बलियाः आज गंगा बहुद्देशीय सभागार में महत्वाकांक्षी इन्वेस्टर समिट का आयोजन हुआ। इसमें देश के विभिन्न उद्यमियों के अलावा जॉर्डन से आए उद्यमी ने भाग लिया।
इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह उपस्थित थे। इस समिट में कुल 61 उद्यमियों ने हिस्सा लिया। जिन्होंने लगभग दो हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा जार्डन से आए कारोबारी रज्जाक शुकुर अल-ईबादी ने 120 करोड़ की मेडिकल फैक्ट्री लगाने के संकेत दिए।
इन्वेस्टर समिट को सम्बोधित करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। उसके लिए यहां पर्याप्त भूमि और सुरक्षित माहौल है। हमारा प्रयास होगा कि यहां के चीनी मिल को फिर से शुरू किया जाए और गन्ने से एथेनॉल बनाया जाए। इस दिशा में पूरी गम्भीरता से पहल करूँगा।
उन्होंने कहा कि गुजरात के कुछ निवेशक, जो सौर ऊर्जा से जुड़े हैं, उनको भी बलिया में आकर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने की अपील किया हूँ। सुरहाताल में फ्लोटिंग रिसोर्ट व पानी में तैरने वाला रेस्टोरेंट बन जाए तो पर्यटन के लिहाज से और बेहतर हो जाएगा। माल्देपुर में डॉल्फिन प्वाइंट भी बनाया जा रहा है। कटहल नाला के दोनों तरफ पाथ-वे, बेंच, सोलर लाइट्स व अन्य व्यवस्था कर सुंदर बनाया जाएगा। विधायक केतकी सिंह ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग के लिए कच्चा माल यहां आसानी से मिल जाएगा, लिहाजा क्षेत्र में भी अच्छा उद्योग विकसित किया जा सकता है।
वहीं जिलाधिकारी ने इन्वेस्टर समिट में आए सभी उद्योगपतियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों की ओर से किए गए निवेश से निश्चित रूप से जनपद में औद्योगिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास उद्योग धंधों के लिए पर्याप्त जमीन है। सीडीओ प्रवीण वर्मा ने उद्योग के लिहाज से बलिया की सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। उप कृषि निदेशक इंद्राज ने बताया कि कृषि क्षेत्र में बलिया के विकास के लिए किसान उत्पादक संगठन काम कर रहे हैं।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने इन्वेस्टर्स समिट में आए सभी अतिथियों को उपहार के रूप में जनपद में उत्पादित मोटे अनाज के पैकेट दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरा विश्व वर्ष 2023 को ‘मिलेट ईयर’ के रूप में मना रहा है। बलिया में विभिन्न किस्म के मोटे अनाज का पर्याप्त उत्पादन होता भी है। सब्जी के निर्यात के बाद अब मोटे अनाज के निर्यात के जरिए आर्थिक विकास की अपार संभावनाएं हैं।
कला शिक्षक इफ्तेखार कान के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज के कला के विद्यार्थियों ने शानदार कलाकृति के जरिए सबका स्वागत किया। इन्वेस्टर समिट का लोगो व स्वागत से जुड़े कलाकृति बनाई, जिसकी मंत्री और जिलाधिकारी के अलावा हर किसी ने सराहना की। कार्यक्रम में विधायक केतकी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साह, एसपी राजकरण नैय्यर सहित अन्य अधिकारी व उद्यमी गण मौजूद थे।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…