बलिया। गंगा नदी का बढ़ता जल स्तर नदी किनारे रहने वालों की चिंता बढ़ा रहा है। ऐसे में सांसद वीरेंद सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने बाढ़ प्रभावितों की समस्या से अवगत कराया। और बाढ़ के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री से मदद मांगी है। सांसद वीरेंद्र सिंह ने बलिया और गाजीपुर में नदी किनारे बसे लोगों के लिए व्यवस्था करने की अपील की है। सांसद वीरेंद्र सिंह ने पत्र में लिखा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों के रहने की व्यवस्था, बाढ़ राहत कैंप की स्थापना की जाए। प्रभावित लोगों को खाने की व्यवस्था, बाढ़ ग्रस्त इलाकों में स्वास्थ्य संबंधी चौकियां स्थापित की जाए।
साथ ही पशुओं के लिए भुसा चारे की व्यवस्था हो इसके अलावा बाढ़ प्रभावित इलाकों में बिजली उपकरणों की व्यवस्थ की जाए, जिसमें जनरेटर अन्य प्रकाश के उपकरण शामिल हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों छोटे छोटे सेक्टरों में बाँट कर हर सेक्टर में एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाए जो उस इलाके में 24 घंटे की हेल्प लाइन की व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि कोई भी समस्या आने पर तत्काल उस समस्या का समाधान किया जा सके।
साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि उपरोक्त कार्यों का त्वरित क्रियान्वन किया जाए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के टीमों को दोनों जनपदों में ज्यादा संख्या में तैनात किया जाए ताकि कोई भी दुर्घटना होने से पहले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके और किसी भी अनहोनी और क्षति को रोका जा सके।
बलिया की आरा नई रेल लाइन को लेकर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महत्वपूर्ण…
उत्तरप्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इन परिणामों में बलिया के…
बलिया के सवरूपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया, यहां रोडवेज बस और जीप…
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…