बलिया डेस्क : जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी महाविद्यालय में लास्ट ईयर और सेमेस्टर का एग्ज़ाम आज 7 तारीख़ से शुरू हो गया है लेकिन इसके साथ ही छात्रों के लिए एक बड़ी परेशानी झेलने पड़ रही है. दरअसल मामला कुछ यूँ है कि पहला एग्ज़ाम ख़त्म होने के साथ ही छात्रों ने शिकायत की है कि इस एग्ज़ाम में वक़्त कम दिया गया है जिसकी वजह से तमाम छात्रों के सवाल छूट गए.
छात्रों की शिकायत है कि यूनिवर्सिटी ने एग्ज़ाम के लिए जो वक़्त निर्धारित किया है, सवालों के हिसाब से वह बेहद कम है और तय समय में पूरा पेपर कर पाना काफ़ी मुश्किल है. आज कई छात्रों के तमाम सवाल कम वक़्त होने की वजह से छूट गए.
ऐसे में छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक और यूनिवर्सिटी प्रशासन से अपील की है कि एग्ज़ाम के लिए निर्धारित समय सीमा को बढ़ाया जाए ताकी किसी भी छात्र का कोई सवाल न छूट पाए और उनका रिज़ल्ट ख़राब न हो. छात्रों का कहना है कि यह सवाल हमारे भविष्य से जुड़ा है.
ऐसे में यूनिवर्सिटी को तत्काल इस दिशा में कदम उठाना होगा. इसके अलावा छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक के नाम एक लेटर भी लिखा है और कल यूनिवर्सिटी जाकर उनसे मुलाक़ात भी करेंगे. ऐसे में देखना है इस मामले में प्रशासन क्या फ़ैसला लेता है लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि अगर निर्धारित समय सीमा में सुधार नहीं हुआ तो छात्रों का काफ़ी नुक़सान हो सकता है.
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…