बलिया स्पेशल

मामूली कार्यकर्ता से राज्यसभा सांसद, जानें कौन हैं बलिया के सकलदीप राजभर?

बीजेपी ने यूपी की राज्यसभा सीटों के लिये उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। बीजेपी ने प्रदेश से कुल आठ उम्मीदवार की सूची जारी की है जिसमें अरूण जेटली, डॉक्टर अशोक वाजपेयी, विजयपाल तोमर, हरनाथ यादव, कांता कर्दम, डॉ. अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव और सकलदीप राजभर शामिल है।

चार दशक के राजनैतिक कैरियर में प्रधानी के उपर की कोई उपलब्धि नहीं रही। दावेदारी कई बार की लेकिन पार्टी ने 2012 के विधानसभा चुनाव के बाद मौका नहीं दिया। परिवार का भरण-पोषण करने की खातिर बेल्थरा रोड तहसील में दस्तावेज लेखक और मोहर्रिर का काम करते हैं। रहने के लिए किराये पर दो कमरे का मकान है।

बावजूद इसके सकलदीप राजभर सांसद बनने जा रहे हैं। इसके लिए करोड़ो खर्च नहीं करना है बल्कि सिर्फ पर्चा दाखिल करना होगा। भाजपा ने अपनी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र के एक साधारण कार्यकर्ता सकलदीप राजभर को राज्यसभा के सांसद बनाने का जो फैसला लिया है उसके दूरगामी परिणाम होंगे।

वही बीजेपी ने पूर्वांचल में राजभर वोटरों की संख्या को देखते हुए राजभर को टिकट देकर लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव खेला है। 

सकलदीप राजभर बीजेपी के पुराने नेताओं में से एक हैं और वह काफी समय से संघ से जुड़े हैं।

बेलथरा रोड विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले सकलदीप राजभर ने 2002 में विधानसभा का भी चुनाव लड़ा था, मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इंटर तक शिक्षा ग्रहण करने वाले सकलदीप राजभर 1995 में ग्राम प्रधान का भी चुनाव लड़ा था और कृषि कार्य से भी जुड़े रहे हैं । सकलदीप राजभर तहसील में मोहर्रिर का काम भी कर चुके हैं।

बेल्थरा रोड विधान सभा सुरक्षित हो जाने के बाद सकलदीप राजभर ने 2017 के विधान सभा चुनाव में सिकन्दरपुर से पार्टी में टिकट के लिए दावेदारी की थी, मगर उन्हें टिकट नहीं मिला था । राजभर वोटरों को साधने की कोशिश: सकलदीप राजभर को टिकट देकर बीजेपी ने अपने सहयोगी दल को भी बड़ा झटका दिया है।

पूर्वांचल खासकर बलिया, मऊ, चंदौली और गाजीपुर इलाके में राजभर वोटर चुनाव में निर्णायक भूमिका में होते हैं। इस क्षेत्र में बीजेपी का सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी से गठबंधन है। बीजेपी सरकार में शामिल सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अक्सर बीजेपी को लेकर मोर्चा खोलते नजर आते हैं।

ओमप्रकाश राजभर के बयानबाजी से बीजेपी को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले राजभर वोटरों को अपनी ओर खिसकाने में भी जुटी है और राजभर समुदाय के नेताओं को प्रमोट कर रही है। माना जा रहा है कि इसी कड़ी में सकलदीप राजभर को राज्यसभा का टिकट दिया गया है।

बेल्थरा रोड से तीसरे सांसद बनेंगे सकलदीप राजभर

चंद्रशेखर जी के बाद बेल्थरा रोड की अहमियत कुछ कम हो गयी थी लेकिन अब यहां से एक नहीं बल्कि तीन-तीन सांसद होंगे। क्षेत्रीय भाजपा सांसद रविंद्र कुशवाहा के अलावा विधानसभा क्षेत्र से भीमपुरा थाना क्षेत्र के इब्राहिम पट्टी निवासी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं।

उभाव थाना क्षेत्र के ग्राम टगुनिया निवासी हरिनारायण राजभर घोसी से वर्तमान सांसद और अब नगरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिहरा हरपुर निवासी सकलदीप राजभर राज्यसभा से भाजपा के नए सदस्य बनने जा रहे हैं। राजभर के जीत जाने के बाद कुल मिलाकर अकेले बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र ने तीसरा सांसद देने का काम करेगा।

बलिया ख़बर

Recent Posts

मंडलायुक्त ने बलिया के 5 ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…

6 days ago

बलिया में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, 1 की मौत, 3 लोग घायल

बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…

6 days ago

बलिया के युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान करेगा सम्मानित, इन 2 रचनाओं के लिए होंगे पुरुस्कृत

बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…

6 days ago

बलिया का लाल बीएचयू में गोल्ड मेडल से हुआ सम्मानित, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हुआ दीक्षांत समारोह

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…

1 week ago

बलिया का लाल बना लेफ्टिनेंट, पूरे जिले में खुशी की लहर

भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…

1 week ago

बलिया में नाबालिग के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…

1 week ago