

9- जिले में और भी प्रसिद्ध और प्राचीन मेले लगते हैं जिसमें बहुत से मेले काश्तकारों की भूमि में लगता है.

10 -सुदिष्ट बाबा का मेला भी काश्तकारों की जमीन पर ही लगता है

विनय सिंह का विधायक सुरेन्द्र सिंह पर आरोप

1- क्या विधायक को अपने सरकारी तंत्र पर भरोसा नहीं है .

2- विधायक सुरेन्द्र सिंह इस मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं

3 – बैरिया विधायक पहले भी हमेशा इस तरह के कार्यों में लिप्त रहे हैं लेकिन किसी भी मामले में साक्ष्य जुटा नहीं पाए.

4- अनावश्यक रूप से लखनऊ -दिल्ली का चक्कर लगाने के बाद लोगों को बरगला हैं

5 – हमेशा भ्रष्टाचार का आरोप को दूसरे के ऊपर लगाकर बाद में उसकी सौदाबाजी करते हैं.

6 – पहले भी इस तरीके के आरोप दूसरों के ऊपर लगाकर फिर माफी मांगते  हैं.

7 – जनता से भी अपील करता हूं कि इनके कार्यकाल का जवाब ले जिसमें भारी धांधली हुई है.

8- विधानसभा बेरिया में हो रहे अवैध कार्य नशा, बालू खनन, दारू गांजा के कार्यों जिनके बारे में आम जनमानस जानता है कि यह सब किसके इशारे पर हो रहा है.

9- विधायक ये भूमि खरीदना चाहते थे नहीं खरीद सके तो इसलिए बौखला गए हैं.

10-  अपने पूरे कार्यकाल दौरान इन्होंने अपने क्षेत्र के कितने युवाओं को सरकारी योजनाओं के माध्यम से किसी भी प्रकार का कोई भी उद्योग लगाने में सहायता की है इसका भी जवाब देना चाहिए.

क्या है पूरा मामला  

बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कुछ दिन पहले बिजनेसमैन विनय सिंह पर आरोप लगाया था की उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर  मेले की ज़मीन खरीदी हैं.  हालाँकि इन आरोपो के बाद विनय ने ज़मीन से जुड़े दस्तावेज़ पेश करते हुए, विधायक के आरोपों को बेबुनियाद बताया था . आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए विनय सिंह ने कहा था कि उन्होंने जो ज़मीन खरीदी है, उसका मेले की ज़मीन से कोई संबंध नहीं है. वहीँ विधायक सुरेंद्र सिंह ने इस सिलसिले में अमर उजाला को दिए इंटरब्यू में  कहा था कि वे इस मामले में पीछे नहीं हटेंगे और यदि मेला की जमीन से कब्जा नहीं हटा तो उसी जमीन पर बेमियादी अनशन करेंगे. इस जमीन के लिए अपनी जान तक दे देंगे.

कौन हैं विनय सिंह 

बलिया के ही रहने वाले विनय सिंह, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के भांजे है. आईआईटी मैनेजमेंट की पढाई के करने के बाद देश की कई बड़ी कंपनियों में काम किया फिलहाल अपना कारोबार करते हैं .

 

 

बलिया ख़बर

Recent Posts

बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया…

6 days ago

BHU के शिक्षाविद् अजीत सिंह बनें जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल

चितबड़ागांव, बलिया।जमुना राम मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार को शिक्षा के नए अध्याय की शुरुआत हुई,…

1 week ago

फेफना खेल महोत्सव : कबड्डी फाइनल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बेटियों का दमदार प्रदर्शन

बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी…

1 week ago

फेफना पुलिस ने जन चौपाल के माध्यम से बढ़ाई कानूनी जागरूकता

थाना फेफना क्षेत्र के ग्राम पाण्डेयपुर स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को पुलिस…

2 weeks ago

फेफना थाने में जनसुनवाई व्यवस्था को मिला नया आयाम, एसपी ने किया उद्घाटन

बलिया। जनसुनवाई को और बेहतर तथा सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…

3 weeks ago

फेफना में एसडीएम ने धान की क्रॉप कटिंग कराई, पैदावार का हुआ सटीक आकलन

फेफना (बलिया)। रविवार दोपहर उपजिलाधिकारी तिमराज सिंह ने फेफना गांव पहुंचकर धान की पैदावार का…

4 weeks ago