बलिया में अव्यवस्थाओं का आलम कुछ इस तरह है कि शहर के बाशिंदे पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं। शहर के आवास विकास कॉलोनी और बेदुआ में नगर पालिका की पेयजल आपूर्ति बुरी तरह ठप्प पड़ी है और करीब 50 हजार लोग इस बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। हालात यह हो गए हैं कि अधिकारियों एसी कमरों में बैठ कर मिनरल वॉटर पीते हुए आराम फरमाने में इतने मश़गूल हैं कि उन्हें पानी के लिए तड़पती जनता की प्यास नज़र नहीं आती।
यह एक दो नहीं बल्कि हर वार्ड में की यही परेशानी हैं। नगर पालिका ने दोनों इलाकों में जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछा दी लेकिन तकनीकी दिक्कतों को सुधारने में पीछे हट गई। बेदुआ मोहल्ले में पानी टंकी का निर्माण पूरा हो गया है। विवाद के चलते यह चालू नहीं हो सका है। काम ठप है। मोहल्ले में भृगु आश्रम व शनिचरी मंदिर स्थत ट्यूबवेल से पानी देने की कोशिश की गई है लेकिन यह कामयाब नहीं हो पाया है। इसलिए लोगों के घरों में पानी सप्लाई नहीं हो रहा। अभी भी लोग सूखे नलों से पानी टपकने के इंतजार में हैं।
अधिकारियों को तो इनकी प्यास की चिंता नहीं, लिहाज़ा रहवासी शुद्ध पेयजल के लिए निजी आरओ प्लांट जाते हैं। यहां से वह 10 से 12 प्रति गैलन के हिसाब से पानी खरीद रहे हैं। लोगों का कहना है कि पानी सप्लाई की व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कभी पानी आता है तो कुछ ही देर में चला भी जाता है। कभी-कभी तो गंदा पानी आने लगता है। इसकी कई बार शिकायत भी की गई लेकिन आश्वासन के बाद भी कोई सार्थक हल नहीं निकल सका। पीने के लिए बोतल से आरओ पानी सप्लाई करने वालों से मंगाया जाता है।
पूरी समस्या को लेकर नगर पालिक परिषद ईओ दिनेश कुमार विश्वकर्मा का कहना है कि हर घर तक सप्लाई पानी पहुंचाने का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। आवास विकास कालोनी व बेदुआ मोहल्ले में टंकी चालू करने की पहल की जा रही है। जल्द इन दोनों जगहों में पानी की दिक्कत दूर होगी।
फेफना (बलिया)। क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के नेतृत्व में शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने रेलवे बोर्ड…
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…