बलिया (Ballia) में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन (Rajesh Singh Dayal Foundation) के तरफ लगे फ्री मेडिकल कैंप (Medical Camp) मे लगातार दूसरे दिन भी मरीजो की काफी भीड़ रही। इस दो दिवसीय कैंप में अब तक 10 हजार से ज्यादा मरीज चिकित्सीय परामर्श के साथ दवा ले चुके थे। स्वास्थ शिविर मे बांसडीह, राजपुर, शिवरामपुर देवडीह, बकवा, मैरीटार, आदर, दादर मिश्रावालिया सहित क्षेत्र के आस पास के कई गाँवों के लोगो ने स्वास्थ शिविर मे जाँच कराकर निशुल्क दवा प्राप्त किया। सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि पूर्व मे जँहा शिविर लग चुके थे वँहा के मरीज भी दवा लेने के लिए लाइनों में लगे रहे। स्वास्थ शिविर मे इलाज कराने पहुंचे लोगों को मुफ्त में दवा (Free Medicine) दी गई। साथ ही, उनकी तमाम जांच आदि भी फ्री में की गईं।
मरीजो का उपचार मे लगी रही विशेषज्ञों की टीम
शिविर मे नेत्र चिकित्सक, समान्य चिकित्सक, हृदय रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, बच्चा रोग विशेषज्ञ,सांस रोग विशेषज्ञ के सहित कुल 49 लोगो की टीम मरीजो के बेहतर स्वास्थ सेवाओं के लिए तत्पर रही।
क्या बोली बांसडीह की जनता (Public Speak)
यहाँ स्वास्थ्य शिविर में मिले इलाज व जांच और दवाओं आदि से इलाके के लोग काफी खुश दिखे। ऐसे आयोजन क्षेत्र मे कही देखने को नही मिला है जंहा निशुल्क उचित इलाज, जांच,दवा मिल रही है। लोगों का कहना था कि राजेश दयाल “नर सेवा नारायण सेवा” का कार्य चरितार्थ कर रहे है, इस तरह का और इतना सुविधाजनक मेडिकल कैंप हम लोगों ने पहले कभी नहीं देखा था। यह हमारे क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि इस मेडिकल कैंप में लखनऊ के जाने-माने चंदन अस्पताल (Chandan Hospital Lucknow) के विशेषज्ञ डॉक्टर आकर लोगों का मुफ्त इलाज कर रहे हैं। मरीजो ने कहा कि हम इस कैंप का आयोजन करने के लिए राजेश सिंह दयाल (Rajesh Singh Dayal) को धन्यवाद देते हैं। राजेश सिंह दयाल ने लोगों द्वारा दिए गए सम्मान और प्रेम को दिल से सराहा। साथ ही, समाज की बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया।
क्या बोले राजेश सिंह दयाल (Rajesh Singh Dayal)
राजेश सिंह दयाल (Rajesh Singh Dayal) ने कहा कि भले देर से ही लेकिन सही समय पर सलेमपुर लोकसभा (Salempur Lok Sabha) के विभिन्न जगहों पर राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन (Rajesh Dayal Foundation) द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पहले लखनऊ तथा आसपास के क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हमारा फाउंडेशन करता था। उन्होंने कहा कि सलेमपुर लोकसभा (Salempur Lok Sabha) क्षेत्र के गरीब, किसानों,असहाय,मजलूमों के स्वास्थ्य की तरफ जब हमारा ध्यान गया तो हमने यह निर्णय लिया कि अपनी जन्मभूमि की सेवा करूंगा। इसी परिपेक्ष में सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की स्वास्थ्य शिविर लगातार जारी रहेगा।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…