दिल्ली में फिर से दौड़ेगी बसें ।10 साल बाद दिल्ली की सड़कों पर फिर से चलेंगी नई बसें । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वहां की जनता और खासकर दिव्यांग लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़ा एक बड़ा तोहफा दिया है। दोस्तों बहुत लंबे समय से दिल्ली में बसों पर एक बड़ा ग्रहण लगा हुआ था जिसे हटाने का काम अरविंद केजरीवाल ने किया है। उन्होंने वहां की जनता को नई बसों का एक बड़ा तोहफा दिया है। इन बसों का रंग ऑरेंज कलर होगा जो बहुत ज्यादा आधुनिक तरीके से बनी हैं ।
वर्तमान समय में अरविंद केजरीवाल ने जनता को 25 आधुनिक बसें सौंपी है जबकि उन्होंने ऐसी ही 4000 बसों को जनता के हवाले करने का वादा किया है ।इन बसों के आने से दिल्ली की जनता को ट्रांसपोर्ट सिस्टम से होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा। इन बसों में सीसीटीवी कैमरा, पैनिक बटन और हाइड्रोलिक लिफ्ट का भी इंतजाम किया गया है।
सूत्रों की मानें तो इन 4000 बसों में से कम से कम 1000 बसें हाइड्रोलिक लिफ्ट वाली होंगी,1000 बसें डीटीसी, 1000 लो फ्लोर एसी सीएनजी और बाकी की 1000 लो फ्लोर ऐसी इलेक्ट्रिक बसे होंगी । 4000 बसों में से केवल 25 बसे ही तैयार हुई है बाकी पर अभी काम चल रहा है और अरविंद केजरीवाल ने इस बात का वादा किया है कि वे जल्द ही बाकी की बसों को जनता को समर्पित करेंगे।
ऐसी आधुनिक बसों को बनाने का मुख्य कारण दिल्ली की बसों में हो रही दुर्घटनाओ और हादसों को रोकना है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन बसों को जनता को सौंपते वक्त यह कहा कि आज का दिन बहुत ही खुशी का दिन है बहुत दिनों से दिल्ली में बसों पर लगा ग्रहण खत्म होने का समय आ गया है और जल्द ही हम बाकी की बसे भी लाने वाले हैं अब जल्दी ही दिल्ली की सड़कों पर 4000 बसें दौड़ती नजर आएंगी। और इन बसों के कारण जनता में ट्रांसपोर्ट को लेकर होने वाली दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
दोस्तों इन बसों की खास बात यह है कि अत्याधिक तरीके से बनाई गई है इन बसों में 37 सीटों के साथ 14 पैनिक बटन और 3 सीसीटीवी कैमरा लगे होंगे और दिव्यांग लोगों को बस में व्हील चेयर के साथ चढ़ाने के लिए हाइड्रोलिक लिफ्ट भी लगाई गई है।बस में सीसीटीवी कैमरे पर ज्यादा ध्यान दिया गया है तीन कैमरों में से दो कैमरा बस के अंदर लगा है और एक कैमरा बस में पीछे की तरफ लगाया गया है।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…