– गूगल डुओ के माध्यम से रोजाना 25 बच्चों सुबह सात से नौ बजे तक दिया जा रहा प्रशिक्षण
बलिया. कोरोना संकट के कारण लॉक डाउन के चलते आनलाइन पठन-पाठन का कार्य पहले से ही शुरू हो गया है, अब खेलकूद के क्षेत्र में भी आनलाइन विधि अपनाई जा रही है. इसी क्रम में स्टेट अप मार्शल आर्ट अकादमी सितोरियो कराटे स्कूल आफ इंडिया के अंतर्राष्ट्रीय कराटे कोच राजीव कुमार ने गूगल डुओ के माध्यम से बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है. कोच राजीव ने बताया कि अब तक आनलाइन प्रशिक्षण में 25 बच्चे जुड़ चुके हैं. रोज सुबह सात बजे से नौ बजे तक दो घंटे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
कोरोना संक्रमण के चलते इस समय लॉकडाउन है तथा लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहा जा रहा है. ऐसे में पकड़ी थाना क्षेत्र के मुजहीं गांव निवासी अंतर्राष्ट्रीय कराटे कोच राजीव कुमार रोजाना ऑनलाइन बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. इसके तहत बच्चे घरों पर ही रहकर आत्मरक्षा के गुर सीख रहे हैं, जिसमें छात्र-छात्रा दोनों शामिल है. प्रशिक्षण कार्यक्रम गूगल डुओ के माध्यम से रोजाना सुबह सात बजे से नौ बजे तक दिया जा रहा है. कोच राजीव कुमार ने बताया कि जब हम आनलाइन पठन-पाठन का कार्य कर सकते हैं तो प्रशिक्षण का काम क्यों नहीं कर सकते. बताया कि लॉकडाउन के चलते घर पर ही लोगों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए यह निर्णय लिया गया है, ताकि लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना पड़े तथा उन्हें व्यायाम के साथ आत्मरक्षा के गुर भी सीखने को मिल सके.
इनसेट….
जल्द ही लांच करेंगे वल्ड वाइड वेबसाइट….
कोच राजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल गूगल डुओ के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, बहुत जल्द वेबसाइट लांच किया जाएगा तथा यह वेबसाइट वल्ड वाइड होगा. इसमें न सिर्फ जनपद के बल्कि भारत के साथ-साथ अन्य देशों के भी खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. बताया कि वेवसाइट में प्रशिक्षण का कार्यक्रम तीन शिफ्टों में चलाया जाएगा. वेबसाइट में अलग-अलग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इनसेट…..
ये बच्चे ले रहे प्रशिक्षण
प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों में दीपक, शशिकला, मनीषा, अर्नव, आकृति,ज्योर्तिदित्या, अभय गुप्त, प्रांजल, आदित्य प्रताप, शक्ति, शुभम आदि के साथ लगभग 25 बच्चे फिलहाल प्रशिक्षण ले रहे हैं. कोच राजीव कुमार ने बताया कि यह संख्या आगे और भी बढ़ेगी.
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…