बलिया की राजनीति में भूचाल आ गया है। खबर है कि एक युवा नेता डॉ. विपुलेंद्र प्रताप सिंह बलिया की राजनीति में कदम रखने वाले हैं और पॉलिटिक्स में उनकी एंट्री की खबर ने राजनैतिक पार्टियों का ब्लडप्रेशर बढ़ा दिया है। हम बात कर रहे हैं बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे डॉ. विपुलेंद्र प्रताप सिंह की। जो एक युवा हैं। और बीजेपी में युवाओं को ज्यादा महत्व दिया जाता है। ऐसे में हलचल तेज है कि MLC चुनाव में विपुलेंद्र बीजेपी के उम्मीदवार भी हो सकते हैं। छात्र संघ से सफर शुरू करने वाले डॉ. विपुलेंद्र प्रताप सिंह राजनीति में कदम रख रहे हैं। हालांकि इस वक़्त डॉ. विपुलेंद्र मध्यप्रदेश में भाजपा युवा मोर्चा के प्रभारी हैं।
उत्तर प्रदेश की छात्र राजनीती में सियासत के मझे हुए खिलाड़ी डॉ. विपुलेंद्र प्रताप सिंह को लेकर अब बलिया राजनैतिक पार्टियों में भी घबराहट का माहौल बना हुआ है।सियासी गलियारों में हलचलें तब शुरू हुई जब डॉ. विपुलेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने पंचायत चुनाव में विजयी प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉक प्रमुखों को बधाई दी। इसके अलावा जनपद मुख्यालय पर लगे होर्डिंग पर भाजपा समर्थित ब्लाक प्रमुखों के साथ उनका फोटो भी है। इतना सब कुछ देखकर एक बात तो साफ है कि विपुलेंद्र जल्द ही सियासत में एंट्री मार विरोधी पार्टियों के छक्के छुड़ाने को तैयार हैं।
यूं तो युवा नेता डॉ. विपुलेंद्र प्रताप मीडिया के सामने कम ही आते हैं लेकिन उन पर मीडिया की नज़रें हमेशा बनी रहती हैं। यही वजह है कि उनके इस पोस्ट के बाद से युवा नेता की राजनैतिक एंट्री पर कयास लगने शुरु हो गए हैं। मौजूदा हालातों की बात करें तो वर्तमान में समाजवादी पार्टी से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के प्रपौत्र रविशंकर सिंह पप्पू विधान परिषद सदस्य है। माना जा रहा है कि भाजपा और सपा के बीच इस सीट पर जमकर टक्कर हो सकती है। चर्चा तो इस बात की भी है कि अम्बिका चौधरी भी मैदान में उतरने जा रहे हैं। हालांकि इस मामले पर कोई भी नेता या कार्यकर्त्ता बोलने को तैयार नहीं है।
वैसे तो अभी विधान परिषद चुनाव की तारीखों का ऐलान तो नहीं हुआ लेकिन संभावना है कि साल के अंतिम माह में चुनाव हो सकता है। लेकिन जिले में माहोल अभी से बनने लगे हैं। सूत्रों के हवाले से बलिया ख़बर को पुख्ता जानकारी भी मिली है कि भाजपा डॉ. विपुलेंद्र को उम्मीदवार बनाने जा रही है। डॉ. विपुलेंद्र उम्मीदवार बनते हैं या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन एक बात तो तय है कि डॉ. विपुलेंद्र के रुप में बलिया को राजनीति में एक ऐसा चेहरा मिलने जा रहा है, जिसे सियासत के हर रंग की पहचान बखूबी है।
स्कॉलर से सियासत तक का अब तक का सफर- बीएचयू से डॉ. विपुलेंद्र प्रताप सिंह ने छात्र राजनीति में कदम रखा था। राजनीति के साथ ही विपुलेंद्र सिंह पढ़ाई में भी काफी आगे रहे हैं। उन्होंने बीएचयू से ही पीएचडी की है। वहीं राजनीति की बात करें तो बीएचयू और उत्तर प्रदेश में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी दी। डॉ. विपुलेंद्र प्रताप सिंह को युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया। साथ उन्हें मध्य प्रदेश का प्रभारी भी बनाया गया।
कांग्रेस की सरकार के समय उन्होंने एक मजबूत विपक्ष की भूमिका में कई मुद्दे उठाए। उनके नेतृत्व में युवा मोर्चा ने सड़क पर उतर कर आंदोलन किए। और अब बलिया में डॉ. विपुलेंद्र प्रताप सिंह बीजेपी को मजबूत करने जा रहे हैं।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…