सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में मौजूद म’स्जि’द अल ह’र’म में को’रो’ना वा’यर’स से बचने के लिए प्र’चा’र प्रसार किया गया है। दरअसल इस वक्त करुणा वा’य’रस दुनिया भर में फैल चुका है और लोगों को इससे सा’वधा’न करने के लिए म’स्जि’द अ’ल ह’र’म ने एक बड़ा कदम उठाया है।
बताया जा रहा है कि इसके तहत म’स्जि’द अ’ल ह’र’म में इंटरएक्टिव एजुकेशनल टचस्क्रीन का उपयोग निलंबित कर दिया गया है।
इन एहतियाती उपायों को दोनों प’वि’त्र म’स्जि’दों के मामलों के लिए सामान्य प्रेसीडेंसी के मॉडरेशन और बौद्धिक सुरक्षा विभाग द्वारा पेश किया गया। गौरतलब है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर म”स्जिद अ’ल ह’र’म के इमाम शेख अल सुदेश खुद म’स्जि’द के अंदर की सफाई करते हुए नजर आए थे। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की है। इससे पहले भी इ’मा’मे का’बा को म’स्जि’द अ’ल हर’म की सफाई करते हुए देखा जा चुका है।
इस मामले में विभाग के निदेशक, अली बिन हामिद अल-नफी, ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य जायरीनों के लिए शांतिपूर्ण वातावरण बनाते हुए को’रो’ना वा’य’रस के प्र’सार को रो’कना और सीमित करना था। उन्होंने कहा कि कुछ डिजिटल सामग्री को अभी भी प्रे’सीडें’सी के पोर्टल और फिक्स्ड डिस्प्ले के माध्यम से दूर से देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि सऊदी अरब ने दो प’वि’त्र म’स्जि’दों के अतिरिक्त स्वच्छता से जुड़े नए नि’य’म ला’गू किए हैं। जिसके तहत विदेशी जायरीनों के लिए प्रतिबंधित प्रवेश और देशभर में अन्य अनिवार्य प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। आपको बता दें कि सरकारी एजेंसियों, जैसे दो प’वि’त्र म’स्जि’द और सऊदी पोस्ट के मामलों के लिए सामान्य प्रेसीडेंसी, ने को’रो’नवा’यरस भ’य पर स्व’चा’लित फिं’गर’प्रिंट पहचान प्रणाली के उपयोग को नि’लं’बित कर दिया है।
मध्य पूर्व में सरकारों ने बी’मा’री के प्र’सार से नि’प’टने के लिए एह’तिया’ती क’द’म उठाए हैं। गौरतलब है कि इस वक्त को’रोना’वायर’स दुनिया भर के देशों में द’स्तक दे चुका है और इससे बचने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…